Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 01 May 2024(National + International)
Daily Current Affairs 01 May 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 01 May 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 01 May 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 01 May 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 01 May 2024 |
Date:- | 01 May 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 01 May 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 01 May 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया गया है ?
a. 27 अप्रैल
b. 29 अप्रैल
c. 28 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में इशाक डार किस देश के नए उप प्रधानमंत्री बने हैं ?
a. ईरान
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत का ई कॉमर्स बाजार कबतक दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा ?
a. 2035
b. 2030
c. 2047
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में भारत ने तीरंदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?
a. रजत
c. स्वर्ण
Q.5. हाल ही में ब्रू प्रवासी पहली बार किस राज्य में मतदान करेंगे ?
a. असम
b. त्रिपुरा
c. मिजोरम
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किसने मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीता है ?
a. रिजुल मैनी
b. मैडिसन मार्श
c. एलेजान्द्रा मारिसा रोड्रिग्ज
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसे NTPC का CVO नियुक्त किया गया है ?
a. रश्मिता झा
b. जीना जस्टन
c. वन्दिता कॉल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किसे भूमि संसाधन विभाग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. नलिन नेगी
b. सौरभ गर्ग
c. सर्वदानंद बरनवाल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में कौनसा देश वाहान आयात प्रतिबंध को हटाएगा ?
a. म्यांमार
b. श्रीलंका
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किसे ‘पंडित लच्छू महराज पुरस्कार’ मिला है ?
a. हेमा मालिनी
b. अरुण गोविल
c. किरण खैर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस IIT द्वारा ‘इनोवेटिव 3D प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट’ का अनावरण किया गया है ?
a. IIT दिल्ली
b. IIT कानपुर
c. IIT गुवाहाटी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किस देश ने दुनियां का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है ?
a. फ्रांस
b. UAE
c. सऊदी अरब
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में इंडिया टुडे की किस AL एंकर ने वैश्विक मीडिया पुरस्कार जीता है ?
a. लीसा
b. माया
c. सना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक द विनर्स माइंडसेट का विमोचन हुआ है ?
a. गैरी कर्स्टन
b. रिकी पोंटिंग
c. शेन वाटसन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में किसने IPL में अपनी 150वीं जीत के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है ?
a. रोहित शर्मा
b. एम एस धोनी
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 01 May 2024 In English
Current Affairs MCQ 01 May 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 01 May 2024 In Hindi
- अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस, हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है
- अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस, हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है
- सर्वदानंद बरनवाल (ISS) को भूमि संसाधन विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है
- अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता
- रश्मिता झा (IRS) को NTPC लिमिटेड का मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) नियुक्त किया गया है
- चीन ने शेनझोउ 18 मिशन पर 3 अंतरिक्ष यात्रियों को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया है
- इंडिया टुडे ग्रुप की AI न्यूज एंकर सना ने AI-नेतृत्व वाले न्यूजरूम परिवर्तन के लिए 2024 ग्लोबल मीडिया अवार्ड जीता
- कर्नाटक के भाजपा सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद का 76 वर्ष की आयु में बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया
- माहेश्वरी चौहान ने महिला स्कीट स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत का 21वां निशानेबाजी कोटा हासिल किया
- एम.एस. धोनी ने IPL में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, वह टूर्नामेंट में 150 जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए
- मनोज कुमार (IRS) को जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (JNPA) का नया मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) नियुक्त किया गया है
- तीरंदाजी विश्व कप स्वर्ण जीतने वाली तीन सदस्यीय भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के सदस्य धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हैं
- जीना जस्टस को 2024 के कैम्ब्रिज समर्पित शिक्षक पुरस्कारों में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) के लिए क्षेत्रीय विजेता नामित किया गया है
- राष्ट्रीय पुरुष स्क्वैश चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने बैच ओपन चैलेंजर स्क्वैश जीतकर अपना आठवां PSA (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) खिताब हासिल किया
- भारतीय एथलीट लक्षिता विनोद संडीला और श्रेया राजेश ने दुबई में 21वीं एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए
- राष्ट्रीय पुरुष स्क्वैश चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने बैच ओपन चैलेंजर स्क्वैश जीतकर अपना आठवां PSA (प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन) खिताब हासिल किया
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARC) के लिए एक मास्टर निर्देश जारी करते हुए कहा कि दिशानिर्देश 24 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होंगे
- केन्याई एथलीट पीटर म्वानिकी और लिलियन कासैट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज वर्ल्ड 10K बेंगलुरु के 16वें संस्करण में क्रमशः अंतरराष्ट्रीय एलीट पुरुष और महिला वर्ग के खिताब के विजेता बनकर उभरे
Current Affairs One Liner 01 May 2024 In English
- International Dance Day, celebrated every year on 29 April
- International Jazz Day, celebrated every year on 30 April
- Sarvadanand Baranwal (ISS) has been appointed Director in the Department of Land Resources
- Alejandra Marisa Rodriguez of Buenos Aires Province, Argentina won the title of Miss Universe.
- Rashmita Jha (IRS) has been appointed Chief Vigilance Officer (CVO) of NTPC Limited.
- China launches 3 astronauts on Shenzhou 18 mission to Tiangong space station
- India Today Group’s AI news anchor Sana wins 2024 Global Media Award for AI-led newsroom transformation
- Karnataka BJP MP V. Srinivas Prasad died at the age of 76 in a private hospital in Bengaluru
- Maheshwari Chauhan secures India’s 21st shooting quota for Paris 2024 Olympics in women’s skeet event
- M / s. Dhoni achieved a significant feat in the IPL, becoming the first player to register 150 wins in the tournament
- Manoj Kumar (IRS) has been appointed as the new Chief Vigilance Officer (CVO) of Jawaharlal Nehru Port Authority (JNPA).
- The members of the three-member Indian men’s recurve team that won the Archery World Cup gold are Dheeraj Bommadevara, Tarundeep Rai and Praveen Jadhav.
- Gina Justus has been named regional winner for the Middle East and North Africa (MENA) in the 2024 Cambridge Dedicated Teacher Awards
- National men’s squash champion Velavan Senthilkumar clinches his eighth PSA (Professional Squash Association) title by winning the Batch Open Challenger Squash
- Indian athletes Lakshitha Vinod Sandila and Shreya Rajesh won silver and bronze medals respectively at the 21st Asian Under-20 Athletics Championships in Dubai.
- National men’s squash champion Velavan Senthilkumar clinches his eighth PSA (Professional Squash Association) title by winning the Batch Open Challenger Squash
- The Reserve Bank of India (RBI) issued a master direction for asset reconstruction companies (ARCs), saying the guidelines will be effective from April 24, 2024.
- Kenyan athletes Peter Mwaniki and Lillian Cassatt emerged winners of the international elite men’s and women’s titles respectively at the 16th edition of the Tata Consultancy Services World 10K Bengaluru
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |