Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 03 April 2021
||National Current Affairs 03 April 2021||International Current Affairs 03 April 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 03 April 2021||
National+ International Current Affairs 03 April 2021 In Hindi
Question 1:- हाल ही में किसने 01 अप्रैल 2021 को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation-ONGC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है ??
A.सुभाष कुमार
B.अजय कुमार
C.दीपक कुमार
D.सचिन शर्मा
Question 2:-हाल ही में कौन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation-ESIC) के महानिदेशक का पदभार संभालेंगे ??
A.रविंदर राणा
B.कुलदीप राणा
C.मुखमीत एस. भाटिया
D.रमन कुमार
Question 3:-अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day-ICBD) कब मनाया जाता है ??
A.1 अप्रैल
B. 2 अप्रैल
C. 3 अप्रैल
D. 31 मार्च
Question 4.अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस (International Children’s Book Day-ICBD) 2021 का विषय क्या है ??
A.“द म्यूजिक ऑफ़ वर्ड्स.”
B.“द म्यूजिक ऑफ़ बुक्स .”
C.“द म्यूजिक ऑफ़ स्टडी .”
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) कब मनाया जाता है ??
A.1 अप्रैल
B.2 अप्रैल
C.3 अप्रैल
D.31 मार्च
Question 6:-हाल ही में किसने बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीता है ??
A.लुईस हैमिल्टन
B.लुईस डेकन
C.लुईस डेरेक
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-हाल ही में किस अभिनेता को 51 वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया गया है??
A.संजय दत्त
B.अमिताभ बच्चन
C.रजनीकांत
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021 में 156 देशों में से भारत कौन से स्थान पर रहा है ??
A.140वें
B.141 वें
C.139वें
D.121वें
Question.9 हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने भारत से किन चीजों के आयात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया है?
A.चीनी, कपास और सूत
B.नामक, दाल और चावल
C.तेल, रत्न और आभूषण
D.लोहा, इस्पात और फल
Question.10 हाल ही में चीन और किस देश के बीच 25 साल के “रणनीतिक सहयोग संधि” पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
A.पाकिस्तान
B.श्रीलंका
C.नेपाल
D.ईरान
Q11. नेपाल के तराई प्रांत में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से, भारत ने एक समझौते के तहत कितने करोड़ नेपाली रुपये की सहायता प्रदान की है?
A. 800 करोड़ नेपाली रुपये
B.700 करोड़ नेपाली रुपये
C.200 करोड़ नेपाली रुपये
D,900 करोड़ नेपाली रुपये
Q12. इंग्लिश फुटबॉल लीग मैच में अधिकारिक रूप से नियुक्त होने वाली प्रथम महिला रेफरी कौन बनी हैं?
A.रेबेका वेल्च
B.रोजी नेरा
C.विटोनी सेना
D.इनमें से कोई नहीं
Q13. हाल ही में किस देश की राजधानी रेक्जाविक के पास माउंट फैगराडैल्सफाल में 900 साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ?
A. फिजी
B. रोमानिया
C.आइसलैंड
D. मंगोलिया
Q14. कोविड के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए “स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड 2021” से किसे सम्मानित किया गया है?
A. उज्जैन
B. देहरादून
C. कोच्चि
D. सूरत
Q15. महेंद्रगिरी को हाल ही में किस राज्य के दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित किया गया है?
A.ओडिशा
B.आन्ध्र प्रदेश
C. तेलंगाना
D. छत्तीसगढ़
Q16. नॉवेल कोरोनवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले और एकमात्र पशु टीके का क्या नाम है?
A. Animal-Cov
B. Anico-19
C. Anicovax
D.Carnivac-Cov
Q17. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने महिलाओं को राज्य केभीतर सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू की है?
A. बिहार
B.पंजाब
C.राजस्थान
D.महाराष्ट्र
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 03 April 2021
||hp current affairs 03 April 2021||hp 03 April 2021 current affairs||
Question1:एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2021 में अपनी अब तक की सबसे अधिक कितनी बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया है??
A.311 बिलियन यूनिट
B.314 बिलियन यूनिट
C.312 बिलियन यूनिट
D.313 बिलियन यूनिट
Question 2:-हाल ही में शिमला राज्य में 7 अप्रैल को 4 नगर निगमों और 6 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग कितनी ईवीएम का प्रयोग करेगा??
A.294 ईवीएम
B.292 ईवीएम
C.295 ईवीएम
D.296 ईवीएम
Question 3:-एचपी शिवा प्रोजेक्ट के मुख्य चरण में वर्ष 2021-22 में बागवानी पर कितने मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे।
A.70 मिलियन डॉलर
B.80 मिलियन डॉलर
C.90 मिलियन डॉलर
D.50 मिलियन डॉलर
Question 4:-कुल 130 मिलियन डॉलर के एचपी शिवा प्रोजेक्ट में एशियन डेवलेपमेंट बैंक कितने मिलियन डॉलर का सहयोग करेगा ??
A.100 मिलियन डॉलर
B.150 मिलियन डॉलर
C.180 मिलियन डॉलर
D.160 मिलियन डॉलर
Question 5:-हाल ही में अंतर-राज्यीय मार्ग पर बस चलाने वाली पहली HRTC महिला ड्राइवर कौन बन गई हैं???
A.शिखा ठाकुर
B.सीमा ठाकुर
C.उषा ठाकुर
D.नेहा ठाकुर
👉Himachal Pradesh Budget 2021 Important Question Answer