Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 03 May 2024(National + International)
Daily Current Affairs 03 May 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 03 May 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 03 May 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 03 May 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 03 May 2024 |
Date:- | 03 May 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 01 May 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 01 May 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
a. 29 अप्रैल
b. 01 मई
c. 30 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश ने लम्बे समय से चले आ रहे मुद्रा संकट के बीच नई मुद्रा लांच की है ?
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. जिम्बाब्वे
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किसे सरकार द्वारा प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा मिला है ?
a. BEML
b. IREDA
c. BSNL
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में 01 मई को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
a. गुजरात
b. महाराष्ट्र
c.उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में IQAir के विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a. नई दिल्ली
b. काठमांडू
c. चियांग माई
d. इनमें से कोई नहीं
a. राजस्थान
b. आंध्र प्रदेश
c. ओडिशा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है ?
a. मौसमी चक्रवर्ती
b. आलोक शुक्ला
c. आलोक शुक्ला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किसने SAT के पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है?
a. नलिन नेगी
b. सौरभ गर्ग
c. पी एस दिनेश कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस देश में रुआंग ज्वालामुखी फटा है ?
a. जापान
b. इंडोनेशिया
c. मलेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस एडटेक कंपनी ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हांसिल किया है ?
a. इमेरीटस
b. स्केलर एकेडमी
c. यूफियस लर्निंग
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस देश ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात से प्रतिबंध हटा दिया है ?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं
a. चीन
b. भारत
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किसे 37.77 में योगदान के लिए उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है ?
a. श्रीपति
b. किरण मिश्रा
c. बीना मोदी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किसे भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया है?
a. दिनेश कुमार त्रिपाठी
b. आर हरि कुमार
c. कृष्णा स्वामीनाथन
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 03 May 2024 In English
Current Affairs MCQ 03 May 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 03 May 2024 In Hindi
- अंतर्राष्ट्रय मजदूर दिवस 1 मई को मनाया जाता है। ।
- आयुष्मान भारत दिवस प्रतिवर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाता है।
- RB। ने वित्त वर्ष 2024-25 में G-सेक के लिए FPI सीमा 6% पर स्थिर कर दी
- रोहित शर्मा ।CC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के कप्तान होंगे
- टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहन वित्त के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ साइझेदारी की है
- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (॥REDA) ने ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल कर लिया है।
- प्रवीण रंजन (IDAS) को वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
- भारतीय नौसेना ने यूनाइटेड किंगडम के लिटोरल रिस्पांस ग्रूप के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया
- राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन युग चेलानी ने अपना तीसरा पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया
- भारत की 66 पहल और एक यूरोपीय दूरसंचार उद्योग निकाय के बीच गठित गठबंधन को भारत 6G एलायंस(गठबंधन) कहा जाता है।
- स्कॉटिश नेशनल पार्टी (GNP) के नेता और स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ ने अप्रैल 2024 में अपने इस्तीफे की घोषणा की
- चीन ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग समझौते के तहत | पाकिस्तान के लिए आठ हैंगोर श्रेणी की पनडब्बियों में से | पहली पनहुब्बियां लॉन्च की हैं
- नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने भविष्यवाणी की है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 7% से अधिक की वृद्ध्धि हासिल करेगी ।
- आठ व्र्षीय प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी ए.एस. शर्वाणिका संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप में दो प्रासूपों में चैंपियन बनकर उभरे
- गोला-बारूद की सुविधायुक्त टारपीडो सह मिसाइल बार्ज, LSAM 20 (यार्ड 130) की प्राथमिक उपयोगिता भारतीय नौसेना के लिए वस्तुओं/ गोला -बासरूद का परिवहन, जहाज पर आरोहण और अवतरण है।
- महत्वपूर्ण खनिज शिरखर सम्मेलन: लाभकारीकरण और प्रसंस्करण क्षमताओं को बढ़ाना’ नई दिल्ली में शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण खनिजों के लाभकारीकरण और प्रसंस्करण में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है।
Current Affairs One Liner 03 May 2024 In English
- International Labor Day is celebrated on 1 May. ,
- Ayushman Bharat Day is celebrated every year on 30 April.
- RB. FPI limit for G-sec frozen at 6% in FY 2024-25
- Rohit Sharma will be the captain of the Indian team for CC Men’s T20 World Cup 2024
- Tata Motors partners with South Indian Bank for commercial vehicle finance
- Indian Renewable Energy Development Agency Limited (REDA) has achieved ‘Navratna’ status.
- Praveen Ranjan (IDAS) has been appointed Director in the Department of Expenditure under the Ministry of Finance.
- Pakistan Cricket Board (PCB) has appointed Jason Gillespie as the head coach of Test cricket.
- Indian Navy participates in maritime partnership exercise with Littoral Response Group of United Kingdom
- National swimming champion Yug Chellani made a remarkable performance at the international level by winning his third medal
- The alliance formed between India’s 66 initiatives and a European telecom industry body is called the India 6G Alliance.
- Scottish National Party (GNP) leader and Scotland’s first Muslim First Minister Hamza Yousaf announced his resignation in April 2024
- China under bilateral military cooperation agreement. Of the eight Hangor class submarines for Pakistan. The first Panhubiyas have been launched
- The National Council of Applied Economic Research (NCAER) has predicted that India’s economy will grow by more than 7% in 2024-25.
- Eight year old talented chess player A.S. Sharvanika emerged champion in two drafts at the Asian Youth Chess Championship held in Al Ain, UAE
- The primary utility of LSAM 20 (Yard 130), a torpedo-cum-missile barge with ammunition storage facilities, is transportation, embarkation and disembarkation of cargo/ammunition for the Indian Navy.
- ‘Critical Minerals Summit: Enhancing Beneficiation and Processing Capabilities’ started in New Delhi, which aims to promote cooperation and innovation in beneficiation and processing of critical minerals.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |