Daily Current Affairs 04 July 2020
||National Current Affairs 04 July 2020||International Current Affairs 04 July 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 04 July 2020||
Daily Current Affairs 04 July 2020 |
National & International Current Affairs 04 July 2020
||National Current Affairs 04 July 2020||International Current Affairs 04 July 2020||
Question 1:-हाल ही में फ्रांस के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका नाम क्या है ??
Answer :-एडौर्ड फिलिप (Edouard Philippe)
Question 2 :-हाल ही में किसने एक घर-से-कक्षा टीचिंग सेटअप ‘Mobile Masterjee’ विकसित किया है??
Answer :-IIT कानपुर ने
Question 3 :-हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस क्षेत्र को “अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया गया है??
Answer :-समूचे नागालैंड
Question 4 :-हाल ही में भारत और किस देश द्वारा 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी (Joint Venture Company) के गठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं ??
Answer :-बांग्लादेश
Question 5 :-हाल ही में भारत सरकार ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC)/हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) के लिए कितने करोड़ रुपये की एक विशेष नकदी प्रवाह योजना को मंजूरी दे दी है??
Answer :-30,000 करोड़
Question 6 :-हाल ही में विश्व बैंक ने भारत के MSMEs के लिए कितने मिलियन डॉलर के MSME आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यक्रम (Emergency Response Program) को मंजूरी दी है??
Answer :-750 मिलियन डॉलर
Question 7 :-हाल ही में उपा रोक्मलोवा (Upa Rokamlova) का निधन हुआ बे कौन थे ??
Answer :-.मिजोरम के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
Question 8 :-हाल ही में ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Answer :-सिद्धार्थ मुखर्जी और प्रोफेसर राज चेट्टी को
Question 9 :-World Sports Journalists Day कब मनाया जाता है ??
Answer :- 2 जुलाई
Question 10 :-हाल ही में “Future of Higher Education – Nine Mega Trends“ नामक एक पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किसने किया है ??
Answer :-उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा
Himachal Pradesh Current Affairs 04 July 2020
||hp current affairs 04 july 2020||hp 04 july 2020 current affairs||
Question 1:-हाल ही में केंद्रीय विवि के केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस विभाग ने सैनिटाइजर तैयार किया है इसको बनाने में इन्होने कितना समय लगाया है ??
Answer :- 30 मिनट
Question 2 :-हाल ही में टांडा मेडिकल कॉलेज को देश के मेडिकल कॉलेजों में कौन से स्थान पर शुमार किया गया है ??
Answer :-32वें