Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 04 May 2021
||National Current Affairs 04 May 2021||International Current Affairs 04 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 04 May 2021||
Q1. फार्मूला-1 “पुर्तगाली प्रिक्स 2021” का खिताब किसने जीता
A. लुईस हैमिल्टन
B. मैक्स वेपेिन
C. वाल्टेरी बोटास
D. सेबेस्टियन वेट्टल
Q 2. निम्न में से किस भारतीय को हाल ही में जापान दवारा “ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया गया?
A. सुबोध उपाध्याय
B. दीपक रावत
C. श्यामला गणेश
D. अजीत डाबर
Q 3. निम्न में से किसे हाल ही में आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. जतिन राकेश
B. टी रबी शंकर
C. आदि श्रीवास्तव
D. इनमें से कोई नहीं
Q 4. विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष “विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस” (World Press Freedom Day) कब मनाया जाता है?
A. 04 मई
B. 05 मई
c. 02 मई
D. 03 मई
Q 5. हाल ही में किस देश ने भारत को लंबी दूरी का गश्ती विमान ‘P8I’ की बिक्री की मंजूरी दे दी है?
A. फ्रांस
B. अमेरिका
C. जर्मनी
D. रूस
Q 6. निम्न में से किस टीम ने 11 साल बाद फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी-ए ट्रॉफी जीता है?
A. इंटर मिलान
B. अटलांटा
C. बिलबाओ
D. बर्सिलोना
Q7. 1982 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतेन वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे किस भारतीय घुड़सवार का हाल ही में निधन हो गया?
A. ओलंपिया दुकाकिस
B. दिलीप कुमार बोस
C. किशन रूंगटा
D. गुलाम मोहम्मद खान
Q 8. विदेश मंत्री एस. जयशंकर G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 4 मई 2021 से किस देश के 4 दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर हैं?
A. अमेरिका
B. यूके
C. जापान
D. चीन
Q 9. फुटबॉल टूर्नामेंट का 35वां “उच इरेनिवीसी लीग” खिताब किसने जीता है?
A. लीवरपूल
B. इम्मेन
C. अजाक्स एम्सटर्डम
D. मैनचेस्टर सिटी
Q 10. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने पत्रकारों को ‘फ्रंटलाइन कोविड योद्धा’ घोषित किया है?
A. बिहार
B. ओडिशा
C. केरल
D. राजस्थान
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
HPTET TEST SERIES :-
👉HPTET ARTS TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET NON MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET JBT TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
Himachal Pradesh Current Affairs 04 May 2021
||hp current affairs 04 May 2021||hp 04 May 2021 current affairs||
Question 1:-हाल ही में शिमला राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल, 2021 में कितने करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया है??
Answer :-642 करोड़
Question 2 :- जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिला की सिराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी के लिए कितने करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी??
Answer :-14.36 करोड़
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge