Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 04 November 2020
||National Current Affairs 04 November 2020||International Current Affairs 04 November 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 04 November 2020||
Q.1. हाल ही में किस देश ने रग्बी विश्वकप जीता है ?
a. फ्रांस
b. जापान
c. दक्षिण अफ्रीका
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में SCO संयुक्त अभ्यास का उद्घाटन किसने किया है ?
a. रामनाथ कोबिंद
b. अमित शाह
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में 7वीं भारत अमेरिका आर्थिक और वित्तीय साझेदारी की बैठक कहाँ संपन्न हुयी है ?
a. मुम्बई
b. वासिंगटन डीसी
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में ‘द टू मीनिंग ऑफ़ योगा’ पुस्तक का अनावरण किया गया है इसके लेखक कौन हैं ?
a.बाबा रामदेव
b. आचार्य बालकृष्ण
c. श्री श्री रविशंकर
d. आत्मान इन रवि
Q.5. हाल ही में चम्पक जैन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. फिल्म प्रोड्यूसर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में भारत के किस शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है?
a. मुंबई
b. दिल्ली
c. जयपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ब्लाकचेन आधारित कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज किसने लांच किया है ?
a.singapur
b. चीन
c. अमेरिका
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में 16वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षताकिसने की?
a.रामनाथ कोबिंद
b. नरेंद्र मोदी
c. एम वेंकैया नायडू
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य चिकित्सा के क्षेत्र में समझौता किया है?
a.रूस
b. चीन
c. उज्बेकिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में नई दिल्ली में रोबोट सर्जरी का शुभारम्भ किसने किया
a.रामनाथ कोबिंद
b. डॉ हर्षवर्धन सिंह
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस बैंक की MD&CEO टी लता ने इस्तीफा दिया है?
a.यस बैंक
b. IDBI बैंक
c.धन लक्ष्मी बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12 हाल ही में पवन कपूर को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a. जर्मनी
b. UAE
c. फ्रांस
d. इनमें से कोई नहीं
👉👉HPSSSB HAMIRPUR TGT ARTS TEST SERIES 2020=>> BUY NOW
Himachal Pradesh Current Affairs 04 November 2020
||hp current affairs 04 November 2020||hp 04 November 2020 current affairs||
Q.1 राज्य वन विकास निगम लिमिटेड किन दो स्थानों पर आधुनिक वूडन प्रोसेसिंगयूनिट्स लगाएगा?
Answer: नूरपुर व नाचन
Q.2 देश का पहला धुआं रहित राज्य कौन बना है?
Answer: हिमाचल प्रदेश
Q.3 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के परिवारों को प्रतिमाह सहायता स्वरूप कितनी धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
Answer तीन हजार रुपये प्रतिमाह
Q.4 अटल टनल रोहतांग के निर्माण के लिए कितने करोड़ रुपए खर्च हुए है
Answer 3300 करोड़ रुपये
Q.5 प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए विश्व बैंक द्वारा कितने करोड़ पर की वित्त पोषित बागवानी परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई हैं
Answer 1688 करोड़ रुपये