Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 05 May 2021
||National Current Affairs 05 May 2021||International Current Affairs 05 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 05 May 2021||
Q1. दिल्ली के किस पूर्व उपराज्यपाल और तीनों पद्म पुरस्कार के विजेता का हाल ही में 93 साल की उम्र में निधन हो गया?
A. जगमोहन मल्होत्रा
B. बिक्रमजीत कंवरपाल
C. आर बालकृष्ण पिल्लई
D. पंडित देबू चौधरी
Q2. “अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस” (International Firefighters’ Day) कब मनाया जाता है?
A. 05 मई
B. 03 मई
C. 06 मई
D. 04 मई
Q3. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने मिट्टी के खिलौने को G| टैग देने की घोषणा की है?
A.राजस्थान
B. तमिलनाडू
C. बिहार
D.कर्नाटक
Q 4. आरबीआई ने हाल ही में प्रतिभूतियों को एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में स्थानांतरित करने के मामले में निर्देशों का पालन न करने पर किस बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
A. HDFC बैंक
B.यस बैंक
C. ICICI बैंक
D. बंधन बैंक
Q 5.4 मई 2021 को किस विषय के साथ “विश्व अस्थमा दिवस” मनाया गया?
A. Uncovering Asthma Misconceptions
B. Enough Asthma Deaths
C. Stop for Asthma
D. इनमें से कोई नहीं
Q 6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A.धनंजय पात्रा
B. प्रफुल्ल चंद्र पंत
C. रवि सोमनाथ
D. इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्न में से किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के ‘Believe in Sports’ अभियान का एथलीट एम्बेसडर बनाया
गया है?
A. हिमा दास
B.दूती चंद
C. पी वी सिंधु
D. इनमें से कोई नहीं
Q8. कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (KLI) के नये प्रबंध निदेशक कौन नियुक्त हुए हैं?
A. एम आर कुमार
B. महेश कुमार शर्मा
C. सुरेश अग्रवाल
D. महेश बालासुब्रमण्यम
Q 9. किस देश के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?
A. साउथ अफ्रीका
B. श्रीलंका
C. ऑस्ट्रेलिया
D. बांग्लादेश
Q 10. निम्न में से किसे फिक्की लेडीज़ ऑर्गनाइजेशन (FLO) का 38वां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है?
A. उज्जवला सिंघानिया
B. नंदी शाह
C. रोनिका सुबोही
D.इनमें से कोई नहीं
HPTET TEST SERIES :-
👉HPTET ARTS TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET NON MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET JBT TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge