Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 05 May 2024(National + International)
Daily Current Affairs 05 May 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 05 May 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 05 May 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 05 May 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 05 May 2024 |
Date:- | 05 May 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 05 May 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 05 May 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q1. हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है ?
a. 01 मई
b. 03 मई
c. 02 मई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में जेरेमिया मानेले को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. सिंगापुर
b. नामीबिया
c. सोलोमन द्वीप
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में उमा रामानन का निधन हुआ है वे कौन थीं?
a. लेखिका
b. गायिका
c. पत्रकार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में संपन्न गल्फ यूथ गेम्स एमिरेट्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a. कुवैत
b. सऊदी अरब
c.UAE
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 की शुरुआत कहाँ हुयी है ?
a. नई दिल्ली
b. रांची
c. भुवनेश्वर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नक्षत्र सभा’ खगोल पर्यटन अभियान की घोषणा की है ?
a. ओडिशा
b. आंध्र प्रदेश
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. भूषण सिंह
b. हितेश सेठिया
c. आलोक शुक्ला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किसे ‘ग्रीन ऑस्कर’ व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2024 मिला है ?
a. नलिन नेगी
b. प्रतिमा सिंह
c. पूर्णिमा देवी बर्मन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में कौनसा देश चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चांग ‘ई-6 चंद्र जांच लांच करेगा ?
a. जापान
b. चीन
c. दक्षिण कोरिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने UPI जैसी सेवाओं के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
a. नामीबिया
b. सेनेगल
c. दक्षिण अफ्रीका
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में भारत और इंडोनेशिया के बीच संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ?
a. मुंबई
b. जकार्ता
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के सबसे पुराने प्रमाण वाली प्राचीन चट्टानें कहाँ पायी गयीं हैं ?
a. चीन
b. ग्रीनलैंड
c. अर्जेंटीना
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस ने दुनियांभर में अपना सबसे बड़ा परिसर कहाँ खोला है ?
a. लंदन
b. न्यूयॉर्क
c. गुरुग्राम
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में टी20 विश्वकप में अमूल किस देश का प्रायोजक बना है ?
a. अमेरिका
b. दक्षिण अफ्रीका
c. उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में कौनसा बैंक भारत की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हुआ है ?
a. एक्सिस बैंक
b. ICICI बैंक
c. HDFC बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 05 May 2024 In English
Current Affairs MCQ 05 May 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 05 May 2024 In Hindi
- हर साल 3 मई को दुनिया भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- हाल ही में हृदय रोग के कारण संन्यास की घोषणा करने वाले क्रिकेटर बेन वेल्स इंग्लैंड से हैं।
- चीन चंद्रमा के ‘अंधेरे’ पक्ष के लिए चांगई-6 रोबोटिक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने की तैयारी में है।
- भूषण सिंह (IRTS) को वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जूट बोर्ड का सचिव (निदेशक स्तर पर) नियुक्त किया गया है।
- प्रसिद्ध पत्रकार, प्रकाशक और डेली हिंदी मिलाप के संपादक विनय वीर का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- दक्षिण प्रशांत में स्थित सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री के रूप में जेरेमिया मानेले को नियुक्त किया गया है
- जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है।
- न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) 1 मई, 2024 से सभी भारतीय रिमोट सेंसिंग (।RS) उपग्रह डेटा और उत्पादों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होगा
- भारतीय शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेश बाबू को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) दवारा ग्रैंडमास्टर की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है।
- दो सप्ताह की प्रतियोगिताओं के बाद प्रथम गल्फ यूथ गेम्स एमिरेट्स 2024 का समापन हुआ, जिसमें 24 खेल विधाओं में कुल 792 पदक प्रदान किए गए
- डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को लुप्तप्राय ग्रेटर एडजूट्टेट स्टॉर्क और उसके आ्द्रभूमि आवास के संरक्षण प्रयासों के लिए व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2024 प्राप्त हुआ
- हितेश कुमार सेठिया को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और CEO के रूप में मंजूरी दी गई है।
- भारतीय डेयरी दिग्गज अमूल को आगामी T20 विश्व कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका दोनों क्रिकेट टीमों का प्रायोजक घोषित किया गया है
- राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 की शुरुआत झारखंड के रांची में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो ट्प्फ स्टेडियम में इझारखंड और मिजोरम के बीच मैच के साथ हुई है
- उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और प्रमुख खगोल पर्यटन कंपनी स्टारस्केप्स ने भारत के पहले खगोल पर्यटन अभियान नक्षत्र सभा’ को शुरू करने के लिए साझेदारी की है ।
- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने अपनी निर्माणाधीन सौर परियोजनाओं के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय बैंकों के संघ से 400 मिलियन डॉलर का वित्त पोषण हासिल किया है।
- अमेरिकन एक्सप्रेस ने हरियाणा के गुरुग्राम में लगभग दस लाख वर्ग फुट के परिसर का उद्ध्ाटन किया है, जो भारत में अपने परिचालन के केंद्र के रूप में कार्य करेगा
- फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल (PMI) की भारत सहयोगी कंपनी IIPM इंडिया को लगातार पांचवें वर्ष शीर्ष नियोक्ता के रूप में मान्यता दी गई है, जो लोगों के व्यवहार में इसकी उत्कृष्टता को दर्शाता है।
Current Affairs One Liner 05 May 2024 In English
- Every year 3 May is celebrated as World Press Freedom Day across the world.
- Cricketer Ben Wells, who recently announced his retirement due to heart disease, is from England.
- China is preparing to launch the Chang’e-6 robotic spacecraft to the ‘dark’ side of the Moon.
- Bhushan Singh (IRTS) has been appointed Secretary (at the Director level) of the National Jute Board under the Ministry of Textiles.
- Famous journalist, publisher and editor of Daily Hindi Milap Vinay Veer passed away at the age of 72
- Jeremiah Manele has been appointed as the new Prime Minister of Solomon Islands located in the South Pacific
- Zimbabwe has launched a new currency called ZiG (short for Zimbabwe Gold) amid the country’s long-running currency crisis.
- NewSpace India Limited (NSIL) will be responsible for managing all Indian remote sensing (.RS) satellite data and products from May 1, 2024
- Indian chess player Vaishali Ramesh Babu has been awarded the prestigious title of Grandmaster by the International Chess Federation (FIDE).
- The first Gulf Youth Games Emirates 2024 concludes after two weeks of competitions, with a total of 792 medals awarded across 24 sports disciplines
- Dr. Purnima Devi Barman receives Whitley Gold Award 2024 for her conservation efforts on the endangered Greater Adjutant Stork and its wetland habitat
- Hitesh Kumar Sethia has been approved as the Managing Director and CEO of Jio Financial Services by the Ministry of Corporate Affairs (MCA).
- Indian dairy giant Amul has been announced as the sponsor of both the United States and South Africa cricket teams for the upcoming T20 World Cup.
- The National Women’s Hockey League 2024 has started with the match between Ijharkhand and Mizoram at the Jaipal Singh Munda Astro TPF Stadium in Marang Gomke, Ranchi, Jharkhand.
- Uttarakhand Tourism Development Board and leading astro tourism company Starscapes have partnered to launch India’s first astro tourism campaign ‘Nakshatra Sabha’.
- Adani Green Energy Limited (AGEL) has secured $400 million financing from a consortium of five international banks for its under-construction solar projects.
- American Express has inaugurated an approximately one million square foot campus in Gurugram, Haryana, which will serve as the hub of its operations in India.
- IIPM India, the India subsidiary of Philip Morris International (PMI), has been recognized as a Top Employer for the fifth consecutive year, reflecting its excellence in people behavior.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |