Daily Current Affairs 06 June 2021 In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Daily Current Affairs 06 June 2021 In Hindi

||National Current Affairs 06 June 2021||International Current Affairs 06 June 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 06 June   2021||  




Q1. 5 जून 2021 को किस विषय के साथ “विश्व पर्यावरण दिवस” (World Environment Day) मनाया गया?

A. Ecosystem Restoration

B. Reimagine Recreate Restore

C. Biodiversity

D. Air Pollution


Q2. हाल ही में केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता कालीपटनम रामाराव का निधन हो गया, वे किस भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार थे?

A. तेलुगु

B. मलयालम

C. हिन्दी


Q 3. हाल ही में किस राज्य के आदि द्रविड़ और आदिम जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित जातियों के सभी सात उप-संप्रदायों को एक समान नाम “देवेंद्रकुला वेलालर” प्रदान किया है?

A. कर्नाटक

B. तेलंगाना

C. तमिलनाडू

D. केरल


Q 4. छात्रों को ई-बुक के साथ एजुकेशनल टैब प्रदान करने के लिए किसने “YounTab योजना” लांच की है?

A. दिल्ली

B. बिहार

C. केरल

D. लद्दाख


Q5. किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) की छः लघु फिल्मों की मॉड्यूल “हिसाब की किताब” लॉन्च किया है?

A. अनुराग सिंह ठाकुर

B. अमित शाह

C. राजनाथ सिंह

D. निर्मला सितारमण


Q 6. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए दुसरी बार 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है?

A. असम

B. राजस्थान

C. केरल

D. झारखण्ड


Q7. निम्न में से किसने “At Night All Blood is Black” पुस्तक के लिए 2021 का “अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज” जीता है?

A. एलेक्जेंडर थोरी

B. डेविड डियोप

C. एन्ना मोस्कोवाकिस

D. डॉगलस स्टुअर्ट


Q8. भारत के एकमात्र परमाणु पनडुब्बी का नाम बताइए जिसे हाल ही में रूस को लौटा दिया गया?

A. आईएनएस शक्ति

B. आईएनएस प्रलय

C. आईएनएस वीर

D. आईएनएस चक्र


Q 9. केन्द्र सरकार ने हाल ही में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 साल से बढ़ाकर कितना कर दिया

A. 10 साल

B. 15 साल

C. 12 साल

D. आजीवन


Q10. केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन स्टैंडर्ड (One Nation, One Standard)’ योजना में शामिल होने वाला देश का पहला मानक निकाय कौन बना है?

A. अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO)

B. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)

C. हिन्दुस्तान मानक संगठन

D. इनमें से कोई नहीं


Q11. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत 4 जून 2021 को “SAGE परियोजना” शुरू की, SAGE का अर्थ है

A.Sustainable Care Aging Growth Engine

B. Senior Care Aging Growth Engine

C. Senior Care Accessibility Growth Elder

D. Senior Citizen Aging Growth Engine


Q12. 2000 ई. के बाद घुड़सवारी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रथम भारतीय घुड़सवार (Equestrian) कौन बने हैं?

A. मुहम्मद शमीम अली

B. इम्तियाज अनीस

C. फवाद मिर्जा

D. आई जे लांबा







                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!