Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 06 May 2021
||National Current Affairs 06 May 2021||International Current Affairs 06 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 06 May 2021||
Q 1. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ‘बार्कलेज’ ने 2021-22 के लिए भारत के जीडीपी विकास दर के अनुमान 11% से घटाकर कितना कर दिया है?
A. 8 प्रतिशत
B. 9 प्रतिशत
C. 10 प्रतिशत
D. 07 प्रतिशत
Q 2. किस राज्य सरकार ने हाल ही में “गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना’ लॉन्च की है?
A. झारखण्ड
B. ओडिशा
C. आन्ध्र प्रदेश
D. केरल
Q 3. देश के पहले सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले किस वैज्ञानिक का हाल ही में 78 साल की उम्र में निधन हो गया?
A.मानस बिहारी वर्मा
B जगदीश खट्टर
C.जॉन कॉनराइस
D. सुशील जावेरी
Q4. “विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2021” का खिताब किसने जीता है?
A. विल्सन लायनेल गार्टन जोन्स
B. स्टीफन हेन्ड्री
C. शॉन मी
D. मार्क सेल्बी
Q 5. सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में दिये गए कितने प्रतिशत से ज्यादा मराठा आरक्षण को खारिज कर दिया है?
A.20 प्रतिशत
B. 50 प्रतिशत
C. 40 प्रतिशत
D. 30 प्रतिशत
Q 6. “यूनेस्को । गुइलेर्मो कैनो विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021° ( (UNESCO / Guillermo Cano World Press Freedom Prize) किसने जीता है?
A. मारिया रेसा
B. जिनेथ बेदोया लीमा
C. क्याब सो ओ
D. वा लोन
Q7. प्रत्येक वर्ष “दाई का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the Midwife) कब मनाया जाता है?
A. 06 मई
B. 07 मई
C. 05 मई
D. 04 मई
Q 8.5 मई 2021 को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लगातार कौन सी बार मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली?
A. पांचवीं
B. चौथी
C. तीसरी
D. दुसरी
Q 9.4 मई 2021 को भारत और किस देश ने प्रवास और गतिशीलता पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
A. ब्रिटेन
B. जर्मनी
C. रूस
D. स्वीडन
Q10. भारतीय सेना ने अपना पहला हरित सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया है?
A. गोवा
B. सिक्किम
C. लद्दाख
D. नागालैंड
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
HPTET TEST SERIES :-
👉HPTET ARTS TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET NON MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET MEDICAL TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
👉HPTET JBT TEST SERIES(10 TEST WITH ANSWER KEY)
Himachal Pradesh Current Affairs 06 May 2021
||hp current affairs 06 May 2021||hp 06 May 2021 current affairs||
Question 1:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कितने लाख रुपये का चेक भेंट किया है ??
Answer :-एक लाख
Question 2 :-मैदानी राज्यों को गर्मियों और बरसात के मौसम में राहत देने के लिए हिमाचल प्रदेश जून से सितंबर तक कितनी मिलियन यूनिट बिजली बेचेगा ??
Answer :- 553 मिलियन यूनिट
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge