Daily Current Affairs 07 January 2022
||Daily Current Affairs 07 January 2022||National Current Affairs 7 January 2022||International Current Affairs 07 January 2022||
👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF
Q1. भारतीय सेना हाल ही में अपने कर्मियों को सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए कितने ऐप्स पर बैन लगा दिया है?
Indian Army has recently banned how many apps to prevent leaking of information to its personnel?
A) 55 ऐप्स
B) 57 ऐप्स
C) 78 ऐप्स
D) 89 ऐप्स
Q2. भारतीय मूल अशोक एलूस्वामी किस कंपनी के लिए काम करने वाले पहले कर्मचारी बने हैं?
Indian origin Ashok Eluswamy has become the first employee to work for which company?
A) टेस्ला
B) एप्पल
C) फेसबुक
D) गूगल
Q3. सार्वजनिक क्षेत्र ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ने किसको कंपनी का अंतरिम चेयरमैन का नियुक्त किया है?
Who has been appointed as the interim chairman of the public sector Oil and Natural Gas Corporation?
A) रोशनी नाडर
B) सौम्या स्वामीनाथन
C) सुचित्रा ईला
D) अलका मित्तल
👉January 2021 To December 2021 Current Affairs PDF
Q4. हाल ही में किसने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवादी निरोधी समिति का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है?
Who has recently assumed the post of Chairman of the Anti-Terrorist Committee of the Security Council for 2022?
A) टीएस त्रिमूर्ति
B) विकास स्वरूप
C) हर्षवर्धन सिंगला
D) विजय केशव गोखले
Q5. ब्रिटेन से अलग होकर कौन सा देश हाल ही में 55 वा गणतंत्र देश बन गया है?
Which country has recently become the 55th republic country after separating from Britain?
A) जमैका
B) बेलीज
C) सैंट लुसिया
D) बारबाडोस
Q6. हाल ही में अमेरिकी नौसेना में परमाणु वाहक पोत का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन बनी है?
Who has recently become the first woman to lead a nuclear carrier in the US Navy?
A) निशा यादव
B) एम्मा रादुकानु
C) एमी बॉर्नश्मिट
D) ऋषि कुमार
Q7. यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ के रूप में किस ने अपना पद ग्रहण कर लिया है?
Who has taken over as the new MD & CEO of UCO Bank?
A) राहल सचदेवा
B) साँमा शंकर प्रसाद
C) अनिल अग्निहोत्री
D) मोहनलाल सेठ
Q8. हाल ही में किस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में अपना पहला टेस्ट मैच जीता है?
Which team has recently won its first test match in 21 years against New Zealand?
A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) ऑस्ट्रेलिया
HP CURRENT AFFAIRS JANUARY 2021 TO DECEMBER 2021 PDF
Q9. केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक पैन को आधार कार्ड से न जोडने पर कितने हजार रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की है?
The Central Government has announced to impose a fine of how many thousand rupees for not linking PAN with Aadhaar card by 31st March?
A) 20 हजार रुपए
B) 10 हजार रुपए
C) 30 हजार रुपए
D) 50 हजार रुपए
Q10. भारतीय मूल कि ब्रिटिश महिला हरप्रीत चंडी अकेले दक्षिण ध्रुव पर फतह करने वाली कौन सी भारतवंशी महिला बन गई है?
Indian-origin British woman Harpreet Chandi has become the first Indian woman to conquer the South Pole alone?
A) पहली
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी
Q11. मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और किस पुरस्कार से सम्मानित सिंधुताई सपकाल का हाल ही में 75 साल की उम्र में निधन हो गया है?
A) पद्मभूषण
B) पदमश्री
C) पद्म विभूषण
D) भारत रत्न
Q12. निम्न में से किस राज्य का जिला गंजम बाल विवाह मुक्त जिल बन गया है?
In which of the following state district Ganjam has become child marriage free district?
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) ओडिशा
Our Products:-
||Daily Current Affairs 07 January 2022||National Current Affairs 7 January 2022||International Current Affairs 07 January 2022||
||Daily Current Affairs 07 January 2022||National Current Affairs 7 January 2022||International Current Affairs 07 January 2022||