Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 07 July 2021
||National Current Affairs 07 July 2021||International Current Affairs 07 July 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 07 July 2021||
1. उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है ?
Answer:- सुखबीर सिंह संधू
2. *52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2021′ का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
Answer:-गोवा
3. ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट’ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
Answer:-मिताली राज
4. नेशनल हाई-स्पीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के नए MD कौन नियुक्त हुए है ??
Answer :-सतीश अग्निहोत्री
5. विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day)’ कब मनाया गया
Answer :-6 जुलाई
6. मैक्सिको की खाड़ी’ में एक पाइपलाइन में आग की घटना चर्चा में है, इस आग की घटना को क्या नाम दिया गया है ?
Answer आग की आंख (Eye of Fire)
7. किस देश ने मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए एक नया उपग्रह ‘Fengvun-3E’ को लॉन्च किया है ?
Answer:-चीन
8. ‘ऑपेरशन खुकरी (Operation khukri)’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है,यह पुस्तक किसने लिखी है?
Answer:- राजपाल पुनिया, दामिनी पुनिया
9. किस भारतीय एजेंसी ने वर्ल्ड मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी पुरस्कार 2021 जीता है ??
Answer :- इन्वेस्ट इंडिया
10. ‘ऑपरेशन बिरसा मुंडा’ के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी का स्मारक कहाँ बनाया गया है ?
Answer :-गुलमर्ग (बारामुल्ला)
Himachal Pradesh Current Affairs 07 July 2021
||hp current affairs 07 july 2021||hp 07 july 2021 current affairs||
1. हाल ही में हिमाचल के नए गर्वनर कौन बने है ??
Answer :- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge