Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 08 April 2021
||National Current Affairs 08 April 2021||International Current Affairs 08 April 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 08 April 2021||
Question 1:-विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ??
A) 7 अप्रैल
B) 6 अप्रैल
C) 5 अप्रैल
D) 8 अप्रैल
Question 2:-विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय क्या है ??
A) सभी स्वस्थ रहे
B) सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ दुनिया का निर्माण
C) स्वच्छ आहार स्वस्थ दुनिया
D) इनमे से कोई भी नहीं
Question 3 :-International Day of Reflection on the 1994 Genocide against the Tutsi in Rwanda कब मनाया जाता है??
A) 7 अप्रैल
B) 6 अप्रैल
C) 5 अप्रैल
D) 8 अप्रैल
Question 4 :-हाल ही में दिग्विजयसिंह जाला (Digvijaysinh Zala) का निधन हो गया है ,वे कौन थे ??
A) लेखक
B) पूर्व रक्षा मंत्री
C) पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री
D) इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में किसको नियुक्ति को मंजूरी दी है??
A) दिनेश कुमार
B) तरुण बजाज
C) सुकेश कुमार
D) इनमे से कोई नहीं
Question 6:-हाल ही में किसको भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त किया गया है??
A) किरण कुमार
B) संजय कुमार
C) नूतलपाटि वेंकटरमण
D) इनमे से कोई नहीं
Question 7:- हाल ही में किसने फोर्ब्स की वार्षिक वर्ल्डस बिलियनेयर्स लिस्ट में लगातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान प्राप्त किया है??
A) सुंदर पिचाई
B) बिल गेट्स
C) जेफ बेजोस
D) इनमे से कोई नहीं
Question 8:- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान 100 आधार अंक से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है??
A.12.5
B. 11
C. 13.5
D) इनमे से कोई नहीं
Question 9:- दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज कहाँ बना है ??
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) जम्मू कश्मीर
D) इनमे से कोई नहीं
Question 10:-हाल ही में किसने मिसाइल हमलों के खिलाफ नौसेना के जहाजों की सुरक्षा के लिए एक उन्नत चैफ टेक्नोलॉजी (Chaff Technology) विकसित की है??
A) ISRO
B) DRDO
C) दोनों ने
D) इनमे से कोई नहीं
Question 11:-हाल ही में किसको NITI आयोग के तहत सरकार की प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन (AIM) का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है??
A) डॉ. चिंतन वैष्णव
B) डॉ निखिल कुमार
C) डॉ अभिनव
D) इनमे से कोई नहीं
Question 12.राधेश्याम खेमका (Radheshyam Khemka) का निधन हो गया है वे कौन थे ??
Answer :-गीता प्रेस के अध्यक्ष
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 08 April 2021
||hp current affairs 08 April 2021||hp 08 April 2021 current affairs||
Question 1:- सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर में गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण करने वाली निष्पादन एजेंसी कोन सी है?
A.BSNL
B.HIMUDA
C.Ambuja Cements Ltd
D. Larsen & Toubro Ltd
Question 2:- हिमाचल प्रदेश गैर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा मंडी में मेडिकल कॉलेज नेर चौक पर कौन सा समरोह आयोजित किया गया था?
A. Karmchari Samaroh
B.Abhinandan Samaroh
C.Him Pension Samaroh
D.HP employee Samaroh
Question 3:- अतिरिक्त मुख्य सचिव, आबकारी और कराधान कौन हैं जिन्होंने जीएसटी विंग के तहत घर में विश्लेषणात्मक और डेटा संचालित खुफिया-आधारित क्षमताओं के विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया है?
A. Rakesh Sharma
B. RD Janartha
C. Anil kumar Khachi
D. Jagdish Chander Sharma
Question 4:- हिमाचल प्रदेश के बीबीएन की किस कबड्डी खिलाड़ी को भारत शिविर के लिए चुना गया है?
A. Surbhi Sharma
B. Ankita Chandel
C. Mahima Gautam
D. Prreti Dhiman
👉Himachal Pradesh Budget 2021 Important Question Answer