Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 08 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 08 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 08 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 08 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 08 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 08 April 2024 |
Date:- | 08 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 08 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 08 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
a. 2025
b. 2030
c. 2035
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश ने राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी से इनकार कर दिया है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. दक्षिण अफ्रीका
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में वर्चुअल ATM के लिए J&K बैंक ने किसके साथ साझेदारी की है ?
a. गूगल पे
b. पेमार्ट इंडिया
c. फ़ोन पे
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में कहाँ के हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा प्रणाली का उद्घाटन किया गया है ?
a. जयपुर
b. लखनऊ
c. गोवा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में 10000 MW रिन्यूएबल इनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी कौनसी बनीं है ?
a. JSW इनर्जी
b. टाटा पॉवर
c. अडानी ग्रीन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में ‘राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस’ कब मनाया गया है?
a. 04 अप्रैल
b.06 अप्रैल
c. 05 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसे जैविक विविधता पर कन्वेंशन का सचिव नियुक्त • विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल में राकेश मोहन को नियुक्त गया है किया गया है ?
a. ए शोमेकर
b. निरंजन मित्तल
c. एस सानंद
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में EIU की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार करने के लिए दुनियां की सबसे अच्छी जगह कौनसी है ?
a. जर्मनी
b. स्विट्ज़रलैंड
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में अमेरिका और किस देश ने AI की परीक्षण सुरक्षा पर समझौता किया है ?
a. फ्रांस
b. जापान
c. ब्रिटेन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में कहाँ तटीय सुरक्षा अभ्यास सागर कवचे आयोजित किया गया है ?
a. चेन्नई
b. लक्षद्वीप
c. कोच्चि
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किसे HICSA 2024 में लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया है ?
a. कपिल भाटिया
b. शेफाली शरण
c. जॉय श्री दास वर्मा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किसे NCDFI के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
a. अभय कपूर
b. श्रेयांश सिन्हा
c. मीनेश शाह
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किसे दिल्ली में वनों की सुरक्षा से संबंधित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
a. राकेश मोहन
b. ज. नजमी वजीरी
c. राजीव सिंघल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में आयी WADA की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे अधिक डोपिंग के मामले किस देश में पाए गये हैं ?
a. ब्राजील
b. कनाडा
c. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में किसे WEF यंग ग्लोबल लीडर्स 2024 में नामित किया गया है ?
a. प्रतीक सिन्हा
b. शाश्वत गोयनका
c. गगन श्रीवास्तव
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 08 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 08 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 08 April 2024 In Hindi
- 6 अप्रैल को, विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है
- देशभर में हर साल 6 अप्रेल को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस यानी नेशनल लाइब्रेरी डे मनाया जाता है.
- राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस(6 अप्रैल, 2024) एक वार्षिक उत्सव है जो अप्रैल के पहले शनिवार को मनाया जाता है
- लव कुमार (IPS) को विशेष सुरक्षा समूह (SPG) में महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है
- एकल कोशिकाओं के अध्ययन के लिए C-CAMP द्वारा विकसित प्लेटफॉर्म का नाम ऑप्टिड्रॉप है
- 100 5G लैब्स के लिए प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल वस्तुतः IIT मद्रास में दूरसंचार सचिव द्वारा लॉन्च किया गया था
- IFFCO, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस से नवीकरणीय ऊर्जा से उत्पादित लगभग 2 लाख टन अमोनिया खरीदेगा
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 66.4 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो का संचालन किया
- GAIL (इंडिया) लिमिटेड ने बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए 15वां CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार जीता
- अभिनेत्री महिमा चौधरी ने ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड्स 2024 में डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया
- ‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा सुश्री एस्ट्रिड शोमेकर को जैव विविधता सम्मेलन (CBD) का कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है
- खगोलविदों और खगोलभौतिकविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने ज्वारीय लॉकिंग सुपर-अर्थ एक्सोप्लैनेट, LHS 3844b के प्रथम ज्ञात अवलोकन की पुष्टि की है
- इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कपिल भाटिया को होटल निवेश सम्मेलन- दक्षिण एशिया (HICSA) 2024 में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) की कारोबारी माहौल रैंकिंग के अनुसार, सिंगापुर, डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका को दुनिया में कारोबार करने के लिए सर्वोत्तम स्थान माना जाता है
- गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने हवाई यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक-सक्षम डिजीयात्रा प्रणाली लागू की है, जो विमान में चढ़ने की प्रक्रिया के लिए चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करती है
- जम्मू और कश्मीर की बिल्किस मीर पेरिस में होने वाले आगामी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य के रूप में इतिहास रचने जा रही हैं
Current Affairs One Liner 08 April 2024 In English
- On 6 April, International Day of Sports for Development and Peace is celebrated annually
- National Library Day is celebrated every year on 6th April across the country.
- National Handmade Day(April 6, 2024) is an annual celebration celebrated on the first Saturday of April
- Luv Kumar (IPS) has been appointed Inspector General in the Special Protection Group (SPG).
- OptiDrop is the name of the platform developed by C-CAMP for studying single cells.
- Experimental License Module for 100 5G Labs was launched virtually at IIT Madras by Telecom Secretary
- IFFCO to purchase approximately 2 lakh tonnes of ammonia produced from renewable energy from ACME Cleantech Solutions
- Shyama Prasad Mukherjee Port, Kolkata to handle 66.4 million metric tonnes (MMT) of cargo in FY 2023-24
- GAIL (India) Limited wins 15th CIDC Vishwakarma Award for Barauni-Guwahati Natural Gas Pipeline Project
- Actress Mahima Chaudhary presents the prestigious award to Dr. Nikesh Tarachand Jain Madhani at the Glamor and Lifestyle Awards 2024
- ‘Ms Astrid Shoemaker has been appointed Executive Secretary of the Convention on Biological Diversity (CBD) by UN Secretary-General Antonio Guterres
- An international team of astronomers and astrophysicists has confirmed the first known observation of a tidally locked super-Earth exoplanet, LHS 3844b
- Mr. Kapil Bhatia, Executive Chairman, InterGlobe Enterprises, has been honored with the prestigious Lifetime Achievement Award at the Hotel Investment Conference – South Asia (HICSA) 2024.
- Singapore, Denmark and the United States are ranked as the best places to do business in the world, according to the business environment rankings of the Economist Intelligence Unit (EIU).
- Goa’s Manohar International Airport has implemented biometric-enabled DigiYatra system for air passengers, which uses facial recognition technology for the boarding process.
- Jammu and Kashmir’s Bilkis Mir is going to create history as India’s first woman jury member in the upcoming Summer Olympics in Paris.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |