Daily Current Affairs 08 March 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 08 March  2021

||National Current Affairs 08 March   2021||International Current Affairs 08 March  2021||Himachal Pradesh Current Affairs 08 March  2021||  

Q1. हाल ही में विनेश फोगाट ने रोम में आयोजित “माटेओ पेलिकोन रैकिंग कुश्ती सौरिज- 2021′ में कौन-सा पदक जीता?

A. रजत पदक

B. स्वर्ण पदक

C. कांस्य पदक

D. इनमें से कोई नहीं

Imp. Facts- :

  • विनेश फोगाट ने 53 किया भारवर्ग में कनाडा की पहलवान डायनावीके को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Q2. हाल ही में किस राज्य ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष कर दिया है?

A.गुजरात

B. मध्य प्रदेश

C. राजस्थान

D.कर्नाटक

Imp. Facts:-

  • मध्य प्रदेश का गठन- 1 नवंबर 1956, जिला- 52+3 (इसमें 3 नये जिलों चाचौड़ा, नागदा तथा मैहर की घोषणा मार्च 2020 में की गई)
  • राजधानी- भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपालआनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार), मुख्य न्यायाधीश- मोहम्मद रफीक,
  • हाईकोर्ट लोकेटेड- जबलपुर
  • निर्वाचन सीट- लोकसभा-29, राज्यसभा-11, विधानसभा-230
  • राजकीय चिन्ह- राजकीय पशु- बारहसिंघा, राजकीय पक्षी- शाह बुलबुल (दूधराज), राजकीय वृक्ष- बरगद, राजकीय फुल- सफेद लिलि,
  • राजकीय फसल- सोयाबिन, राजकीय खेल- मलखंब 0 लोकनृत्ययारकुला तथा मटकी डांस
  • राष्ट्रीय उद्यान- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), कान्हा
  • राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व),
  • सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, पेंच (प्रियदर्शनी) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), माधव राष्ट्रीय उद्यान तथा डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान
  •  प्रसिद्ध बांध- इंदिरा सागर बांध, बारगी बांध, नर्मदा बांध तथा
  • ओमकारेश्वर बांध- नर्मदा नदी, गंगा सागर बांध तथा गांधी सागर बांधचंबल नदी
  • जनजातियां- लमबाडी, गोंड, मुरिया, बिशनहार्न तथा वैगा
Q3. अमेरिकी सोशल न्यूज और वेब सामग्री रेटिंग कंपनी Reddit के प्रथम मुख्य वितीय अधिकारी (CFO) कौन बने हैं?
A. डि बोलेरो
B. एलिस निमाडा
C. एडम मोरेस्बी
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts.
  • Reddit की स्थापना- 2005
  •  मुख्यालय- सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
  • CEO- स्टीव हफमैन
  • CTO- क्रिस्टोफर स्लोव
Q4.6 मार्च 2021 को किस राज्य ने स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए एक नए विभाग “मिशन शक्ति विभाग” को मंजूरी दे दी?
A. बिहार
B. राजस्थान
C. केरल
d. ओडिशा
Imp. Facts
  • ओडिशा का गठन- 1 अप्रैल 1936
  •  राजधानी- भूवनेश्वर, मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक, राज्यपाल- गणेशी लाल, मुख्य न्यायाधीश- एस मुरलीधर, हाईकोर्ट लोकेटेड- कटक
  •  जिला- 30
  •  निर्वाचन सीट- लोकसभा-21, राज्यसभा-10, विधानसभा-147
  •   राजकीय चिन्ह- राजकीय पशु- सांभर हिरन, राजकीय पक्षीनीलकंठ, राजकीय वृक्ष- बरगद (अस्वत्था), राजकीय फुलअशोक
  • लोकनृत्य- ओडिशी. सवारी, पैंका, मूनरी, तथा घूमरा
  • राष्ट्रीय उद्यान- भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान, सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
  •  अभ्यारण्य- बालूखण्ड कोनार्क वन्यजीव अभ्यारण्य, चिल्का वन्यजीव अभ्यारण्य, कोटागढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य, नंदनकानन वन्यजीव अभ्यारण्य, लखारी वैले वन्यजीव अभ्यारण्य तथा गहीरमाथा समुद्री वन्यजीव अभ्यारण्य
  • टाइगर रिजर्व- सतकोसिया टाइगर रिजर्व
  •  प्रसिद्ध बांध- हिराकुण्ड डैम- महानदी, मंदिरा डैम- शंख नदी, रेंगाली डैम- ब्राहमणी नदी
  •  जनजातियां- जुआंग, खरिया, चेंचू तथा सोंड
Q5. 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का विषय क्या है?
A. I am generation equality: Realizing women’s rights
B. Think equal, build smart, innovate for change
C. Choose To Challenge
D. इनमें से कोई नहीं
Q6. ‘तश्नुआ आनन शिशिर’ किस देश की प्रथम ट्रांसजेंडर न्यूजरीडर बनी है?
A.भारत
B.बांग्लादेश
C.सऊदी अरब
D.मालदीव
Imp. Facts:
  • .इनकी नियुक्ति ‘बोईशाखी टीवी’ ने की है।
  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका
  •  राष्ट्रपति- अब्दुल हामिद
  • प्रधानमंत्री- शेख हसीना
  • संसद- जातीय संसद
  • मुद्रा- टका
Q 7.4 मार्च 2021 को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहां पर प्रथम “ट्राब्स इंडिया जीआई महोत्सव 2021” का उद्घाटन किया?
A.मसूरी
B.लखनऊ
C.जयपुर
D.चेन्नई
.
Imp. Facts-:
  • दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन केन्द्रीय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी- मसूरी में किया गया।.
  • इस महोत्सव का आयोजन भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED) द्वारा किया गया।
  •  इस महोत्सब के अलावा अर्जुन मुंडा ने मसूरी में 130वें ‘ट्राइब्स इंडिया शोरूम’ और ट्राइब्स इंडिया कैफे का उद्घाटन भी किया।
Q8. 4-7 मार्च 2021 के बीच एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया’ (API) के किस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया?
A. 55
B. 60वें
C. 35
D. 76वें
 Imp. Facts:-
  •  इस सम्मेलन का Theme-: Engaging Minds : Empowering Medicine
  •  इस सम्मेलन के चीफ गेस्ट- डॉ. जितेन्द्र सिंह (केंद्रीय राज्य मंत्रीउत्तर पूर्वी क्षेत्र का विकास मंत्रालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग)
Q9.6 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहां पर एक अनुसंधान भवन “देसिकन भवन” का उद्घाटन किया?
A. जोधपुर
B.मुजफ्फरनगर
C. आगरा
D. नोएडा
Imp. Facts:
  •  यह अनुसंधान भवन- पशु प्रयोग, कोविड-19 निदान और संपूर्णजीनोम अनुक्रमण आदि के लिए समर्पित है।
  •  इस भवन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आगरा स्थित National JALMA Institute for Leprosy & OtherMycobacterial Diseases (NJIL-OMD) में स्थापित किया गया है।
Q10. 5 मार्च 2021 को भारत के पहले “विश्व कौशल केंद्र” (WSc) का उद्घाटन कहां पर किया गया?
A. नई दिल्ली
B.भुवनेश्वर
C. कटक
D. गुवाहाटी
Imp. Facts-
  • इस केन्द्र के उद्घाटनकर्ता- नवीन पटनायक  
  • 18 मंजिला यह केंद्र ITE एडुकेशन सर्विस- सिंगापुर और एशियाई विकास बैंक के सहयोग से भुवनेश्वर के ‘मानेस्वर औद्योगिक क्षेत्र’ मेंस्थापित किया गया है।
Q11.5 मार्च 2021 से 69वीं ‘सीनियर नेशनल वॉलीबॉल (पुरुष महिला) चैम्पियनशिप 2020-21* कहां शुरू हुआ है?
A. झारखंड
B.ओडिशा
C. उत्तराखंड
D. पश्चिम बंगाल
Imp. Facts- :
  • भारतीय वॉलीबॉल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य में लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
  •  साथ ही यह पहली बार है जब सभी मैच एक ही इंडोर कोर्ट में खेले जा रहे हैं।
  • 5-11 मार्च के बीच इस चैम्पियनशिप का आयोजन कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के बीजू पटनायक इंदौर स्टेडियम में किया जा रहा है।
Q12. किस भारतवंशी को अमेरिका के ‘फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क का पहला उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (C00) नियुक्त किया गया है?
A. देविका त्रिपाठी
B. अजीता मार्शल
C. नौरिन हसन
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts
  • फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की स्थापना- 1914
  • अध्यक्ष- जॉन सी विलियम्स

Online Store :- 

Test Series:-


  • HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
  • HPSSSB JOA IT  Test Series 2021:- CLICK HERE

Himachal Pradesh Current Affairs 08 March 2021

||hp current affairs 08 March 2021||hp 08 March 2021 current affairs||

Question 1:-2021-22 में कितने  करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर खर्च होंगे ??

Answer:-1050 करोड़

Question 2:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के लिए कितने  करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ??

Answer:-377 करोड़ रुपये

Question 3:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) इलेक्ट्रिक बसों सहित कितनी  नई बसें खरीदेगा ??

Answer:-200 

Question 4:-हाल ही में किस राज्य में खिलौना निर्माण क्लस्टर  बनाने की घोषणा की गयी है ??

Answer :- हिमाचल प्रदेश 

Question 5:-ऊना में प्रस्तावित एक हजार करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क में कितने  लोगों को रोजगार मिलेगा??

Answer:-4000 

Question 6:-इन्वेस्टर मीट में एमओयू के तहत कितने  हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग  होगी ??

Answer:-10 हजार करोड़

Question 7:-बजट 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने  करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है ??

Answer:-3016 करोड़ रुपये

Question 8:-2020 -2021 के  मुकाबले 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने  करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है??

Answer:-314 करोड़ रुपये

Question 9:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मियों और नंबरदारों का मानदेय कितने  रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??

Answer:-300-300

Question 10:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार ने  जल गार्ड, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटरका मानदेय कितने  रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??

Answer:-300 








                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!