Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 08 March 2021
||National Current Affairs 08 March 2021||International Current Affairs 08 March 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 08 March 2021||
Q1. हाल ही में विनेश फोगाट ने रोम में आयोजित “माटेओ पेलिकोन रैकिंग कुश्ती सौरिज- 2021′ में कौन-सा पदक जीता?
A. रजत पदक
B. स्वर्ण पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts- :
- विनेश फोगाट ने 53 किया भारवर्ग में कनाडा की पहलवान डायनावीके को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
Q2. हाल ही में किस राज्य ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष कर दिया है?
A.गुजरात
B. मध्य प्रदेश
C. राजस्थान
D.कर्नाटक
Imp. Facts:-
- मध्य प्रदेश का गठन- 1 नवंबर 1956, जिला- 52+3 (इसमें 3 नये जिलों चाचौड़ा, नागदा तथा मैहर की घोषणा मार्च 2020 में की गई)
- राजधानी- भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपालआनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार), मुख्य न्यायाधीश- मोहम्मद रफीक,
- हाईकोर्ट लोकेटेड- जबलपुर
- निर्वाचन सीट- लोकसभा-29, राज्यसभा-11, विधानसभा-230
- राजकीय चिन्ह- राजकीय पशु- बारहसिंघा, राजकीय पक्षी- शाह बुलबुल (दूधराज), राजकीय वृक्ष- बरगद, राजकीय फुल- सफेद लिलि,
- राजकीय फसल- सोयाबिन, राजकीय खेल- मलखंब 0 लोकनृत्ययारकुला तथा मटकी डांस
- राष्ट्रीय उद्यान- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), कान्हा
- राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व),
- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, पेंच (प्रियदर्शनी) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), माधव राष्ट्रीय उद्यान तथा डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान
- प्रसिद्ध बांध- इंदिरा सागर बांध, बारगी बांध, नर्मदा बांध तथा
- ओमकारेश्वर बांध- नर्मदा नदी, गंगा सागर बांध तथा गांधी सागर बांधचंबल नदी
- जनजातियां- लमबाडी, गोंड, मुरिया, बिशनहार्न तथा वैगा
- Reddit की स्थापना- 2005
- मुख्यालय- सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
- CEO- स्टीव हफमैन
- CTO- क्रिस्टोफर स्लोव
- ओडिशा का गठन- 1 अप्रैल 1936
- राजधानी- भूवनेश्वर, मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक, राज्यपाल- गणेशी लाल, मुख्य न्यायाधीश- एस मुरलीधर, हाईकोर्ट लोकेटेड- कटक
- जिला- 30
- निर्वाचन सीट- लोकसभा-21, राज्यसभा-10, विधानसभा-147
- राजकीय चिन्ह- राजकीय पशु- सांभर हिरन, राजकीय पक्षीनीलकंठ, राजकीय वृक्ष- बरगद (अस्वत्था), राजकीय फुलअशोक
- लोकनृत्य- ओडिशी. सवारी, पैंका, मूनरी, तथा घूमरा
- राष्ट्रीय उद्यान- भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान, सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
- अभ्यारण्य- बालूखण्ड कोनार्क वन्यजीव अभ्यारण्य, चिल्का वन्यजीव अभ्यारण्य, कोटागढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य, नंदनकानन वन्यजीव अभ्यारण्य, लखारी वैले वन्यजीव अभ्यारण्य तथा गहीरमाथा समुद्री वन्यजीव अभ्यारण्य
- टाइगर रिजर्व- सतकोसिया टाइगर रिजर्व
- प्रसिद्ध बांध- हिराकुण्ड डैम- महानदी, मंदिरा डैम- शंख नदी, रेंगाली डैम- ब्राहमणी नदी
- जनजातियां- जुआंग, खरिया, चेंचू तथा सोंड
- .इनकी नियुक्ति ‘बोईशाखी टीवी’ ने की है।
- बांग्लादेश की राजधानी ढाका
- राष्ट्रपति- अब्दुल हामिद
- प्रधानमंत्री- शेख हसीना
- संसद- जातीय संसद
- मुद्रा- टका
- दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन केन्द्रीय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी- मसूरी में किया गया।.
- इस महोत्सव का आयोजन भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED) द्वारा किया गया।
- इस महोत्सब के अलावा अर्जुन मुंडा ने मसूरी में 130वें ‘ट्राइब्स इंडिया शोरूम’ और ट्राइब्स इंडिया कैफे का उद्घाटन भी किया।
- इस सम्मेलन का Theme-: Engaging Minds : Empowering Medicine
- इस सम्मेलन के चीफ गेस्ट- डॉ. जितेन्द्र सिंह (केंद्रीय राज्य मंत्रीउत्तर पूर्वी क्षेत्र का विकास मंत्रालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग)
- यह अनुसंधान भवन- पशु प्रयोग, कोविड-19 निदान और संपूर्णजीनोम अनुक्रमण आदि के लिए समर्पित है।
- इस भवन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आगरा स्थित National JALMA Institute for Leprosy & OtherMycobacterial Diseases (NJIL-OMD) में स्थापित किया गया है।
- इस केन्द्र के उद्घाटनकर्ता- नवीन पटनायक
- 18 मंजिला यह केंद्र ITE एडुकेशन सर्विस- सिंगापुर और एशियाई विकास बैंक के सहयोग से भुवनेश्वर के ‘मानेस्वर औद्योगिक क्षेत्र’ मेंस्थापित किया गया है।
- भारतीय वॉलीबॉल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य में लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
- साथ ही यह पहली बार है जब सभी मैच एक ही इंडोर कोर्ट में खेले जा रहे हैं।
- 5-11 मार्च के बीच इस चैम्पियनशिप का आयोजन कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के बीजू पटनायक इंदौर स्टेडियम में किया जा रहा है।
- फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की स्थापना- 1914
- अध्यक्ष- जॉन सी विलियम्स
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- HPSSSB JOA IT Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 08 March 2021
||hp current affairs 08 March 2021||hp 08 March 2021 current affairs||
Question 1:-2021-22 में कितने करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर खर्च होंगे ??
Answer:-1050 करोड़
Question 2:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ??
Answer:-377 करोड़ रुपये
Question 3:-बजट 2021-22 में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) इलेक्ट्रिक बसों सहित कितनी नई बसें खरीदेगा ??
Answer:-200
Question 4:-हाल ही में किस राज्य में खिलौना निर्माण क्लस्टर बनाने की घोषणा की गयी है ??
Answer :- हिमाचल प्रदेश
Question 5:-ऊना में प्रस्तावित एक हजार करोड़ रुपये के बल्क ड्रग पार्क में कितने लोगों को रोजगार मिलेगा??
Answer:-4000
Question 6:-इन्वेस्टर मीट में एमओयू के तहत कितने हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग होगी ??
Answer:-10 हजार करोड़
Question 7:-बजट 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है ??
Answer:-3016 करोड़ रुपये
Question 8:-2020 -2021 के मुकाबले 2021-22 में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है??
Answer:-314 करोड़ रुपये
Question 9:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मियों और नंबरदारों का मानदेय कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??
Answer:-300-300
Question 10:-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश सरकार ने जल गार्ड, पैरा फिटर और पंप ऑपरेटरका मानदेय कितने रुपये बढ़ाने की घोषणा की है ??
Answer:-300