Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 09 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 09 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 09 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 09 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 09 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 09 April 2024 |
Date:- | 09 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 09 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 09 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q.1. हाल ही में किसने 15वां CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार जीता है ?
a. GAIL
b. BHEL
c. ONGC
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य की मदरसा शिक्षा नीति को असंवैधानिक घोषित करने वाले फैसले पर रोक लगा दी है ?
a. असम
b. उत्तराखंड
c. उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार कितने लाख उपयोगकर्ताओं ने RBI की डिजिटल मुद्रा को अपनाया है ?
a. 70
b. 50
c. 60
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस IIT में सरलीकृत 5G प्रायोगिक लाइसेंस लांच किया गया है ?
a. IIT दिल्ली
b. IIT कानपुर
c. IIT मद्रास
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में लैंसेट अध्ययन ने कब तक प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुना होने की संभावना व्यक्त की है ?
a. 2047
b. 2025
c. 2040
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया गया है?
a. 05 अप्रैल
b. 07 अप्रैल
c. 06 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसके द्वारा वॉयस क्लोनिंग टूल ‘वॉयस इंजन’ का अनावरण किया गया है ?
a. OpenAI
b. Meta
c. Google
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में वित्तीय समूह पैंटोमैथ की रिपोर्ट के अनुसार कब तक भारत का बाजार पूंजीकरण 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँच जाएगा ?
a. 2035
b. 2040
c. 2030
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हिमालय में GLOF के खतरों का आंकलन किया है ?
a. लद्दाख
b. जम्मू कश्मीर
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस देश ने अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है ?
a. जापान
b. फिलीपींस
c. सिंगापुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किसे ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड 2024 में सम्मानित किया गया है ?
a. डॉ निकेश जैन
b. शेफाली शरण
c. जॉय श्री दास वर्मा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किसे SPG में महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है ?
a. अभय कपूर
b. मीनेश शाह
c. लव कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में चर्चा में रही सन्नति बुद्धिस्ट साइट किस राज्य में स्थित है ?
a. गुजरात
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में भारत ने किस देश के लिए आवश्यक वस्तुओं के अबतक के सबसे बड़े निर्यात कोटे को मंजूरी दी है ?
a. नेपाल
b. श्रीलंका
c. मालदीव
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक कौन बनीं हैं ?
a. प्रमिति सिन्हा
b. मीराबाई चानू
c. विध्यारानी देवी
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 09 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 09 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 09 April 2024 In Hindi
- विनय कुमार ने मिस्र में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
- एम. एस. धोनी T20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने
- सुश्री शेफाली बी. शरण ने प्रेस सूचना ब्यूरो की प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है
- अशोक कुमार को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- ‘गगन शक्ति-2024’ भारतीय वायु सेना द्वारा 1-10 अप्रैल तक आयोजित एक विशाल 10-दिवसीय अभ्यास है
- CEAT लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और CEO अर्नब बनर्जी को ATMA के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है
- UNICEF इंडिया, IIHMR दिल्ली, और IIT मुंबई ने संयुक्त रूप से एक व्यापक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम शुरू किया
- त्रिपुरा के दो स्वदेशी उत्पादों, त्रिपुरेश्वरी मंदिर का ‘पेरा’ और ‘रिग्नाई पचरा’ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है
- दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मीना चरांदा को वर्ष 2024 का अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति पुरस्कार मिला
- हॉकी इंडिया अवार्ड्स 2023 में हार्दिक सिंह और सलीमा टेटे को क्रमशः पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया
- ” रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक को हराकर मियामी ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता
- विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा घोषणा के अनुसार, सीता राम मीना को नाइजर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
- अनुपमा उपाध्याय और पुरुष युगल जोड़ी एम. आर. अर्जुन-ध्रुव कपिला पोलैंड के वारसॉ में ओरलेन पोलिश ओपन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में चैंपियन बने
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संभावित नए कोरोना वायरस की पहचान और निगरानी के लिए CoViNet नामक प्रयोगशालाओं का एक वैश्विक नेटवर्क लॉन्च किया है
- भारतीय-ब्रिटिश पत्रकार और टिप्पणीकार मधुमिता मुर्गिया ने “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ AI” पुस्तक लिखी है
- बिहू ढोल, जापी, असम अशरिकांडी टेराकोटा क्राफ्ट (शिल्प), असम पानी माटेका क्राफ्ट (शिल्प), सार्थेबारी मेटल क्राफ्ट(शिल्प) और असम मिसिंग हैंडलूम उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जिन्हें GI टैग प्राप्त हुआ है रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से यूरोप के शेंगेन यात्रा क्षेत्र में शामिल हो गए हैं, जिससे हवाई या समुद्री मार्ग से आने वाले यात्रियों को मुफ्त प्रवेश की अनुमति मिल गई है, लेकिन स्थल सीमा पर जांच जारी रहेगी
Current Affairs One Liner 09 April 2024 In English
- Vinay Kumar wins gold medal in Para Powerlifting World Cup in Egypt
- M / s. Dhoni becomes the first Indian wicketkeeper-batsman to score 7,000 runs in T20 cricket
- Ms. Shefali B. Sharan has assumed the charge of Principal Director General of Press Information Bureau
- Ashok Kumar honored with the prestigious Major Dhyan Chand Lifetime Achievement Award
- ‘Gagan Shakti-2024’ is a massive 10-day exercise conducted by the Indian Air Force from April 1-10
- Arnab Banerjee, Managing Director and CEO of CEAT Limited, has been elected as the new Chairman of ATMA.
- UNICEF India, IIHMR Delhi, and IIT Mumbai jointly launch a comprehensive health curriculum
- Two indigenous products of Tripura, ‘Pera’ of Tripureshwari Temple and ‘Rignai Pachara’ have been given Geographical Indication (GI) tag.
- Professor Meena Charanda, Principal of Kalindi College, Delhi University, received the International Culture Award for the year 2024.
- Hardik Singh and Salima Tete named men’s and women’s players of the year respectively at Hockey India Awards 2023
- Rohan Bopanna and Matthew Ebden beat Ivan Dodig and Austin Krajicek to win men’s doubles title at Miami Open
- Sita Ram Meena has been appointed as the next Ambassador of India to Niger, as announced by the Ministry of External Affairs (MEA).
- Anupama Upadhyay and men’s doubles pair M.R. Arjun-Dhruv Kapila become champions at Orlen Polish Open International Challenge badminton tournament in Warsaw, Poland
- The World Health Organization (WHO) has launched a global network of laboratories called CoViNet to identify and monitor potential new coronaviruses.
- Indian-British journalist and commentator Madhumita Murgia has written the book “Code Dependent: Living in the Shadow of AI”.
- Bihu Dhol, Japi, Assam Ashrikandi Terracotta Craft(craft), Assam Pani Mateka Craft(craft), Sarthebari Metal Craft(craft) and Assam Missing Handloom Products are the products which have received GI tag in Romania and Bulgaria partly under the terms of Europe’s Schengen Area. have joined the travel zone, allowing free entry to passengers arriving by air or sea, but checks at land borders will continue
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |