Daily Current Affairs 09 June 2021 In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Daily Current Affairs 09 June 2021 In Hindi

||National Current Affairs 09 June 2021||International Current Affairs 09 June 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 09 June   2021||  


Our Products:-

👉1500+ Current Affairs 2021(January to May 2021):- Click Here

👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here

👉HPSSC Traffic Inspector Test Series 2021:- Click Here

👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- Click Here

👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here

👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here


1. ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

A.अब्दुल्ला शाहिद 

B.डॉ. ज़लमई रसूल

C.एरिक युआन

D.एंटोनिया गुटेरेस

Important Points –

  •  मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है.
  • अब वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे जो सितंबर में शुरू होगा.
  • अब्दुल्ला शाहिद के वोल्कन बोजकिर (Volkan Bozkir) का स्थान लेंगे.


 2. बिटकॉइन (Bitcoin)’ को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया गया है ?

A.माली

B.अल-सल्वाडोर 

C.न्यूज़ीलैंड

D.ब्रिटेन

RAVI

Important Points –

  •  बिटकॉइन – एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है.
  • यह एक डिजिटल करेंसी है, यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं, यह केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर होती है.
  •  अल-सल्वाडोर दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने बिटकॉइन को लीगल करेंसी के रूप मान्यता देने का ऐलान किया है.


 3. ‘विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुक 2021 (World Employment and Social Outlook 2021)’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?

A.अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)

B. अंतर्राष्ट्रीय उर्जा एजेंसी (IEA)

C.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

D.विश्व बैंक (WB)


 4. किस राज्य की सरकार ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ को शुरू किया

A.महाराष्ट्र

B.झारखंड

C.हरियाणा 

D.उड़ीसा


 5. ‘विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day)’ कब मनाया गया है ?

A.9 जून

B.8 जून

C.5 जून

D.7 जून

Important Points –


  •  उद्देश्य – विश्व महासागर दिवस मनाने का उद्देश्य मानव जीवन में समुद्र से होने वाले लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना है, महासागरों की भूमिका हमारे जीवन में बहुत ज्यादा है, और महासागरीय धाराएं हमें 50 प्रतिशत ऑक्सीजन प्रदान करके ग्रह को गर्म रखती है.
  • विश्व महासागर दिवस 202 थीम:-The Ocean: Life and Livelihoods.


 6. विश्व बैंक के नए शिक्षा सलाहकार’ कौन नियुक्त हुए है ?

A.राम सेवक शर्मा

B.अमरेश्वर प्रताप

C.आलोक कुमार सिंह

D.रणजीत सिंह डिसाले 


 7. ‘देश की पहली इलैक्ट्रिक व्हीकल्स सिटी’ कौन सी बन गयी है ?

A.लखनऊ

B.पटना

C.कानपुर

D.केवड़िया

Important Points –

  •  गुजरात के केवड़िया (Kevadia) को ‘देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकलओनली एरिया’ के रूप में विकसित किया गया है, और यहां केवल ई व्हीकल्स (E vehicles) को आवाजाही की अनुमति होगी.
  •  गुजरात के केवड़िया में सिर्फ बैटरी से चलने वाले वाहन ही उपयोग किए जाएंगे, जिससे अब जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सकेगा.


8. बिम्सटेक (BIMSTEC) स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?

A.7 जून

B.6 जून 

C.8 जून

D.9 जून

Important Points –

  •  बिम्सटेक की स्थापना 6 जून 1997 को हुई थी, 2021 में बिम्सटेक का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया है.


 9. 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021′ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार किस फ़िल्म को दिया गया है ?

A.वाटर ब्यूरियल

B. उड़ान

C.पंगा

D.थप्पड़

Important Points –

  • अरुणाचल प्रदेश की मोनपा बोली पर आधारित वाटर ब्यूरियल (Water Burial) को 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
  •  यह फ़िल्म शांतनु सेन (Shantanu Sen) द्वारा निर्देशित है.


10. कौन सी भारतीय कंपनी देश में रूसी वैक्सीन ‘Sputnik V’ का निर्माण करेगी?

A.सन फ़ार्मूस्टिकल

B. डॉ रेड्डीज लेबोरेट्री

C.सिप्ला लिमिटेड

D.सीरम इंस्टिट्यूट


Important Points –

  • भारत में स्पुतनिक-V के निर्माण के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है, और अब भारत में वैक्सीन Covishield का निर्माण कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट रूसी वैक्सीन Sputnik V का भी निर्माण ‘करेगी.

Our Products:-

👉1500+ Current Affairs 2021(January to May 2021):- Click Here

👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here

👉HPSSC Traffic Inspector Test Series 2021:- Click Here

👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- Click Here

👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here

👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here





                                    Join Our Telegram Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!