Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 09 March 2021
||National Current Affairs 09 March 2021||International Current Affairs 09 March 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 09 March 2021||
Q 1. बांग्लादेश के ‘स्वर्णिम विजय वर्ष के समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के कौन से जहाज एतिहासिक मोगला पोर्ट पहुंचे?
A. आईएनएस सुमेधा
B.आईएनएस कुलिश
C.आईएनएस विराट
D. केवल A और B
Imp. Facts:
- इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय नौसेना के जहाज बांग्लादेश के एतिहासिक पोर्ट मंगोला पहुंचे हैं।
- बांग्लादेश इस साल पाकिस्तान से अपने मुक्ति का 50वीं वर्षगांठ मना रहा है।
- बांग्लादेश की राजधानी- ढाका
- राष्ट्रपति- अब्दुल हामिद
- . प्रधानमंत्री- शेख हसीना
- . संसद- जातीय संसद
- . मुद्रा- टका
Q2. किस कंपनी ने भारत में ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से एक नया वेब प्लेटफॉर्म ‘Women Will’ लॉन्च किया है?
A.माइक्रोसॉफ्ट
B. फेसबुक
C.गूगल
D. ट्विटर
Imp. Facts-
- ‘Women Will’ प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में 1 मिलियन भारतीय ग्रामीण महिलाओं को उद्यमी बनाया जाएगा।
- यह प्लेटफॉर्म गांवों में इच्छुक महिलाओं को अपनी रुचि जैसे सौंदर्य सेवाओं, टेलरिंग, होम ट्यूशन, फूड प्रोसेसिंग आदि को व्यवसाय में बदलने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
महिलाओं के लिए गूगल द्वारा उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण कदम-:
- गूगल द्वारा हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में 1 लाख महिला-श्रमिकों को डिजिटल और वितीय साक्षरता प्रशिक्षण देने हेतू नैसकॉम फाउंडेशन को 5 लाख डॉलर का अनुदान।
- गूगल, “Org Impact Challenge for women and Girls’ पहल के तहत भारत और अन्य देशों में महिलाओं और लड़कियों के लिए काम करने वाले गैर-लाभकारी और सामाजिक उद्यमों को 25 मिलियन डॉलर अनुदान प्रदान करेगा।
- गूगल की स्थापना- 1998
- मुख्यालय- कैलिफोर्निया
- संस्थापक-लैरी पेज और सर्ग ब्रिन
- CEO- सुंदर पिचायी
- CFO- रुय पोरट
Q3. पीएम मोदी 9 मार्च, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और किस देश के बीच मैत्री सेतु’ पुल का उद्घाटन करेंगे?
A. नेपाल
B. बांग्लादेश
C. श्रीलंका
D. म्यांमार
Imp. Facts:-
- 1.9 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण “राष्ट्रीय राजमार्ग औरबुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड” द्वारा किया गया है।
- फेनी नदी पर बने इस पुल का निर्माण 133 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
- ‘मैत्री सेतु पुल भारत में सबस्म (त्रिपुरा) को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।
- . इसके अलावा पीएम मोदी त्रिपुरा में ‘सबरूम एकीकृत चेक पोस्ट की भी आधारशिला रखेंगे। जो भारत और बांग्लादेश के बीच माल और यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने में मदद करेगा।
- “सबस्म एकीकृत चेक पोस्ट” का निर्माण “लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया” द्वारा लगभग 232 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
Q 4. दुसरे ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्टसवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड’ की विजेता कौन बनी हैं?
A. कोनेरु हम्पी
B. रानी रामपाल
C. मिताली राज
D.दूती चंद
Imp. Facts:
- आन्ध्र प्रदेश की कोनेरु हम्पी ‘वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप’ की मौजूदा विजेता हैं. यह खिताब उन्होंने साल 2019 में जीता था।
- इसके साथ ही हम्पी ‘केयर्स कप 2020’ की भी विजेता हैं.
अन्य विजेता.
- ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’- अंजू बॉबी जॉर्ज (केरल)
- अंजू बॉबी जॉर्ज (केरल) अकेली ऐसी आरतीय एथलीट हैं, जिन्होंने 2003 में पेरिस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल (बॉन्ज मेडल) जीता था.
- .’इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर’- मनू भाकर (निशानेबाज- हरियाणा)
- मनु भाकर ने 2018 के ISSF वर्ल्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीते. और इस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम की भारतीय निशानेबाज हैं।
Q 5. हाल ही में किस राज्य/UT की सरकार ने खुद का शिक्षा बोर्ड स्थापित किया है?
A. लद्दाख
B. पुडुचेरी
C. दिल्ली
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts•
- इस बोर्ड का नाम ‘दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन’ (DBSE) होगा जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के शिक्षा मंत्री करेंगे।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल- अनिल बैजल, मुख्य न्यायाधीश- धीरूभाई नारनभाई पटेल, जिला- 11 6 निर्वाचन सीट- लोकसभा-7, राज्यसभा-3, विधानसभा-70 6 एकमात्र राजकीय चिन्ह- राजकीय पक्षी- गोरैया
Q6. पीएम मोदी ने 7 मार्च, 2021 को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहां पर 7,500वें जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया?
A. शिलॉन्ग
B. रांची
C. इम्फाल
D. आइजवाल
Imp. Facts:
- . इस जनऔषधि केंद्र को ‘उत्तर-पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान’ (NEIGRIHMS)- शिलॉन्ग में स्थापित किया गया है।
- .केंद्र सरकार ने 2024 तक पूरे भारत में जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने का लक्ष्य रखा है।
- हर साल 7 मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है।
- जनऔषधि दिवस 2021 का थीम-: “सेवा भी- रोजगार भी
Q 7.7 मार्च 2021 को “एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन” के छठे संस्करण में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
A. निखांचा जुगन्ना
B. श्रीनू दुगाया
C. एदवेई संजाला
D. इनमें से कोई नहीं
Imp. Facts:
- बुगाथा ने इस जीत के लिए 2 घंटे 14 मिनट 59 सेकेंड का समय लिया।
- वहीं महिला श्रेणी में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुधासिंह शीर्ष स्थान पर रही। इन्होंने 2 घंटे 43 मिनट और 41 सेकेंड के साथ मैराथन पूरी की।
Q8. स्पेन में आयोजित 35वें “बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट2021′ में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
A.8
B. 7
C. 9
D. 10
Imp. Facts:
- स्वर्ण पदक विजेता- मनीष कौशिक (63 किया)
- रजत पदक विजेता-; मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किया), पूजा बोहरा (75 किग्रा), जैस्मीन लंबोरिया (57किग्रा), विकास यादव (69 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक)
- . कांस्य पदक विजेता- मैरी कॉम (51 किग्रा)
- स्पेन की राजधानी- मैड्रिड
- समाट- फेलिप-VI
- प्रधानमंत्री- पेड्रो संचेज
- संसद- कोर्टेस
- मुद्रा- यूरो
Q 9. भारत का पहला ‘ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क” कहां स्थापित किया गया है?
A. बंगलुरु
B. हैदराबाद
C. भोपाल
D. चेन्नई
Imp. Facts
- हाल ही में इस डेस्क का औपचारिक उद्घाटन साइबराबाद पुलिस प्रमुख वीसी सज्जनार ने किया।
- इस अस्पताल का नाम ‘गुरु हरकिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल है।
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- HPSSSB JOA IT Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 09 March 2021