Daily Current Affairs 10 May 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 10 May 2021 

||National Current Affairs 10 May    2021||International Current Affairs 10 May  2021||Himachal Pradesh Current Affairs 10 May   2021|| 

Q1. विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?

A) 7 मई

B) 8 मई

C) 9 मई

D) 10 मई

Q2. G-20 पर्यटन मंत्रियो की बैठक कहाँ हुई?

A) इटली

B) फ्रांस

C) जर्मनी

D) भारत

 Q3. हाल ही में वनराज भाटिया का निधन हुआ, वो किस छेत्र से सम्बंधित थे?

A) पत्रकार

B) संगीतकार

C) कलाकार

D) क्रिकटर

Q4. “आयुर्वेदिक डॉक्टर्स ऑन कॉल” सेवा किस राज्य ने हाल ही मई शुरू की?

A) हरियाणा

B) पंजाब

C) उत्तराखंड

D) गुजरात

 Q5. लॉरियस स्पोर्ट्समैन अवार्ड 2021 का विजेता कौन हैं?

A) राफेल नडाल

B) लुइस हैमिलटन

C) विराट कोहली

D) रोनाल्डो

 Q6. कोरोना के इलाज के लिए DRDO की किस दवा इमरजेंसी इस्तेमाल किया जायेगा?

A) 2DG

B) 2DGG

C) 3DG

D) 2DC

 Q7. वैज्ञानिको ने हाल ही में यूरेनियम का सबसे हल्का रूप बनाया है, निम्नलिखित में से कौन है.

A) U-238

B) U-235

C) U-214

D) U-210

Q8. इंटपोल ने हाल ही में एक एप्प लॉन्च की है ,जो चोरी की गयी सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने में

मदद करेगी

A) ID-CHOR

B) ID-ART

C) ID-THROW

D) ID-CATCH

 Q9. 15 वें शेख जायद बुक अवार्ड किसने जीता?

A) रोस्ती रशीद

B) लतीफा सेन

C) ताहेरा कुतुबुद्दीन

D) इनमे से कोई नहीं

Q10. रोल्स-रॉयल ने MT30 समुद्री इंजन को स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया

A) HAL

B) BHEL

C) COAL

D) SAIL  

Online Store :- 

Test Series:-


  • HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE

Himachal Pradesh Current Affairs 10 May 2021

||hp current affairs 10 May 2021||hp 10 May 2021 current affairs||


Question 1:-हिमाचल प्रदेश के किन दो अस्पताल में कोविड टेस्ट के सैंपलों की जांच के लिए एक-एक आरटीपीसीआर मशीन और ऑटोमेटेड आरएनए एक्सट्रैक्टर लगाया जाएगा ??

Answer:-आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

Imp Points:-

  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), जिसे पूर्व में स्नोडाउन के रूप में जाना जाता था
  • इसे 1966 में हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉलेज (HPMC) के रूप में स्थापित किया गया था
  • 29 जून 2013 को, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना, (PMSSY) के तहत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के अनुरूप उन्नत किया जाएगा।
  • डॉ। राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (DRPGMC) एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है जो हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्थित है
  • डॉ। राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (DRPGMC) अस्पताल की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने  23 अक्टूबर 1996 को रखी। 

Question 2:-हाल ही में राम सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। वे कौन थे ??

Answer:-जोगिंद्रनगर के पूर्व विधायक

imp points

  • राम सिंह  1972 से 77 तक उस समय की चौंतड़ा विधानसभा क्षेत्र से आजाद विधायक बने थे। 
  •  राम सिंह अभी   पूर्व विधायक एसोसिएशन के अध्यक्ष  थे। 

Question 3:-डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने नागरिक अस्पताल डल्हौजी के प्रबंधन की मांग पर अस्पताल की लैबोरेटरी के लिए अति अवाश्यक दो मशीनों को खरीदने के लिए दो दिनों के अंदर ही विधायक निधि से कितने लाख  रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है??

Answer:-5 लाख 90 हजार रुपए

imp points:

  • आशा कुमारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और पंजाब के प्रभारी AICC हैं। 
  • वह डलहौजी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं। 
  • आशा कुमारी ने चंबा के राजा लक्ष्मण सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह से शादी की

Question 4:-हाल ही में राज्य सरकार ने आईजीएमसी के ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता को कितने’ मीट्रिक टन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है??

Answer:-20 मीट्रिक टन

Imp Points:-

  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), जिसे पूर्व में स्नोडाउन के रूप में जाना जाता था
  • इसे 1966 में हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉलेज (HPMC) के रूप में स्थापित किया गया था

Question 5:-प्रो. भक्त वत्सल शर्मा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वे कौन थे ??

Answer:-हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव

Imp Points:-

  • प्रोफेसर भक्त वत्सल 2020 में  ही संस्कृत महाविद्यालय डोहगी से प्रचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 
  • प्रोफेसर भक्त वत्सल लगातार 42 साल तक इसी पद पर बने रहे। 

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!