Daily Current Affairs 11 June 2020
||National Current Affairs 11 June 2020||International Current Affairs 11 June 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 11 June 2020||
Daily Current Affairs 11 June 2020 |
National & International Current Affairrs 11 June 2020
||National Current Affairs 11 June 2020||International Current Affairs 11 June 2020||
Question 1:-हाल ही में प्रीतम सिंह का निधन हुआ। वे कौन थे??
Answer :-भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ के पूर्व निदेशक
Question 2 :- हाल ही में स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पुनः एक नई समिति का गठन किसके द्वारा किया गया है??
Answer :-गृह मंत्रालय द्वारा
Question 3 :-हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की शीर्ष 500 यूनिवर्सिटी में कितनी भारतीय संस्थान को जगह दी गई है ??
Answer :-केवल आठ
Question 4 :-हाल ही में पियरे कुरुनजीजा का निधन हो गया।वे कौन थे ??
Answer :-बुरुंडी के राष्ट्रपति
Question 5 :-हाल ही में भारत में गूगल क्लाउड के वरिष्ठ निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया है??
Answer :-अनिल वल्लूरी
Question 6 :-हाल ही में किन दो देशों के बीच “बिजली सहयोग” विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं??
Answer :-भारत और डेनमार्क
Question 7 :- हाल ही में जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय का नया न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है??
Answer :-वरिष्ठ कश्मीरी वकील जावेद इकबाल वानी
Question 8 :-हाल ही में S&P रेटिंग ने वित्त वर्ष-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के कितने प्रतिशत तक गिरने का अनुमान लगाया है ??
Answer :-5 %
Question 9 :-हाल ही में विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को कितने करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है??
Answer :-1950 करोड़ रुपये
Question 10 :-हाल ही में इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL & FS) ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) में कितनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है??
Answer :- 50 %
Himachal Pradesh Current Affairs 11 June 2020
||hp current affairs 11 june 2020||hp 11 june 2020 current affairs||
Q.1 मुख्यमंत्री स्वावलबंन योजना में कितने युवाओं को कौशल भता देने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है ?
Answer :- 80 हज़ार
Q.2 निर्माणधीन रेणुका पनबिजली परियोजना कितने मेगावाट की है ?
Answer – 40 MW
Q.3 हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय का कौन सा विभाग देश के टॉप 10 संस्थानों में शामिल हो गया है
?
Answer – जैव प्रौद्योगगकी विभाग ।