Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 11 March 2024
Daily Current Affairs 11 March 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 11 March 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 11 March 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Read More:-HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 11 March 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 11 March 2024 |
Date:- | 11 March 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 11 March 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 11 March 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
a. अरुण गोयल
b. राजीव कुमार
c. अनूप पांडे
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किसने मित्रता का जश्न मनाने के लिए ‘इंडिया बाय द क्रीक’ उत्सव शुरू किया है ?
a. रोम
b. पेरिस
c. दुबई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किस देश ने सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और सख्त जेल की शर्तों की पेशकश की है ?
a. रूस
b. हांगकांग
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किसने 2024 प्रित्जकर पुरस्कार जीता है ?
a. रिकेन यामामोटो
b. मैडिसन मार्श
c. सफीन हुसैन खान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में SAP ने किसे भारतीय उप महाद्वीप के लिए प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है ?
a. प्रेम रंजन
b. रौशनी आहूजा
c. मनीष प्रसाद
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किसे ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग’ का सदस्य नियुक्त किया गया है ?
a. प्रदीप वर्मा
b. आशा लकड़ा
c. सीपी सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किसने ‘मिस वर्ल्ड 2023’ का खिताब जीता है ?
a. सिनी शेट्टी
b. यास्मीनाजेतून
c. क्रिस्टीना पिजकोवा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में कौन पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने हैं ?
a. महमूद खान
b. आसिफ अली जरदारी
c. आरिफ अल्वी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस देश में दो दिवसीय ‘नजरूल उत्सव’ शुरू हुआ है ?
a. ईरान
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं
a. शेन वार्न
b. जेम्स एंडरसन
c. स्टुअर्ट बार्ड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में कृषि मंत्रालय ने कहाँ ‘कृषि एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?
a. दिल्ली
b. मुंबई
c. कोलकाता
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किसने ONGC पैरा गेम्स का उद्घाटन किया है ?
a. अमित शाह
b. पीयूष गोयल
c. हरदीप सिंह पुरी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किस देश को खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार है ?
a. माल्टा
b. भारत
c. इंडोनेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में बिचोम किस राज्य का 27वां जिला बना है ?
a. मणिपुर
b. मिजोरम
c. अरुणाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में किसे NHPC लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. संजय पांडे
b. राजेन्द्र प्रसाद गोयल
c. अतुल करवाला
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 11 March 2024 In English
Current Affairs MCQ 11 March 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 11 March 2024 In Hindi
- रमेश सिंह अरोड़ा ने प्रांतीय मंत्री के रूप में शपथ ली है, जो विभाजन के बाद पंजाब में इस पद पर आसीन होने वाले पहले सिख बन गए हैं
- ” भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में अपना नया बेस “आईएनएस जटायु” स्थापित किया है
- यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन ने भारतीय नागरिकों के लिए फुलब्राइट-नेहरू और अन्य फुलब्राइट फ़ेलोशिप के लिए अपनी वार्षिक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है
- नरेश कुमार, जो वर्तमान में विदेश मंत्रालय (MEA) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, उनको इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
- राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि तमिलनाडु की वैष्ण पिचाई ने दूसरा पुरस्कार और राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता
- सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान फाउंडेशन ने अफगानिस्तान के बामयान प्रांत में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का दान दिया है
- NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NIGEL) ने प्रस्तावित 600 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर संयुक्त अनुसंधान करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर के साथ एक समझौता किया है
- वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने स्वास्थ्य और कल्याण जांच के माध्यम से “स्वस्थ भारत विकासशील भारत” सुनिश्चित करने के लिए CSIR परिवार के लिए ‘फिनोम इंडिया’ (PI-CHeCK) नामक एक स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू किया है
Current Affairs One Liner 11 March 2024 In English
- Ramesh Singh Arora has been sworn in as provincial minister, becoming the first Sikh to hold the post in Punjab since partition.
- Indian Navy has established its new base “INS Jatayu” in Minicoy Island of Lakshadweep with an aim to enhance its operational capabilities in the Indian Ocean region.
- The United States India Educational Foundation has announced the launch of its annual competition for Fulbright-Nehru and other Fulbright Fellowships for Indian citizens.
- Naresh Kumar, currently serving as Joint Secretary in the Ministry of External Affairs (MEA), has been appointed as the next Ambassador of India to the Islamic Republic of Mauritania.
- Yatin Bhaskar Duggal of Haryana won the first prize, while Vaishna Pichai of Tamil Nadu won the second prize and Kanishka Sharma of Rajasthan won the third prize at the National Youth Parliament Festival, 2024.
- Saudi Arabia’s Mohammed bin Salman Foundation has donated more than US$1 million to the World Health Organization (WHO) to improve health services in Afghanistan’s Bamyan province.
- NLC India Green Energy Limited (NIGEL) signed a power purchase agreement (PPA) with Gujarat Energy Development Corporation Limited (GUVNL) for the proposed 600 MW solar power project.
- National Payments Corporation of India (NPCI) on Wednesday signed an agreement with the Indian Institute of Science (IISc), Bangalore to conduct joint research on blockchain and artificial intelligence (AI) technology.
- Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) has launched a Health Checkup Camp named ‘Phenom India’ (PI-CHECK) for the CSIR family to ensure “Healthy India Developing India” through health and wellness checkups.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |