Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 11 November 2020
||National Current Affairs 11 November 2020||International Current Affairs 11 November 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 11 November 2020||
National & International Current Affairs 11 November 2020
||National Current Affairs 11 November 2020||International Current Affairs 11 November 2020||
Q.1. हाल ही में शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया गया है?
a.09 नवम्बर
b. 10 नवम्बर
c. 08 नवम्बर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में देश के सबसे लंबे मोटरेबल सिंगल लेन पुल का उद्घाटन कहाँ हुआ है?
a. झारखंड
b. छत्तीगढ़
c. उत्तराखंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किस टीम ने महिला टी-20 चैलेंज 2020 का खिताब पहली बार जीत लिया है?
a. सुपरनोवाज
b. ट्रेलब्लेजर्स
c. वेलोसिटी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य में ग्रामीण निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का विधेयक पारित हुआ है ?
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. हरियाणा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में ‘केन स्पीयर्स’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. टेलीविजन संपादक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में कॉलिन्स डिक्शनरी ने अपना वर्ड ऑफ़ द इयर 2020 किसे चुना है?
a. Corona
b. Lockdown
c. Covid
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में वित्त वर्ष 2020 में भारत के सबसे उदार व्यक्ति कौन बने हैं?
a. रतन टाटा
b. शिव नादर
c. अजीम प्रेमजी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में आलिया जफ़र’ किस देश के क्रिकेट बोर्ड में पहली महिला सदस्य के रूप में शामिल हुयी हैं ?
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान
c. अफगानिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में Your Best Day is Today’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a. ससिंद्रन कल्लिंकेल
b. दिलीप रथ
c. अनुपम खेर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला 6G सैटेलाइट लांच किया
a. अमेरिका
b. चीन
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में 13वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन 2020 का उद्घाटन किसने किया है?
a. नरेंद्र मोदी
b. राजनाथ सिंह
c. हरदीप सिंह पुरी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब फाउंडेशन का नया संरक्षक किसे नियुक्त किया गया है ?
a. रिकी पोंटिंग
b. माइकल होल्डिंग
c. ब्रेट ली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर लगे सभी प्रतिबंधो को हटा दिया
a. paytm पेमेंट बैंक
b. फिनो पेमेंट बैंक
c. इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में DDCA का कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है ?
a. राहुल सचदेवा
b. शशि खन्ना
c. रोहन जेटली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में आभासी SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है?
a. जी जिनपिंग
b. नरेंद्र मोदी
c. व्लादिमीर पुतिन
d. इनमें से कोई नहीं
Himachal Pradesh Current Affairs11 November 2020
||hp current affairs 11 November 2020||hp 11 November 2020 current affairs||
Q.1 हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे ट्रैक द्वारा 117 साल का सफर पूरा किया
Answer विश्व धरोहर में शामिल ऐतिहासिक कालका शिमला रेलवे मार्ग
Q.2 केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोठीपुरा एम्स और बंदला के हाइड्रो कालेज के लिए नई पेयजल योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि खर्च की जाएगी
Answer 58 करोड़
Q.3 मंडी नगर निगम के प्रथम आयुक्त कौन बने
Answer राजीव कुमार
Q.4 हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए कितनी जमानत राशि जमा करवानी होगी
Answer 50 से 200 रुपये
Q.5 हिमाचल प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता की जांच करवाने के लिए किसकी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था
Answer हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन और हिमाचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील गुप्ता