Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 12 March 2024
Daily Current Affairs 12 March 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 12 March 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 12 March 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Read More:-HPSCB Junior Clerk Recruitment 2024
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 12 March 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 12 March 2024 |
Date:- | 12 March 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 12 March 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 12 March 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूजीलैंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में कहाँ कला और स्थिरता के लिए ‘इमर्सी’ का अनावरण किया गया है ?
a. रोम
b. पेरिस
c. दुबई
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किस देश के उप प्रधानमंत्री & विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स भारत आये हैं ?
a. ऑस्ट्रिया
b. न्यूजीलैंड
c. हांगकांग
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य के मांजुलि मुखौटे और पाण्डुलिपि पेंटिंग को GI टैग मिला है ?
a. असम
b. त्रिपुरा
c. मेघालय
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में कहाँ विकसित भारत एम्बेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a. मुंबई
b. बेंगलुरु
c. नई दिल्ली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में ‘CISF का स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?
a. 08 मार्च
b. 10 मार्च
c. 09 मार्च
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में महिला दिवस पर किस राज्य द्वारा चौथी महिला नीति का अनावरण किया गया है ?
a. गुजरात
b. राजस्थान
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय डेरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी शुरू हुयी है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में Sea6 एनर्जी ने पहला ‘ मैकेनाइज्ड समुद्री शैवाल फ़ार्म’ कहाँ खोला है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. बांग्लादेश
c. इंडोनेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में पांच दिवसीय पूर्वोत्तर भारत फिल्मोत्सव 2024 कहाँ है संपन्न हुआ है ?
a. दिसपुर
b. इंफाल
c. इटानगर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस राज्य की पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन कामधेनु’ शुरू किया गया है ?
a. जम्मू कश्मीर
b. मध्य प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में कौन ‘पाकिस्तान के पंजाब प्रांत’ के पहले सिख मंत्री बने हैं ?
a. गुरमीत सिंह
b. हरदीप सिंह
c. रमेश सिंह अरोड़ा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 54वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन हुआ है ?
a. माल्टा
b. बांग्लादेश
c. इंडोनेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ महतारी वंदन योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया है ?
a. मणिपुर
b. मिजोरम
c. छत्तीसगढ़
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में कौन भारतीय पैरालंपिक समिति के नए अध्यक्ष बने हैं ?
a. राजेन्द्र प्रसाद
b. देवेन्द्र झांझरिया
c. अतल करवाला
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 12 March 2024 In English
Current Affairs MCQ 12 March 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 12 March 2024 In Hindi
- 8 मार्च को को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया है बांग्लादेश की प्रधानमंत्री द्वारा मुस्लिम राष्ट्रों के लिए साझा मुद्रा की वकालत की गई है
- नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर पुरस्कार ड्रू हिक्स को प्रदान किया गया
- ‘यूरोपीय देश स्वीडन औपचारिक रूप से ट्रान्साटलांटिक सैन्य गठबंधन ‘नाटो’ का नया सदस्य बन गया है
- जयसवाल सुनील गावस्कर के बाद एक ही सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए
- साहित्य अकादमी द्वारा विश्व का सबसे बड़ा साहित्यिक उत्सव-‘साहित्योत्सव’ 11 से 16 मार्च तक आयोजित किया जाएगा
- IRIS, AI टीचर रोबोट, केरल के तिरुवनंतपुरम के एक स्कूल में शुरू की गई शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व विकास है
- ITB बर्लिन कन्वेंशन में पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन द्वारा गोवा को ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गंतव्य’ का पुरस्कार दिया गया है
- ” दक्षिण अफ़्रीकी अंपायर मराइस इरासमस ने लगभग 18 वर्षों तक अंपायरिंग करने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग से संन्यास लेने का फैसला किया है
- भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक इंडोनेशिया (बीआई) ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है
- ” भारतीय तटरक्षक बल द्विपक्षीय सहयोग को सशक्त बनाने के लिए अमरीकी तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभ्यास ‘सी डिफेंडर्स – 2024’ का आयोजन करेगा
Current Affairs One Liner 12 March 2024 In English
- International Women’s Day is celebrated all over the world on 8 March.
- President Draupadi Murmu nominates writer Sudha Murthy to Rajya Sabha Bangladesh PM pitches for common currency for Muslim nations
- Best International Creator Award presented to Drew Hicks at the National Creators Awards 2024
- ‘European country Sweden has formally become a new member of the transatlantic military alliance ‘NATO’
- Jaiswal became the second Indian batsman after Sunil Gavaskar to score more than 700 runs in a single series.
- The world’s largest literary festival – ‘Sahityotsav’ will be organized by Sahitya Akademi from 11 to 16 March.
- IRIS, the AI teacher robot, is a ground-breaking development in the field of education launched in a school in Thiruvananthapuram, Kerala
- Goa has been awarded ‘Destination of the Year’ by the Pacific Area Travel Writers Association at the ITB Berlin Convention
- “South African umpire Marais Erasmus has decided to retire from international umpiring after almost 18 years officiating
- The Reserve Bank of India and Bank Indonesia (BI) have signed an MoU in Mumbai to promote the use of local currencies.
- ” Indian Coast Guard to conduct joint exercise ‘Sea Defenders – 2024’ with US Coast Guard to strengthen bilateral cooperation
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |