Daily Current Affairs 12 November 2021
||National Current Affairs 12 November 2021||International Current Affairs 12 November 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 12 November 2021||
Q1. हाल ही में नोवाक जोकोविच ने 2021 में पेरिस में कौन सा मास्टर्स खिताब जीता है?
Recently Novak Djokovic has won which Masters title in Paris in 2021?
A)37वां
B) 38वां
C) 39वां
D)40वां
Q2. हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
What is the rank of India in the recently released Climate Change Performance Index?
A) 11वें
B) 10वें
C) 13वें
D) 15वें
Q3. निम्न में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 101वां सदस्य बना है?
Which of the following country has become the 101st member of the International Solar Alliance?
A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) जापान
Q4. भारत ने किस देश के साथ तकनीकी सहयोग के इस पर हस्ताक्षर किए हैं?
With which country India has signed this technical cooperation?
A) इराक
B) रूस
C) ईरान
D) इजरायल
Q5. किस देश की सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के ऑनरेरी जनरल की रैंक की मानद उपाधि दी है?
Which country’s army chief Prabhu Ram Sharma has been given the honorary title of Honorary General of the Indian Army?
A) नेपाल
B) भूटान
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका
Q6. T20 सीरीज के लिए किसे भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the captain of the Indian cricket team for the T20 series?
A) केएल राहुल
B) शिखर धवन
C) रोहित शर्मा
D) हार्दिक पांड्या
Q7. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हाल ही में कौन सी बार यंग इनोवेटर्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है?
Which time has recently been started by the Union Minister Dr. Jitendra Singh, mentorship program for young innovators?
A) चौथी
B) तीसरी
c) दूसरी
D) पहली
Q8. विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता लास्को 2021 में भारत की मनिका बत्रा और किस खिलाड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता है?
Manika Batra of India and which player has won the women’s doubles title in the World Table Tennis Competition Lasco2021?
A) अर्चना गिरीश कामथ
B) रिया भाटिया
C) बावली पटेल
D) अंकित रैना
Q9. निम्न में से IBM ने कहां पर एक क्लाइमेट इनोवेशन सेंटर लॉन्च किया है?
In which of the following IBM has launched a Climate Innovation Center?
A) दिल्ली
B) देहरादून
C) मैसूर
D) चंडीगढ़
Q10. किस राज्य कैबिनेट ने पूर्व पश्चिम खासी हिल्स जिले के निर्माण को मंजूरी दे दी है?
Which state cabinet has approved the creation of East West Khasi Hills district?
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) मिजोरम
D) त्रिपुरा
Q11. हाल ही में विज्ञान और शांति का अंतरराष्ट्रीय सप्ताह 2021 कब से कब तक मनाया जाएगा?
When will the International Week of Science and Peace 2021 be celebrated recently?
A) 09 से 14 नवंबर
B) 10 से 14 नवंबर
C) 11 से 14 नवंबर
D) 12 से 14 नवंबर
Q12. निम्न में से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत में कब मनाया जाता है?
When is the National Education Day celebrated in India among the following?
A)9 नवंबर
B) 8 नवंबर
C)10 नवंबर
D) 11 नवंबर
Table of Contents
Toggle