Daily Current Affairs 13 June 2021 In Hindi
||National Current Affairs 13 June 2021||International Current Affairs 13 June 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 13 June 2021||
Q1. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए हाल ही में ई-निर्माण’ पोर्टल एवं ऐप को लॉन्च किया है?
A. त्रिपुरा
B. मिजोरम
C.. पश्चिम बंगाल
D. गुजरात
Q2. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में मराठा समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में कितना प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है?
A.15 प्रतिशत
B.10 प्रतिशत
C.18 प्रतिशत
D.12 प्रतिशत
Q3. दवाओं और चिकित्सा उत्पादों की अवैध बिक्री को रोकने के लिए इंटरपोल द्वारा भारत सहित 92 देशों के साथ मिलकर चलाए गए अभियान का नाम बताइए
A.ऑपरेशन मेडबैन xxx
B.ऑपरेशन पावर XVI
C.ऑपरेशन पैंजिया XIV
D.ऑपरेशन सेफ वर्ल्ड VI
Q4. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने किसके साथ मिलकर हाल ही में ‘Child Labour: Global Estimates 2020, Trends and the Road Forward’ शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की है?
A.यूनिसेफ
B.वर्ल्ड बैंक
C.अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय
D.यूनेस्को
Q5. 12 जून 2021 को किस विषय के साथ “विश्व बाल श्रम निषेध दिवस” (World Day Against Child Labour) मनाया गया?
A. Act Now: End Child Labour
B. Covid-19: Protect Children from Child Labour
C.Children Shouldn’t Work in Fields
D.इनमें से कोई नहीं
Q6. “The Costs of Climate Change in India” रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण 2040 तक भारत की गरीबी दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
A.4.5 प्रतिशत
B.2.5 प्रतिशत
C.5.5 प्रतिशत
D. 3.5 प्रतिशत
Q7. “The Night Watchman” के लिए किसने फिक्शन (उपन्यास या काल्पनिक कथा) श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार 2021 जीता है?
A.लुईजी एरड्रिक
B.सैमा लोवी
C. एंटनी लोफवेन
D. इनमें से कोई नहीं
Q8. किस भारतीय को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रारनर (IAU) काउंसिल में एशिया-ओशिनिया क्षेत्र का प्रतिनिधि बनाया गया है?
A. सोमेश भरद्वाज
B. शेलेस राणा
C. नागराज अडिगा
D. अजय मिश्रा
Q9. 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और पर्यावरणविद का हाल ही में भुवनेश्वर में निधन हो गया?
A. सोनाला कृष्णा
B. राधा मोहन
C. राम लक्ष्मण
D. राजीव खेती
Q10. कन्नड़ में दलित-बंदया साहित्यिक आंदोलन शुरू करने वाले किस प्रसिद्ध कन्नड़ कवि, नाटककार और दलित कार्यकर्ता का हाल ही में निधन हो गया?
A. सिद्धलिंगैया
B. रामू सीतारमैया
C. नागराजन
D.इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में कोविड रोगियों के लिए “कवच व्यक्तिगत ऋण योजना” लॉन्च किया है?
A. यस बैंक
B. बैंक ऑफ बड़ौदा
C. इंडियन बैंक
D. एसबीआई
Q12. फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में किस बैंक को पहला स्थान मिला है?
A. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B. DBS बैंक
C. आईसीआईसीआई बैंक
D. बंधन बैंक
Our Products:-
👉1500+ Current Affairs 2021(January to May 2021):- Click Here
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPSSC Traffic Inspector Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here
New Test Series
👉HP TET MEDICAL TEST SERIES :- CLICK HERE
👉HP TET NON MEDICAL TEST SERIES :- CLICK HERE
👉HP TET ARTS TEST SERIES :- CLICK HERE
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge