Daily Current Affairs 13 May 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

 

Table of Contents

Daily Current Affairs 13 May 2021 

||National Current Affairs 13 May  2021||International Current Affairs 13 May  2021||Himachal Pradesh Current Affairs 13 May   2021|| 

 1. ऑनलाईन बाढ़ रिपोटिंग प्रणाली (Online Flood Reporting System)’ को अपनाने वाले भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया

A.असम

B.गुजरात

C.विहार

D.हिमाचल प्रदेश


2. “गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer)’ के नए CEO कौन बने हैं ?

A.सुधीर सीतापति 

B.रणवीर सिंह

C.अमित शर्मा

D.वीरेन वर्मा


 3. तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu leghlative Assembly)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है।

A.प्रकाश गुप्ता

R.के. पिचाण्डी

C.वी मुरलीधर

D.एम. अप्पावू


4. भारत मे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए मास्टरकार्ड ने किसके साथ मिलकर ‘Connected Commerce: Creating a Roadmap for a Digitally Inclusive Bharat’ नामक रिपोर्ट जारी की है:

A.बॉलमार्ट

B. फेसबुक

C.नीति आयोग

D.गूगल ये


 5. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurse Day)’ कब मनाया गया

A.14 मई

B.12 मई 

C.II मई

D.15 मई


 6. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए कार्यकारी निदेशक (Executive Directar,EDY कौन बने है”

A.जोस जे कट्टर

B.प्रकाश गुप्ता

C.हरि कुमार

D.रामेश्वरम सिंह


7. हाल ही में ‘Renewable Energy Market Update 2021’ रिपोर्ट किसने जारी किया है।

A. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

B. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) 

c.वर्ल्ड बैंक (WB)

D.एशियाई विकास बैंक (ADB)


 8. नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी’ के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बने है?

A.सी.के नायडू

R.अमित कुमार

C.पराकुमार एम नायर

D.प्रकाश सिंह


 9. पैसेज एक्सरसाइज’ (PASSEN) 2021 भारत और किस देश की नौसेना के बीच शुरू किया गया है?

A.इंडोनेशिया 

B.रूस

C.अमेरिका

D.जापान


10. ‘Life in the Clock Tower Valley’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है?

A.शकूर राथर .

R.अभिलाषा गुप्ता

C.रस्किन बॉन्ड

D.वी मुरलीधर


Online Store :- 

Test Series:-


  • HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE

Himachal Pradesh Current Affairs 13 May 2021

||hp current affairs 13 May 2021||hp 13 May 2021 current affairs||


Question 1:-हिमाचल को केन्द्र से कितने  ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए है ??

Answer :-छ:

Explanation :-

  • मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्र सरकार का हिमाचल प्रदेश को 6 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया है। 
  • इन ऑक्सीजन प्लांट को नागरिक अस्पताल पालमपुर, क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, शिमला जिले के नागरिक अस्पताल रोहडू व खनेरी, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन स्वास्थ्य संस्थानों में 1400 बिस्तरों को ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी। 
  •  धर्मशाला, मण्डी और शिमला प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन आरम्भ हो चुका है, जबकि शेष प्लांट शीघ्र ही कार्यशील बना दिए जाएंगे। 
Question 2:-राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल 2021 में कितने  करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है??

Answer :-642 करोड़ 

Explanation :-

  • राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने अप्रैल 2021 में 642 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 76 करोड़ रुपये था। 
  • अप्रैल 2019 में 590 करोड़ रुपये की तुलना में विभाग ने अप्रैल 2021 में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। 
  • मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने गत दिनों शिमला में यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभाग का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जिसके कारण पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कोविड-19 से भारी व्यवधानों वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व संग्रह 4 प्रतिशत से अधिक हो गया। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग ने अप्रैल 2021 में 429 करोड़ रुपये का उच्चतम जीएसटी संग्रह किया जो अप्रैल 2020 और अप्रैल 2019 में के बावजूद क्रमशः 43 करोड़ रुपये और 333 करोड़ रुपये था। 
  • एक्साइज फंक्शन में अप्रैल 2021 में 142 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह दर्ज किया गया जो अप्रैल 2020 और अप्रैल 2019 में क्रमशः 8 करोड़ रुपये व 155 करोड़ रुपये था।

Question 3 :- हाल ही में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने गत दिनों चंबा से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग क्षेत्र के लिए लगभग कितने  करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं??

Answer :-66.36 करोड़ रुपये 

Explanation :-

  • मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने गत दिनों चंबा से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग क्षेत्र के लिए लगभग 66.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। 
  • मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें के अंतर्गत 3.79 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बगश्याड़ के देवनाला में निर्मित होने वाली सड़क किनारे सुविधाओं, 2.75 करोड़ रुपये | की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराची के भवन, मण्डी गागल, चैल, जंजैहली सड़क पर शुनाग और लम्बाथाच के मध्य 20.85 करोड़  रुपये की लागत से निर्मित होने वाली शामिल 165 मीटर लम्बी डबल लेन यातायात सुरंग, 12.61 करोड़ रुपये की लागत करोड़ से निर्मित होने वाले शिल्लीबागी से वाले दियोल जैनशला सड़क मार्ग जिसमें गाड़ागुशैणी नाबार्ड के अन्तर्गत 30 मीटर लम्बा लागत पुल भी शामिल है, थुनाग में रोपड़ी भंडार खड्ड पर 3.50 करोड़ रुपये की तरजून लागत से निर्मित होने वाले 30 मीटर से डबल लेन पुल, 1.11 करोड़ रुपये की साधन लागत से नागरिक अस्पताल रुपये गाड़ागुशैणी के लिए कर्मचारी आवास, बस 13.78 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम निर्मित होने वाली पटीकरी बारा शिल्ली तहसील कशमबलीधार सड़क, जिसमें नाबार्ड के की अन्तर्गत बाखलीखड्ड पर पुल भी  शामिल है, की आधारशिलाएं रखीं।
  •  उन्होंने चच्योट तहसील में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, गाड़ागुशैणी में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ओक बीज भंडार भवन, धरोट की ग्राम पंचायत तरजून में 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला रेशम पालन साधन केन्द्र, थुनाग में 2.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला बस अड्डा, नेहरा, कंधाल, भजौनी, ग्राम पंचायत ककड़ाधार के चवाग, उप तहसील छतरी के लिए 80 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति योजना
Question 4:-राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत कितने  स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं??

Answer :-24500

Question 5 :-मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी के लिए कितने  करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी??

Answer :- 14.36 करोड़






                                    Join Our Telegram Group

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!