Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 15 December 2022
||Daily Current Affairs 15 December 2022||National Current Affairs 15 December 2022||International Current Affairs 15 December 2022||
Question 1:-राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation day) कब मनाया जाता है??
a.13 दिसंबर
b.14 दिसंबर
c.15 दिसंबर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हिमालय में पाए जाने वाली कितनी औषधीय पादप प्रजातियों को हाल ही में हुए मूल्यांकन के बाद संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN रेड लिस्ट में शामिल किया गया है??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
(मेइज़ोट्रोपिस पेलिटा, फ्रिटिलारिया सिरोहोसा, डैक्टाइलोरिज़ा हैटागिरिया)
Question 3:-हाल ही में जजों की नियुक्ति के लिए सिफारिश करने वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के लिए हाई कोर्ट के कितने जजों के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं??
a.4
b.5
c.6
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में किस ने महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है ??
a.नरेंद्र मोदी
b.अनुराग ठाकुर
c.अमित शाह
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में किस को सार्वजनिक नेतृत्व के लिए एसआईईएस राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ??
a.अनुराग ठाकुर
b.अमित शाह
c.वेंकैया नायडू
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-हाल ही में किस बैंक ने पिछले चार वित्त वर्षों में 1.65 लाख करोड़ रुपये के लोन को राइट-ऑफ किया है???
a.PNB
b.SBI
c.HDFC
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में पुडुचेरी के कंबन कलई संगम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री अरबिंदो की कौन सी जयंती समारोह को संबोधित किया है ??
a.130वीं
b.140वीं
c.150वीं
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने 12 दिसंबर 2022 को आभाषी रूप से ओडिशा के कितने जिलों में जिला न्यायालय डिजिटाइजेशन हब (DCDH) का उद्घाटन किया है ??
a.5
b.10
c.15
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में किस ने जेरेमी फरार को नया चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया है??
a.WHO
b.WTO
c.NABARD
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नवंबर 2022 के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा प्रकाशित रैंकिंग रिपोर्ट में लोक शिकायतों के निवारण के लिए सभी समूह ए मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त निकायों में कौन सा रैंक प्राप्त किया है??
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में कौन सा बैंक नैनीताल बैंक लिमिटेड में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी बेचेगा ??
a.HDFC
b.BOB
c.AXIS BANK
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में किस ने हाइपरसोनिक व्हीकल का सफल परीक्षण किया है ???
a.NASA
b.SPACE X
c.ISRO
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में देश की थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर के 8.39 प्रतिशत से घटकर नवंबर में कितनी प्रतिशत हो गई है??
a.5.85
b.6.85
c.7.85
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 14:-हाल ही में किस राज्य की दिव्या टीएस (Divya Ts) ने 65 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना (Sanskriti Bana) को हराकर अपना पहला महिला 10 मीटर एयर पिस्टल राष्ट्रीय खिताब हासिल किया है ??
a.केरल
b.असम
c.कर्नाटक
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 15:-हाल ही में किस को औपचारिक रूप से चेन्नई में आयोजित वार्षिक बैठक में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित और नियुक्त किया गया है ??
a.डॉ पीसी रथ
b.डॉ राकेश कँवर
c.डॉ सचिन शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
👉अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए HP GK के सभी प्रश्न उत्तर
👉अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक HPSSC द्वारा पूछे गए INDIAN GK के प्रश्न उत्तर
👉HPSSC Sub Inspector Exam Test Series 2023(Total Test 10 With Answer Key) @Start 25 November 2022
👉HPSSC JOA IT (Post Code-965,1000) Exam Test Series 2022(Total 10 Test with Answer Key )
Join Our Telegram Group :- Himexam