Daily Current Affairs 15 January 2021
||National Current Affairs 15 January 2021||International Current Affairs 15 January 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 15 January 2021||
1. इंटेल (INTEL) कम्पनी के नए CEO कौन बने है ?
Answer:-पैट जेलसिंगर
2. 14 फरवरी से किस राज्य का प्रमुख त्योहार पोंगल’ शुरू हुआ है ?
Answer:-तमिलनाडु
3. किसने भारतीय सेना के साथ मिलकर भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ‘ASMI’ को विकसित किया है ?
Answer:-DRDO
4. UBS ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
Answer:-[-7.5%]
5. किस राज्य की सरकार ने एक लाख तक टैक्स वाले व्यापारियों के लिए टाइम सेटलमेंट (OTS)’ योजना को शुरू किया है ?
Answer:-पंजाब
6. नीति आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘Women Entrepreneurship Platform (WEP)’ लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है ?
Answer:- Flipkart
7. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायुसेना के लिए +8.3 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए किसके साथ 48 हजार करोड़ रूपये का समझौता किया है ?
Answer:-HAL
8. भारतीय थल सेना दिवस (Indian Army Day)’ कब मनाया गया
Answer:- 15 जनवरी
9. किस देश की स्पेस एजेंसी JAYA H3 रॉकेट’ को लॉन्च करेगी ?
Answer:- जापान
10. अमेरिका के इतिहास में कौन पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके ख़िलाफ़ एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव पारित किया गया है?
Answer:-डोनाल्ड ट्रंप
11. ‘कायाकल्प पुरस्कार 2019-20° से किसे सम्मानित किया गया
Answer:-MAIIMS भुवनेश्वर
12. ‘नोमुरा’ ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है ?
Answer:-76.7%