Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 15 March 2021
||National Current Affairs 15 March 2021||International Current Affairs 15 March 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 15 March 2021||
Q 1. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज कौन बने हैं?
A. रहमत शाह
B. राशिद खान
C. असगर अफगान
D. हशमतुल्लाह शाहिदी
Q2.9-11 मार्च 2021 के बीच किसकी अध्यक्षता में आर्थिक और व्यापार के मुद्दों पर ब्रिक्स संपर्क समूह की पहली बैठक (CGETI) आयोजित की गई?
A.ब्राजील
B. रूस
C. भारत
D.चीन
Q 3. किस राज्य/UT की सरकार ने “सहेली समन्वय केंद्र योजना” लॉन्च किया है?
A. ओडिशा
B. दिल्ली
C. राजस्थान
D. लद्दाख
Q 4. भारत की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो के यूरोपीय व्यापार क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बने है?
A. पियरे ब्रूनों
B. अडवइट रस्किन्हा
C. नोरो डायस
D. अरविंद डीसूजा
Q 5. दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी अमेरिकन टॉवर कॉर्प (ATC) के एशिया प्रशांत के अध्यक्ष कॉन बने है?
A. संजय गोयल
B. अरुण सिन्हा
C. दीप्तेश राव
D. अजीत गोंडे
Q6. हाल ही में श्रीकांत मोघे का 91 साल की उम में निधन हो गया। वे किस क्षेत्रीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और थिएटर कलाकार थे।
A. गुजराती
B. मराठी
C. कन्नड
D. तेलुगु
Q7. वित्त वर्ष 2020-21 में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत रोजगार देने के मामले में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला है?
A. छत्तीसगढ़
B. पश्चिम बंगाल
C. बिहार
D. असम
Q8. उस कंपनी का नाम बताइए जो 17 मार्च 2021 को भारतीय एक्सचेंजों में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन जाएगी?
A. फौजी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
B. एका-डेका टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड
C. सनसेट टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड
D. नज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
Q 9. 12 जनवरी 2021 को इसरो ने हवाओं में व्यवहारिक बदलाव और प्लाज्मा गतिशीलता पर अध्ययन के लिए किस नाम के एक साउंडिंग रॉकेट को लांच किया?
A. SK-300
B. AIR-500
C. RH-560
D. IN-250
Q10. पाकिस्तान के किस क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम पर रखा गया है?
A. सिंध स्टेडियम
B. खान रिसर्च लैबोरेटरीज (KRL) स्टेडियम
C. आर के चौधरी स्टेडियम
D. इनमें से कोई नहीं
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- HPSSSB JOA IT Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 15 March 2021
||hp current affairs 15 March 2021||hp 15 March 2021 current affairs||
Q.1 हिमाचल प्रदेश की चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों का मतदान कब होगा?
A.7 अप्रैल 2021
B.8 अप्रैल 2021
C.9 अप्रैल 2021
D.10 अप्रैल 2021
Q.2 हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कितने टेस्ट निशुल्क उपलब्ध करवा रही है।
A 56
B. 60
C. 70
D. 80
Q.3 तिब्बती इतिहास का अंतरराष्ट्रीय म्यूजिम कहां पर स्थापित किया जा रहा है?
A. शिमला
B.सुंदरनगर
C.मनाली
D.धर्मशाला
Q.4 देहरा और धर्मशाला में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) परिसर के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा कितनी धनराशि मंजूर की है।
A.720.79 करोड़ रुपये
B.740.79 करोड़ रुपये
c. 750.79 करोड़ रुपये
D.760.79 करोड़ रुपये