Daily Current Affairs 15 May 2020
||National Current Affairs 15 May 2020||International Current Affairs 15 May 2020||Himachal Pradesh 15 May 2020||
Daily Current Affairs 15 May 2020 |
National And International Current Affairs 15 May 2020
||National Current Affairs 15 May 2020||International Current Affairs 15 May 2020||
Question 1:-हाल ही में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ‘IFeel-You’ ब्रेसलेट किसने विकसित किया है ??
Answer :- इटली
Question 2 :- हाल ही में विश्व आर्थिक मंच ने ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में भारत को कौन से स्थान पर रखा है ??
Answer :-74वें
Question 3 :-हाल ही में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के लिए SKYTRAX पुरस्कार किसने जीता है ??
Answer :-बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
Question 4 :-हाल ही में अमेरिका के CDC ने भारत सरकार की सहायता के लिए कितने मिलियन डॉलरदिए है ??
Answer :-3.6 मिलियन डॉलर
Question 5 :-हाल ही में COVID-19 से लड़ने के लिए “यूनाइटेड वी फाइट” सोंग किसने लॉन्च किया है ??
Answer :-भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations-ICCR)
Question 6 :-हाल ही में NDB ने भारत के लिए कितने बिलियन डॉलर के आपातकालीन सहायता ऋण को मंजूरी दी है ??
Answer :-एक बिलियन डॉलर
Question 7 :-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए ‘HOPE’ पोर्टल लॉन्च किया है ??
Answer :-उत्तराखंड
Question 8 :-हाल ही में महामारी के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की किसने तैयार की है ??
Answer :-मैसूरु स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technological Research Institute-CFTRI)
Question 9 :-हाल ही में बेट्टी राइट का निधन हुआ। वे कौन थे ??
Answer :-ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर
Question 10 :-हाल ही में सुंदरम वेंटागो (Sundaram Ventago) एक कम लागत वाला automated respiratory assist device किसने तैयार किया है ??
Answer :-TVS ग्रुप , सुंदरम मेडिकल फाउंडेशन और IIT- मद्रास
Question 11 :-हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अनुशासन पैनल (Disciplinary Panel) में फिर से शामिल किया गया है??
Answer :-अखिल कुमार
Question 12 :- हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की नई महानिदेशक (DG) किसे बनाया गया है ??
Answer :-वी. विद्यावती
Himachal Pradesh Current Affairs 15 May 2020
||hp current affairs 15 may 2020||hp 15 may 2020 current affairs||
Question 1:-हाल ही में बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाँस फंड के लिए कितने रुपए का चेक भेंट किया है ??
Answer :-8,11,000 रुपए
Question 2 :-‘तपोवन’ जिसे ‘संदीपनी हिमालय’ भी पुकारते हैं, किस शहर के निकट स्थित है ?
Answer. धर्मशाला
Read More:- Himachal Pradesh Current Affairs April 2020