Search
Close this search box.

Daily Current Affairs 15 May 2020

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 15 May 2020

Daily Current Affairs 15 May 2020

||National Current Affairs 15 May 2020||International Current Affairs 15 May 2020||Himachal Pradesh 15 May 2020||

Daily Current Affairs 15 May 2020
Daily Current Affairs 15 May 2020

National And International Current Affairs 15 May 2020

||National Current Affairs 15 May 2020||International Current Affairs 15 May 2020||
Question 1:-हाल  ही में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए ‘IFeel-You’ ब्रेसलेट किसने  विकसित किया है ??

Answer :- इटली

Question 2 :- हाल  ही में विश्व आर्थिक मंच ने ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स में भारत को कौन से  स्थान पर रखा है ??

Answer :-74वें

Question 3 :-हाल ही में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के लिए SKYTRAX पुरस्कार किसने जीता है ??

Answer :-बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे 

Question 4 :-हाल ही में अमेरिका के CDC ने भारत सरकार की सहायता के लिए कितने मिलियन डॉलरदिए है ??

Answer :-3.6 मिलियन डॉलर

Question 5 :-हाल ही में COVID-19 से लड़ने के लिए “यूनाइटेड वी फाइट” सोंग किसने  लॉन्च किया है ??

Answer :-भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations-ICCR)

Question 6 :-हाल ही में NDB ने भारत के लिए कितने  बिलियन डॉलर के आपातकालीन सहायता ऋण को  मंजूरी दी है ??

Answer :-एक बिलियन डॉलर

Question 7 :-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए ‘HOPE’ पोर्टल  लॉन्च किया  है ??

Answer :-उत्तराखंड 

Question 8 :-हाल ही में महामारी के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्पिरुलिना ग्राउंडनट चिक्की किसने तैयार की है ??

Answer :-मैसूरु स्थित केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (Central Food Technological Research Institute-CFTRI)

Question 9 :-हाल ही में बेट्टी राइट का निधन हुआ। वे कौन थे ??

Answer :-ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर

Question 10 :-हाल ही में सुंदरम वेंटागो (Sundaram Ventago) एक कम लागत वाला  automated respiratory assist device किसने तैयार किया है ??

Answer :-TVS ग्रुप , सुंदरम मेडिकल फाउंडेशन और IIT- मद्रास

Question 11 :-हाल ही में किस  भारतीय मुक्केबाज को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अनुशासन पैनल (Disciplinary Panel) में फिर से शामिल किया गया है??

Answer :-अखिल कुमार

Question 12 :- हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की नई महानिदेशक (DG) किसे बनाया गया है ??

Answer :-वी. विद्यावती

Himachal Pradesh Current Affairs 15 May 2020


||hp current affairs 15 may 2020||hp 15 may 2020 current affairs||


Question 1:-हाल ही में बागबानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से  एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाँस फंड के लिए कितने  रुपए का चेक भेंट किया है ??

Answer :-8,11,000 रुपए

Question 2 :-‘तपोवन’ जिसे ‘संदीपनी हिमालय’ भी पुकारते हैं, किस शहर के निकट स्थित है ?

 Answer.  धर्मशाला
Himexam official logo
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!