Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 15 November 2020
||National Current Affairs 15 November 2020||International Current Affairs 15 November 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 15 November 2020||
National & International Current Affairs 15 November 2020
||National Current Affairs 15 November 2020||International Current Affairs 15 November 2020||
Q1. हाल ही में पीएम मोदी ने किस विश्वविद्यालय के परिसर स्वामी विवेकानंद की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया?
A.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
B.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
C.बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
D.दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
Q2. हाइपरलूप स्टील ट्यूब बनाने के लिए किन दो कंपनियों ने समझौता किया है?
A.टाटा स्टील और Posco
B.टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज
C.जिंदल स्टील और टाटा स्टील
D. जिंदल स्टील और Posco
👉TATA Steel Estb- 1907, Headq- मुम्बई, चेयरमैन- नटराजन चन्द्रशेखरन, MD & CEO- टी वी नरेन्द्रन
👉POSCO– Pohang Iron and Steel Company, Estb- 1968, Headq:-पोहांग, चेयरमैन- पार्क ते जून, CEO- चोई जियोग वू
Q3. किस राज्य की कैबिनेट ने 2021 में होने वाली जनगणना में एक अलग आदिवासी सरना धर्म कोड का प्रवाधान लागू करने का प्रस्ताव पास किया है?
A.पश्चिम बंगाल
B.कर्नाटक
C.झारखण्ड
D.राजस्थान
👉 गठन- 15 नवंबर 2000
👉राजधानी- रांची,
👉 मुख्यमंत्री- हेमंत सोरेन,
👉राज्यपाल- द्रोपदी मुर्मू,
👉मुख्य न्यायाधीश- डॉ. रवि रंजन,
👉हाईकोर्ट लोकेटेड- रांची
👉 जिला-24
👉निर्वाचन सीट- लोकसभा-14, राज्यसभा-6, विधानसभा-81
👉लोकनृत्य- हेरो, सोहराय, जापी, जतरा, जदुर, डोमकच तथा करमा
👉राष्ट्रीय उद्यान- बेतला राष्ट्रीय उद्यान
👉 अभ्यारण्य- दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य, गौतम बुद्ध वन्यजीव अभ्यारण्य, हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य, पालामू वन्यजीव अभ्यारण्य, पारसनाथ वन्यजीव अभ्यारण्य तथा पालकोट वन्यजीव अभ्यारण्य
👉प्रसिद्ध बांध- मैथन बांध तथा तिलैया बांध- बराकर नदी, कोनार बांध-कोनार नदी, पंचेत बांध तथा तेनुघाट बांध- दामोदर नदी
👉 जनजातियां- मुंडा, हो, बिरहोर, कोरबा, असुर, सौरिया, संथाल तथा ओरांव
👉 अधिकारिक भाषा- हिंदी
04. हाल ही में खबरों में रहे ‘मेगास्कोप’ को किस संगठन ने लॉन्च किया है?.
A.नीति आयोग
B.आईआईटी एलुमनी काउंसिल
C. डीआरडीओ
D.सीएसआईआर
Q5. अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार दुनिया के लगभग 1.6 लाख शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में कितने भारतीयों को जगह मिली है?
A.2500
B.4000
C.5000
D. 1500
Q6. इंडिया माइग्रेशन नाउ द्वारा 2019 के लिए जारी “अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
A. केरल
B.गोवा
C. राजस्थान
D. आन्ध्र प्रदेश
Q7. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम-कुसुम योजना के तहत 2022 तक लक्षित सौर क्षमता को 25,750 MW से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
A. 33.9 गीगावाट (GW)
B. 35.1 गीगावाट (GW)
C. 30.8 गीगावाट (GW)
D. 31.8 गीगावाट (GW)
Q8. 14 नवंबर 2020 को किस विषय के साथ “विश्व मधुमेह दिवस” मनाया गया?.
A. The Family and Diabetes
B. The Nurse and Diabetes
C. The Doctors and Diabetes
D. Parents and Diabetes
Q9. निम्न में से किसे हाल ही में “अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार2020” से सम्मानित किया गया है?
A. सआदत अब्दुल रहमान
B. किशोर सिंह खोरटिया
C. बिमल बोमसी
D. नीरज चव्हाण
Q10. 14 नवंबर को 15वें “पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन-2020″ में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
A.नरेन्द्र मोदी
B.एस जयशंकर
C.नीतिन गडकरी
D.पियूष गोयल
Q11. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने निम्न में से किस भारतीय को विश्व के सबसे कम उम्र के लेखक के रूप में की मान्यता दी है?
A.अरहम ओम तल्सानिया
B.मालिनी साखर
C.अभिजीता गुप्ता
D.निलिमा शर्मा
Q12. पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन नियुक्त हुए
A. ल्यूमा जुकी
B. नोरोव इकुई
C. योत्से जेंग
D. युकी कुसुमी
👉 Panasonic Estb– 1918, Headq- ओसाका,चेयरमैन- शुसाकु नेगे
👉👉HPSSSB HAMIRPUR TGT ARTS TEST SERIES 2020=>> BUY NOW
Himachal Pradesh Current Affairs 15 November 2020
||hp current affairs 15 November 2020||hp 15 November 2020 current affairs||
Q.1 हाल ही में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा “ब्रह्म बोधी” पत्रिका का विमोचन किया इसका प्रकाशन किसके द्वारा किया जाएगा?
Answer: ब्रह्मानाद सांस्कृतिक संस्था
Q.2 हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता द्वारा मकलोडगंज में फांसी लगाकर आत्महत्या की?
Answer: आसिफ बसरा
Q.3 भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Answer: संजय श्रीवास्तव
Q.4 तिब्बती भाषा में किन्नौर को किस नाम से जाना जाता है?
Answer: खुनु
आज का Quiz
Q1.09 नवंबर 2020 को पीएम मोदी ने कहां पर 600 करोड़ रुपए से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलन्यास किया?
A. शिमला
B. वाराणसी
C.प्रयागराज
D. गोरखपुर
Q2. हाल ही में “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” (National Legal Services Day) कब मनाया गया?
A.09 नवंबर
B.08 नवंबर
C.06 नवंबर
D. 10 नवंबर
उत्तर कमेंट में लिखें।