Daily Current Affairs 16 December 2021
||National Current Affairs 16 December 2021||International Current Affairs 16 December 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 16 December 2021||
Q1. निम्न में से कौन सा देश साढे चार दिन का कार्य सप्ताह करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
Which of the following country has become the first country in the world to have a working week of four and a half days?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) अमेरिका
C) जापान
D) संयुक्त अरब अमीरात
Q2. ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 के अनुसार 195 देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
What is the rank of India among 195 countries according to the Global Health Security Index 2021?
A) 45वें स्थान
B) 52वें स्थान
C) 66वें स्थान
D) 78वें स्थान
Q3. निम्न में से किस ने हाल ही में दिल्ली में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम की शुरुआत की है?
Which of the following has recently started Delhi’s Yogashala program in Delhi?
A) अमित शाह
B) नरेंद्र मोदी
C) मनीष सिसोदिया
D) अरविंद केजरीवाल
Q4. भारत में गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के लिए कितने मध्य एशियाई देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए हैं?
The chief chief guests of how many Central Asian countries have been invited for the Republic Day celebrations 2022 in India?
A) दो
B) पांच
C) चार
D) तीन
Q5. भारती फाउंडेशन के साथ साझेदारी में किस ने हाल ही में कॉन्वोक 2021-22 लॉन्च किया है?
Who has recently launched Convoke 2021-22 in partnership with Bharti Foundation?
A) नीति आयोग
B) शिक्षा आयोग
C) संस्कृति आयोग
D) वित आयोग
Q6. भारत की दिग्गज कंपनी शनैल ने भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?
India’s giant Shanail has appointed which of the following Indian-origin woman as its new CEO?
A) आकांक्षा अरोड़ा
B) लीना नायर
C) वंदना अग्रवाल
D) अनीता आनंद
Q7. भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने प्रतिष्ठित एसजेएफआई पुरस्कार निम्न में से किसे देने की घोषणा की है?
The Sports Journalists Federation of India has announced the prestigious SJFI Award to which of the following?
A) कपिल देव
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) सुनील गावस्कर
D) मोहम्मद अजहरुद्दीन
Q8. निम्न में से किस देश को श्रेणी बी राज्यों के तहत 2022-23 के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय संगठन के लिए दोबारा चुना गया है?
Which of the following country has been re-elected to the International Community Organization for 2022-23 under Category B states?
A) बांग्लादेश
B) भारत
C) नेपाल
D) श्रीलंका
Q9. हाल ही किस ने अपना पहला फार्मूला वन विश्व खिताब जीता है?
Who has recently won his first Formula One world title?
A) सेर्गीयो पेरेज
B) चालस लेक्लेक
C) मैक्स वेरस्टैपेन
D) वल्लेटरी बोटास
Q10. हाल ही में एसबीआई कार्ड प्लस लॉन्च किया गया यह किस क्षेत्र से संबंधित है?
Recently SBI Card Plus was launched it is related to which field?
A) फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी
B) होम लोन
C) एजुकेशन लोन
D) पेंशन लोन
Q11. निम्न में से कौन सरकारी कामकाज को 100% पेपर लेस राजनीति लागू करने वाला विश्व का पहला शहर बना?
Which of the following became the first city in the world to implement 100% paperless politics in government work?
A) दुबई
B) बीजिंग
C) वॉशिंगटन
D) मॉस्को
Q12. एडीबी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
ADB has projected the economic growth rate to be at which of the following percentage for the financial year 2021-22
A) 8.7%
B) 9.7%
C) 7.7%
D)6.5%
Table of Contents
Toggle