Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 17 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 17 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 17 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 17 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 17 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 17 April 2024 |
Date:- | 17 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 17 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 17 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q.1. हाल ही में विश्व कला दिवस कब मनाया गया है ?
a. 13 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 14 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए बहुत खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है ?
a. UK
b. फ्रांस
c.जापान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किस कंपनी के CEO अर्जुन मोहन ने इस्तीफा दिया है ?
a. Ola
b. Zomato
c. Byju’s
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस देश के बैडमिन्टन खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी ने एशिया बैडमिन्टन खिताब जीता है ?
a. रूस
b. चीन
c. इंडोनेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में नेशनल हाउसिंग बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
a. अनुराग कुमार
b. संजय शुक्ला
c. अनिरुद्ध बोस
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किसने मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता है ?
a. स्टेफानोस सित्सिफास
b. कैस्पर रूड
c. जैक क्लार्क
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में DRDO और भारतीय सेना ने MPATGM हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
a. ओडिशा
b. महाराष्ट्र
c. राजस्थान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में वो थी अन्ह जुआन को किस देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है ?
a. सिंगापुर
b. वियतनाम
c. मलेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किसने अपना संस्मरण ‘ नाइफ’ लांच करने की घोषणा की है ?
a. दिलीप गर्ग
b. सुमित सिंह
c. सलमान रुश्दी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में 500 T20 छच्क्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
a. हार्दिक पांड्या
b. रोहित शर्मा
c. विराट कोहली
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में कौनसा देश 60% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार देशो की सूची में शामिल हुआ है ?
a. भारत
b. सिंगापुर
c. मलेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q12. हाल ही में Wipro ने किसे अमेरिका की 1 यूनिट का CEO घोषित किया है ?
a. रमन मित्तल
b. रश्मि कुमारी
c. मलय जोशी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है ?
a. यूक्रेन
b. सिंगापुर
c. इजराइल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किसने ACM A.M. ट्यूरिंग अवार्ड जीता है ?
a. वंदिता कॉल
b. जगजीत पवाडिया
c. एवी विग्डरसन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे तीन साल के लिए UGC के सदस्य के रूप में नामित किया है ?
a. श्रीधर वेम्बू
b. आशीष कुमार चौहान
c. उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 17 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 17 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 17 April 2024 In Hindi
- विश्व कला दिवस प्रतिवर्ष 15 अप्रैल पूरी दुनिया में मनाया जाता है
- बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने एडटेक कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है
- मलय जोशी को विप्रो की अमेरिका I रणनीतिक बाजार इकाई के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है
- विश्व चैंपियन जापान की नोनोका ओजाकी से पराजित होने के बाद राधिका ने 68 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता
- सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेएसी), भोपाल का निदेशक नियुक्त किया है
- विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित जुड़वां बहने लोरी और जॉर्ज शैपेल का 62 वर्ष की आयु में पेंसिल्वेनिया में निधन हो गया
- भारत के जैन आध्यात्मिक नेता लोकेश मुनि को अमेरिकी राष्ट्रपति के गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- DRDO और भारतीय सेना ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
- दीपेंद्र सिंह ऐरी ने T20। मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया और युवराज और पोलार्ड की सूची में शामिल हो गए
- स्टेफानोस सिटसिपास ने फाइनल में कैस्पर रूड को 6-1, 6-4 से हराकर चार वर्षो में तीसरी बार मोंटे कार्लों मास्टर्स में जीत हासिल की
- भारत सरकार ने अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 50 ग्राम का रंगीन स्मारिका चांदी का सिक्का जारी किया
- रूस के अंगारा-A5 रॉकेट को वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया, जिसने परीक्षण भार को है निचली कक्षा में स्थापित कर दिया
- हाल ही में भारतीय-अमेरिकी अभिनेता और ‘मीन गर्ल्स’ स्टार अवंतिका वंदनपु को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया
- रॉस द्वीप (आधिकारिक तौर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के रूप में जाना जाता है) को आक्रामक प्रजाति चीतल (चित्तीदार हिरण) के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है
- हाल ही में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने विश्व साइबर अपराध सूचकांक’ जारी किया है. नए शोध के अनुसार, भारत साइबर अपराध में 10वें स्थान पर है
- बायर लीवरकुसेन ने वेर्डर ब्रेमेन पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपना पहला बुंडेसलीगा खिताब हासिल किया, जिससे बायर्न म्यूनिख का लीग में11 वर्षों का एकाधिकार समाप्त हो गया
- भारत और उज्बेकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सेना प्रमुख (COAS) जनरल मनोज पांडे 15 से 18 अप्रैल 2024 तक उज्बेकिस्तान गणराज्य की यात्रा पर जाएंगे
- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के तहत, अनुराग कुमार (आईपीएस) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
- नौसेना प्रमुख (CNS) एडमिरल आर. हरि कुमार ने 14 अप्रैल, 2024 को INS हंसा, गोवा में एक प्रभावशाली नौसेना अलंकरण समारोह की अध्यक्षता की, जहाँ भारत के माननीय राष्ट्रपति की ओर से नौसेना कर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए
- भारत और मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
Current Affairs One Liner 17 April 2024 In English
- World Art Day is celebrated every year on 15 April all over the world.
- Byju India CEO Arjun Mohan has resigned from the post of CEO of the edtech company.
- Malay Joshi has been appointed as CEO of Wipro’s Americas I strategic markets unit.
- Radhika won silver medal in 68 kg category after losing to world champion Nonoka Ozaki of Japan.
- The Supreme Court has appointed Justice Aniruddha Bose as the Director of the National Judicial Academy (NJAC), Bhopal.
- Lori and George Shappell, the world’s oldest living twin sisters, have died in Pennsylvania at the age of 62.
- India’s Jain spiritual leader Lokesh Muni honored with US President’s Gold Volunteer Service Award
- DRDO and Indian Army successfully test-fire indigenous Man Portable Anti-Tank Guided Missile System
- Deependra Singh Airi T20. Created history by hitting 6 sixes in one over in the match and joined the list of Yuvraj and Pollard.
- Stefanos Tsitsipas won the Monte Carlo Masters for the third time in four years by defeating Casper Ruud 6-1, 6-4 in the final.
- Government of India issued a colorful souvenir silver coin of 50 grams to commemorate the consecration ceremony of Ram Lala at the Ram Temple in Ayodhya.
- Russia’s Angara-A5 rocket successfully launches from Vostochny Cosmodrome, placing test payload into low orbit
- Recently Indian-American actor and ‘Mean Girls’ star Avantika Vandanpu was named South Asian Person of the Year by Harvard University.
- Ross Island (officially known as Netaji Subhash Chandra Bose Island) is facing challenges due to the invasive species chital (spotted deer)
- Recently an international team of researchers has released the ‘World Cyber Crime Index’. According to new research, India ranks 10th in cyber crime
- Bayer Leverkusen secured their first Bundesliga title with a dominant 5–0 win over Werder Bremen, ending Bayern Munich’s 11-year monopoly in the league
- With an aim to boost defense cooperation between India and Uzbekistan, Chief of the Army Staff (COAS) General Manoj Pandey will visit the Republic of Uzbekistan from 15 to 18 April 2024.
- Under an order issued by the Department of Personnel and Training (DoPT), Anurag Kumar (IPS) has been appointed as Joint Director in the Central Bureau of Investigation (CBI).
- Chief of Naval Staff (CNS) Admiral R. Hari Kumar presided over an impressive Naval Investiture Ceremony at INS Hansa, Goa on 14 April 2024, where Gallantry and Distinguished Service Awards were presented to Naval personnel on behalf of the Hon’ble President of India
- India and Mumbai Indians (MI) star batsman Rohit Sharma achieved a significant feat by becoming the first Indian cricketer to hit 500 sixes in T20 cricket during the Indian Premier League (IPL) match against Chennai Super Kings (CSK) at the Wankhede Stadium.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |