Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 18 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 18 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 18 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 18 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 18 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 18 April 2024 |
Date:- | 18 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 18 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 18 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q.1. हाल ही में विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया गया है ?
a. 15 अप्रैल
b. 17 अप्रैल
c. 16 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में भारत ने किस देश को 10000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है ?
a. श्रीलंका
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किसे विजडन के विश्व के अग्रणी क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?
a. पैट कमिंस
b. नैट साइवर ब्रंट
c. उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस देश ने 1.30 किमी की मारक क्षमता वाली एक्स्ट्रा मार्क-2 मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा की है ?
a. चीन
b. रूस
c. भारत
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में कौन सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बने हैं ?
a. नलिन नेगी
b. सौरभ गर्ग
c.अनिरुद्ध बोस
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में के. जी. जयन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. संगीतकार
b. पत्रकार
c. अभिनेता
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में कहाँ के उच्च न्यायालय ने PSA 1978 के तहत व्यक्ति की हिरासत को रद्द कर दिया है ?
a. ओडिशा
b. गुजरात
c. जम्मू कश्मीर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में शेख अहमद अब्दुल्ला अल अहमद अल सबा कहाँ के प्रधानमंत्री बने हैं ?
a. वियतनाम
b. कुवैत
c. सऊदी अरब
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किसने भारत का पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लांच किया है ?
a. टाटा
b. Eicher
c. सैनी इंडिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में RBI ने किस बैंक के एप पर प्रतिबंध लगाया है ?
a. SBI
b. BOB
c. PNB
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किसे ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
a. अमिताभ बच्चन
b. अल्लू अर्जुन
c. राम चरण
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक इंडिया-द रोड टू रेनेसां : अ विजन एंड एन एजेंडा’ पुस्तक लांच की है ?
a. गीता गोपीनाथ
b. सौम्या स्वामीनाथन
c. भीमेश्वर चल्ला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?
a. 05
b. 09
c. 04
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच’ के 23वें सत्र का आयोजन कहाँ किया गया है ?
a. दिल्ली
b. पेरिस
c. न्यूयॉर्क
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में ग्रीनफील्ड नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट ने फ्यूल पाइपलाइन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
a. IOCL
b. HPCL
c. BPCL
d.इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 18 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 18 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 18 April 2024 In Hindi
- एकता विश्नोई ने राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं
- नलिन नेगी को अप्रैल 2024 में भारतपे का पूर्णकालिक CEO नियुक्त किया गया है
- इंग्लैंड के रिकार्डधारी टेस्ट स्पिनर डेरेक अंडरवुड का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- महिन्द्रा समूह महाराष्ट्र में 150 मेगावाट की हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित कर रहा है
- धर्मशाला स्थित HPCA स्टेडियम हाइब्रिड पिच तकनीक अपनाने वाला पहला भारतीय स्टेडियम बन गया है
- सलमान रुश्दी ने 16 अप्रैल को अपनी 2022 की चाकूबाजी की संस्मरणात्मक पुस्तक ‘नाइफ’ का विमोचन किया
- दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) 2023 में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में 10वें स्थान पर होगा
- उभरती हुई बॉलीवुड स्टार और यूएनडीपी युवा चैंपियन संजना सांघी को SPACE इंडिया का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
- भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी गायक, ‘बैरी’ बलदेव के नाम से मशहूर सुरभजीत जयबेली बलदेव का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- स्कॉटी शेफ़लर ने ऑगस्टा नेशनल में आयोजित 88वें मास्टर्स में 11 अंडर पार के प्रभावशाली स्कोर के साथ अपनादूसरा ग्रीन जैकेट हासिल किया
- रक्षा क्षेत्र की नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए IIT मंडी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- नाइका के सह-संस्थापक और नाइका फैशन के CEO अद्दैत नायर को 2024 की कक्षा के हिस्से के रूप में विश्वआर्थिक मंच के युवा वैश्विक नेताओं के समुदाय में शामिल किया गया है
- इसरो ने रॉकेट इंजन के लिए हल्के कार्बन-कार्बन (C-C) नोजल के विकास के साथ रॉकेट इंजन प्रौद्योगिकी में एक सफलता हासिल की है, जिससे पेलोड क्षमता में वृद्धि हुई है
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU), घड़ूआं ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट्स-2024 में आठ विषयों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिससे उत्कृष्टता के लिए इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा की पुष्टि हुई है
- नवरत्न CPSENBCC (इंडिया) लिमिटेड की सहायक कंपनी NBCC सर्विसेज लिमिटेड (NSL ) ने पहली बार PSU क्लब, “SCOPE सोशल इंटरेक्शन सेंटर” के उद्धाटन के लिए परियोजना को क्रियान्वित किया
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 1 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है
Current Affairs One Liner 18 April 2024 In English
- Ekta Vishnoi has won many medals in the National Senior Powerlifting Championship
- Nalin Negi has been appointed full-time CEO of BharatPe in April 2024
- England’s record-holding Test spinner Derek Underwood dies at the age of 78
- Mahindra Group is setting up a 150 MW hybrid renewable energy project in Maharashtra
- HPCA Stadium in Dharamshala becomes the first Indian stadium to adopt hybrid pitch technology
- Salman Rushdie releases his 2022 stabbing memoir ‘Knife’ on April 16
- Delhi-based Indira Gandhi International Airport (IGI) will be ranked 10th among the busiest airports in the world in 2023.
- Rising Bollywood star and UNDP Youth Champion Sanjana Sanghi has been appointed as the brand ambassador of SPACE India
- Indian-origin South African singer, Surbhajit Jaybelly Baldev, better known as ‘Barry’ Baldev, passes away at the age of 66
- Scottie Scheffler captures his second green jacket with an impressive score of 11 under par at the 88th Masters at Augusta National
- Bharat Electronics Limited (BEL), a Navratna defense public sector company, signed an MoU with IIT Mandi for cooperation in various fields.
- Nike Co-Founder and CEO of Nike Fashion Addait Nair has been inducted into the World Economic Forum’s Community of Young Global Leaders as part of the Class of 2024
- ISRO has achieved a breakthrough in rocket engine technology with the development of lightweight carbon-carbon (C-C) nozzles for rocket engines, leading to increased payload capacity.
- Chandigarh University (CU), Gharuan has topped the QS World University Rankings by Subjects-2024 in eight subjects, reaffirming its global reputation for excellence.
- NBCC Services Limited (NSL), a subsidiary of Navratna CPSENBCC (India) Limited, executed the project for the inauguration of the first ever PSU Club, “SCOPE Social Interaction Centre”.
- The International Monetary Fund (IMF) has re-appointed Kristalina Georgieva as Managing Director for a second five-year term starting October 1, 2024
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |