Daily Current Affairs 18 June 2021 In Hindi
||National Current Affairs 18 June 2021||International Current Affairs 18 June 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 18 June 2021||
Q1. हाल ही में किस राज्य ने उन बीपीएल परिवारों को ₹1 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने कमाने वाले सदस्य को खो दिया है?
A. कर्नाटक
B. तमिलनाडू
C.तेलंगाना
D. महाराष्ट्र
Q2. पेरिस में 16 जून से शुरू हुए 5वें “विवा टेक 2021 (Viva Tech) में किस भारतीय ने वर्चुअल रूप से शिरकत की?
A.पियूष गोयल
B.डॉ. हर्षवर्धन
C.नरेन्द्र मोदी
D. एस जयशंकर
Q3. 16 जून 2021 को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 15वीं ‘आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक’ (ADMM-Plus) किसकी अध्यक्षता में आयोजित की गई?
A. भारत
B. ब्रुनेई
C. चीन
D.पाकिस्तान
Q4. भारत और एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए हाल ही में 484 मिलियन डॉलर ऋण हेतू समझौता किया हैं?
A. बिहार
B. सिक्किम
C. लद्दाख
D.तमिलनाडू
Q5. किस भारतीय संस्थान ने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर आयोजित ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी की?
A. IIT, दिल्ली
B. IIT, कानपुर
C.IIT, हैदराबाद
D.IIT, बॉम्बे
Q6. केन्द्र सरकार ने गहरे समुद्र में संसाधनों का पता लगाने और उसके सतत उपयोग के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने हेतू किस मिशन को मंजूरी दी है?
A. Deep Ocean Mission
B.Sea Mission
C.Sea Sustainable Mission
D. Deep Indian Sea Mission
Q7. किस भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार अधिवक्ता को अमेरिकी सरकार ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया है?
A. सुषमा खन्ना
B. सरला विद्या नगाला
C. कोमल जॉर्ज
D. नवीता चारी
Q8. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस पाकिस्तानी-अमेरिकी को देश के ‘संघीय व्यापार आयोग’ का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A. मरियम खान
B. कनिज फातिमा
C. लीना खान
D. सुमैरा परवीन
Q9. केंद्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत घर-घर नल द्वारा जल की आपूर्ति हेतू किस राज्य को ₹3691 करोड़ आवंटित किया है?
A. मेघालय
B. असम
C. केरल
D. तमिलनाडू
Q10. जनजातीय मामलों के मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) दवारा विकसीत ‘आदि प्रशिक्षण’ पोर्टल को किसने लांच किया है?
A. अर्जुन मुंडा
B. नरेन्द्र मोदी
C. अमित शाह
D. निर्मला सीतारमण
Q11. प्रत्येक वर्ष “मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस” (World Day to Combat Desertification and Drought) कब मनाया जाता है?
A. 18 जून
B. 17 जून
C. 19 जून
D. 16 जून
Q12. निम्न में से किस भारतवंशी को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
A. सुंदर पिचायी
B. अजय बंगा
C. सत्या नडेला
D. अरविंद कृष्णा
Q13. केंद्र सरकार ने हाल ही में लगभग 200 साल पुराने किस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
A. भवन निर्माण बोर्ड
B. महिला कल्याण बोर्ड
C. भारतीय ओलंपिक बोर्ड
D. आयुध निर्माणी बोर्ड
Our Products:-
👉1500+ Current Affairs 2021(January to May 2021):- Click Here
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPSSC Traffic Inspector Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here
New Test Series
👉HP TET MEDICAL TEST SERIES :- CLICK HERE
👉HP TET NON MEDICAL TEST SERIES :- CLICK HERE
👉HP TET ARTS TEST SERIES :- CLICK HERE
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge