Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 18 May 2021
||National Current Affairs 18 May 2021||International Current Affairs 18 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 18 May 2021||
Question 1:- हाल ही में हार्पर कॉलिन्स इंडिया (HarperCollins India) द्वारा प्रकाशित पुस्तक “सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस (Sikkim: A History of Intrigue and Alliance)” का विमोचन कब किया गया है ??
A. 17 मई
B.18 मई
C.16 मई
D.15 मई
Question 2:-हाल ही में 10वां इटैलियन ओपन खिताब किसने जीता है ??
A.राफेल नडाल
B.नोवाक जोकोविच
C.रोहन बोपन्ना
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक यातायात सुरक्षा सप्ताह, जो इस वर्ष 17 और 23 मई के बीच मनाया जाता है, दुनिया भर के शहरों, कस्बों और गांवों के लिए कितनी गति सीमा का आह्वान करता है.??
A.40 किमी / घंटा (30 मील प्रति घंटे)
B.30 किमी / घंटा (40 मील प्रति घंटे)
C.30 किमी / घंटा (20 मील प्रति घंटे)
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है??
A.नीरा टंडन
B.दीपिका टंडन
C.सुप्रिया टंडन
D.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5 :-हाल ही में किसने सामाजिक न्याय की लड़ाई में आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के लिए एक नया पुरस्कार – करीम अब्दुल-जब्बार सामाजिक न्याय चैंपियन पुरस्कार (Kareem Abdul-Jabbar Social Justice Champion Award) बनाने की घोषणा की है??
A.NBA ने
B.ICC ने
C.इनमे से कोई भी नहीं
Q 6. 2021 के लिए किस भारतीय को “व्हिटली अवाईस” (Whitley Awards) से सम्मानित किया गया है?
A. सेंगम चारु
B. नुकू फोम
C.फूमा रुई
D. लेजमा फोनी
Q7. हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘तुकाते या ताउते’ (Taukate) क्या है?
A.सॉफ्टवेयर
B.न्यू धातु
C. चक्रवाती तूफान
D. सुपर कम्प्यूटर
Q8. दुनिया भर में “विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’ (World Hypertension Day) कब मनाया जाता है?
A. 18 मई
B. 19 मई
C. 15 मई
D.17 मई
Q9. मंगल ग्रह पर रोवर को उतारने वाला विश्व का दूसरा देश कौन बना है?
A. चीन
B. अमेरिका
C. रूस
D. संयुक्त अरब अमीरात
Q10. फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन नियुक्त हुए हैं?
A. नरीमन राठौड़
B.गुंजन शाह
C.शम्स बहादुर
D. इनमें से कोई नहीं
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- 👉HPSSC TRAFFIC INSPECTOR TEST SERIES (TOTAL 10 WITH ANSWER KEY)
Himachal Pradesh Current Affairs 18 May 2021
||hp current affairs 18 May 2021||hp 18 May 2021 current affairs||
Question 1:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आयुष घर-द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है??
Answer :- हिमाचल प्रदेश
Question 2 :- हाल ही में हिमाचल प्रदेश को जल जीवन मिशन में कितने करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है??
Answer :-1262.79 करोड़
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge