Daily Current Affairs 19 May 2020
||National Current Affairs 19 May 2020||Intrernational Current Affairs 19 May 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 19 May 2020||
Daily Current Affairs 19 May 2020 |
National & International Current Affairs 19 May 2020
||National Current Affairs 19 May 2020||Intrernational Current Affairs 19 May 2020||
Question 1:-हाल ही में प्रवासी मजदूरों के लिए ‘चरण पादुका’ अभियान किसने आरंभ की है ??
Answer :- मध्य प्रदेश राज्य सरकार
Question 2 :-हाल ही में बायोडिग्रेडेबल मेटल इम्प्लांट किसने बनाया है ??
Answer :-ARCI और SCTIMST ने मिलकर
Question 3 :-हाल ही में किस बैंक ने 30 जून 2020 तक 7.85% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए गोल्ड लोन भी अभियान शुरू किया है?
Answer :- केनरा बैंक
Question 4 :-हाल ही में लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप ‘INLCU L57’ को पोर्ट ब्लेयर में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है। इस युद्धपोत का निर्माण किसके द्वारा किया गया है??
Answer :-गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE)
Question 5 :-हाल ही में NAREDCO के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ??
Answer :-राजेश गोयल
Question 6 :-हाल ही में “वुहान डायरी: डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटाइन्ड सिटी”/“Wuhan Diary: Dispatches from a Quarantined City” किसके द्वारा लिखी गयी है??
Answer :-चीनी साहित्यकार फांग फांग
Question 7 :-हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू कितनी बार इज़राइल के प्रधानमंत्री बने है ??
Answer :- पांचवीं
Question 8 :- हाल ही में ऑनलाइन डैशबोर्ड “राष्ट्रीय प्रवासी सूचना प्रणाली (NMIS)” किसके द्वारा तैयार किया गया है??
Answer :-राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)
Himachal Pradesh Current Affairs 19 May 2020
||Hp Current Affairs 19 May 2020||hp 19 may 2020 current affairs||
Question 1:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शहरी जगहों में “मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ” के अंतर्ग्रत कितने दिनों के रोजगार का प्राबधान सुनिश्चित करवाया गया है ??
Answer :-120 दिनों का
Question 2 :-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शहरी जगहों में “मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना ” के अंतर्ग्रत 120 दिनों के रोजगार का प्राबधान नहीं कर पायी तो सरकार कितना बेरोजगारी भत्ता देगी ??
Answer :- 75 %
Question 3 :- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा “एक राष्ट्र एक राशन योजना ” कहाँ से शुरू की गयी है ??
Answer :-ओकओवर शिमला
Read More:- Himachal Pradesh April Month Current Affairs