Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 21 April 2021
||National Current Affairs 21 April 2021||International Current Affairs 21 April 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 21 April 2021||
Q 1. 1987 में आई लघु फिल्म ‘पानी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली किस फिल्म निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया?
A. सुमित्रा भावे
B.अंजलि तेंदुलकर
C. सावित्री खांदोलकर
D.सौम्या नाथन
Imp. Facts
- उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म ‘Kaasav’ (2016) के लिए राष्ट्रपति गोल्डन लोटस राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
- . उन्होंने ‘Bai’ (1985- उनकी पहली फिल्म); ‘Devrai’ (2004); ‘Astu’ (2013); ‘Doghi’ (1995); ‘Vastupurush’ (2002) के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।
Q2. हाल ही में सरकार ने भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनियों को कितना करोड़ रुपए देने की घोषणा की है?
A. 9,500 करोड़ रुपए
B. 4,500 करोड़ रुपए
C. 8,000 करोड़ रुपए
D. 12,000 करोड़ रुपए
Q3. टेनिस टूर्नामेंट ‘मोटे कालों 2021’ का खिताब किसने जीता है?
A. नोवाक जोकोविच
B. आंद्रे रूबलेव
C. स्टेफानोस सितसिपास
D. राफेल नडाल
Q 4. 17 अप्रैल 2021 को जारी ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स” में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के मामले में कौन शीर्ष पर है?
A.जापान
B. सिंगापुर
C. जर्मनी
D. दक्षिण कोरिया
IMP Points
- जापान 193 और सिंगापुर 192 के स्कोर के साथ क्रमशः पहले और दुसरे स्थान पर है।
- भारत 58 के स्कोर के साथ 84वें स्थान पर है।
- 110 देशों की इस सूची में अफगानिस्तान 26 के स्कोर के साथ सबसे निचले (110वें) पायदान पर है।
- पड़ोसी देशों में पाकिस्तान 32 स्कोर साथ 107वें, नेपाल 38 स्कोर के साथ 103वें, बांग्लादेश 41 स्कोर के साथ 100वें और चीन 77 के स्कोर साथ 68वें स्थान पर हैं।
Q5. 19 अप्रैल 2021 को लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया?
A.रजत कुमार नांबियार
B.नथनू दास सिपोही
C. अजय कृपाल भंडारी
D. शिव सुब्रमणियम रमण
Imp. Facts:
- SIDBI- Small Industries Development Bank of India
- स्थापना-2 अप्रैल 1990
- मुख्यालय- लखनऊ
Q 6. हाल ही में जारी “विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2021” (World Press Freedom Index) में भारत किस स्थान पर है?
A.142वें
B. 115वें
C. 1088
D. 121वें
Imp Points
- इस इंडेक्स को एक गैर-लाभकारी संगठन ‘विदाउट बॉर्डर्स’ ने जारी किया है।
- इस सूचकांक में शीर्ष 5 देश- नार्वे (प्रथम), फिनलैंड (दुसरे), स्वीडन (तीसरे), डेनमार्क (चौथ) और कोस्टा रिका (पांच) स्थान पर है।
- भारत के पड़ोसी देशों का रैंक- भूटान (65वें), मालदीव (72वें), श्रीलंका (127वें), नेपाल (106वें), बांग्लादेश (152वें), चीन (177वें) और पाकिस्तान (145वें) स्थान पर है।
- 180 देशों की सूची में एरीट्रिया सबसे निचले पायदान पर है।
Q7. स्पेनिश फुटबॉल लीग “कोपा डेल रे (Copa Del Rey 2019-20) का खिताब किसने जीता है?
A. रियल सोसिदाद
B.बिलबाओ
C.बर्सिलोना
D.रियल मैड्रिड
Q 8. हाल ही में “विश्व लीवर दिवस कब मनाया गया?
A. 21 अप्रैल
B. 19 अप्रैल
c. 20 अप्रैल
D. 18 अप्रैल
- 2021 का थीम- ‘अपने लिवर को स्वस्थ और रोग मुक्त रखें’ (Keep your liver healthy and disease-free)
Q 9. मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन इंडिया (MMA India) के चेयरमैन कौन बने हैं?
A.अमित जैन
B. रेखा खन्ना
C. संदीप अग्रवाल
D.सुरभि चैटवाल
Q10. प्यूमा इंडिया ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है?
A. वाशिंगटन सुंदर
B. देवदत पाइडिकल
C.जसप्रीत बुमराह
D. A और B दोनों
Imp. Facts
- प्यूमा की स्थापना- 1948
- मुख्यालय- होंगेनारेच, जर्मनी
- CEO-uit hea (Bjorn Gulden)