Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 22 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 22 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 22 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 22 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 22 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 22 April 2024 |
Date:- | 22 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 22 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 22 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q1. हाल ही में राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया गया है ?
a. 19 अप्रैल
b. 21 अप्रैल
c. 20 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किसने अपना नया लोगो लांच किया है ?
a. DD News
b. DRDO
c. ONGC
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में कौन वनहेल्थ पहल के तहत एसओपी पेश करेगा ?
a. गुजरात
b. उत्तर प्रदेश
c.केरल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्यता के किस देश के अनुरोध को रोक दिया है ?
a. बेलारूस
b. इजराइल
c. फिलिस्तीन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किसे LGBTQ + समुदाय पर केंद्र सरकार की समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
a. नलिन प्रभात
b. राजीव गौबा
c. दिनेश मित्तल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किस देश ने GPS स्पफिंग तकनीकि का इस्तेमाल किया है ?
a. इजराइल
b. ईरान
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में दलीप सिंह मजीठिया का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. पायलट
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में कौन चार दिन वर्कवीक वाला एशिया का पहला देश बनेगा ?
a. जापान
b. सिंगापुर
c. थाईलैंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किसे ‘मेनचेस्टर यूनाइटेड’ ने तकनीकी निदेशक नियुक्त किया है ?
a. दिनेश त्रिपाठी
b. अजित कुमार केके
c. जैसन विलकॉक्स
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किसने UPI पर क्रेडिट सेवाएं शुरू करने के लिए – NPCI के साथ समझौता किया है ?
a. फोनपे
b. अमेजन पे
c. Google Pay
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में IPEF कहाँ पहले स्वच्छ ऊर्जा निवेशक मंच का आयोजन करेगा ?
a. सिंगापुर
b. मलेशिया
c. इंडोनेशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में आर्टेमिस समझौते में शामिल होने वाला 38वां देश कौनसा बना है ?
a. फ्रांस
b. जापान
c. स्वीडन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में किसे ASI के आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. राजीव कुमार
b. पावुलुरी सुब्बा राव
c. संतोष विश्वनाथन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में खेलो इंडिया NTPC राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में शीतल देवी ने कौनसा पदक जीता है। a. स्वर्ण
b. कांस्य
c. रजत
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में किसने सबसे कम लिंबो स्केटिंग का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
a. मनस्वी विशाल
b. तिलुक केईसम
c.तक्षवी वाघानी
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 22 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 22 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
a. Gold
Current Affairs One Liner 22 April 2024 In Hindi
- विश्व लीवर दिवस हर साल 19 अप्रैल को मनाया जाता है
- “इंडिया – द रोड टू रेनेसां: ए विजन एंड एन एजेंडा” पुस्तक के लेखक भीमेश्वर चल्ला हैं
- इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ICC मैच रेफरी रमन सुब्बा रो का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक बन गई है
- इंग्लैंड की बल्लेबाज मैया बाउचियर को मार्च 2024 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है
- DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
- वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को 30 अप्रैल,2024 से अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है
- आराधना पटनायक (IAS) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है
- राकेश कुमार वर्मा (IAS) को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है
- मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है
- सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT) कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं
- सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे ने स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2024 में अपना शीर्ष स्थान खो दिया, अब दोहा का हमाद इंटरनेशनल शीर्ष स्थान पर है
- हाल ही में 375 मिलियन डॉलर के समझौते के तहत भारत ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपींस को ब्रह्मोससुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के पहले बैच की आपूर्ति की
- तीन भारतीय बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और ICICI बैंक – ने 2023 में संपत्ति के आधार पर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शीर्ष 50 उधारदाताओं की सूची में जगह बनाई है
- ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के कुलेन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में भारतीय मूल के प्रतिष्ठित प्रोफेसर कौशिक राजशेखर को जापान की इंजीनियरिंग अकादमी का अंतर्राष्ट्रीय फेलो चुना गया है
- वैश्विक ग्राहक अनुभव (CX) समाधान प्रदाता स्टारटेक को ग्राहक सेवा प्रौद्योगिकी में नवाचारों के लिए 2024 एशिया-प्रशांत स्टीवी« पुरस्कारों में कांस्य स्टीवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- हाल ही में वाराणसी की तिरंगी बर्फी को जीआई टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी के एक अन्य उत्पाद धलुआ मूर्ति मेटल कास्टिंग क्राफ्ट को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है
- भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग ने हॉकी इंडिया के छठे वार्षिक पुरस्कार 2023 के दौरान उन्हें वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उभरती खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए हॉकी इंडिया के प्रति आभार व्यक्त किया
Current Affairs One Liner 22 April 2024 In English
- World Liver Day is celebrated every year on 19 April.
- The author of the book “India – The Road to Renaissance: A Vision and an Agenda” is Bhimeshwar Challa
- Former England Test cricketer and ICC match referee Raman Subba Row passes away at the age of 92
- Vedanta Group company Hindustan Zinc has become the third largest producer of silver globally.
- England batsman Maia Bouchier has been named ICC Women’s Player of the Month for March 2024
- DRDO successfully test fired Indigenous Technology Cruise Missile (ITCM) from Chandipur, Odisha
- Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi has been appointed as the next Navy Chief with effect from April 30, 2024
- Aradhana Patnaik (IAS) has been appointed Additional Secretary in the Department of Health and Family Welfare
- Rakesh Kumar Verma (IAS) has been appointed Additional Secretary in the Department of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation.
- Mumbai Indians opener Rohit Sharma has become the second player in the history of the Indian Premier League (IPL) to play 250 matches.
- Armed Forces Medical Services (AFMS) has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Indian Institute of Technology IIT Kanpur
- Singapore Changi Airport loses its top spot in Skytrax World Airport Awards 2024, now Doha’s Hamad International takes the top spot
- Recently, under a $375 million deal, India supplied the first batch of BrahMos supersonic cruise missiles to the Southeast Asian country Philippines.
- Three Indian banks – State Bank of India (SBI), HDFC Bank and ICICI Bank – have made it to the list of top 50 lenders in the Asia-Pacific region by assets in 2023
- Kaushik Rajasekhar, a distinguished professor of Indian origin at the Cullen College of Engineering, University of Houston, has been elected International Fellow of the Academy of Engineering of Japan.
- Global customer experience (CX) solutions provider StarTech has been awarded a Bronze Stevie Award at the 2024 Asia-Pacific Stevie « Awards for Innovations in Customer Service Technology
- Recently, Varanasi’s Tirangi Barfi has been given GI tag. Along with this, another product of Varanasi, Dhalua Murti Metal Casting Craft, has also been given GI tag.
- Indian women’s hockey team forward Deepika Soreng expressed her gratitude to Hockey India for honoring her with the prestigious Hockey India Asunta Lakra Award for Emerging Player of the Year during the 6th Hockey India Annual Awards 2023.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |