Daily Current Affairs 23 January 2021
||National Current Affairs 23 January 2021||International Current Affairs 23 January 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 23 January 2021||
1. किस देश की सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कवच’ आयोजित किया है ? –भारत
2. 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश’ ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?:- 71वां
3. ‘आसियान सचिवालय में भारत के नए राजदूत’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? →जयंत खोबरागड़े
4. SEBI ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल की डील को मंजूरी दे दी है, ये डील कितने करोड़ की हुई है ? –24,713
5. 23 जनवरी 2021 को ‘सुभाष चंद्र बोस जी की कौन सी जयंती मनाई –125वीं
6. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में रतले पनबिजली (hydropower) परियोजना’ को मंजूरी दे दी है यह परियोजना किस नदी पर स्थित है ?:-चेनाब नदी
7. IPL टीम राजस्थान रॉयल्स’ के नए कप्तान कौन बने है ? – संजू सैमसन
8. भारत ने किस देश के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?- उजबेकिस्तान
9. 43वां कोकबोरोक दिवस’ किस राज्य में मनाया गया है? – त्रिपुरा
10. ‘उत्तराखंड के पहले बाल सुलभ पुलिस स्टेशन’ का उद्घाटन किसने किया है? -त्रिवेंद्र सिंह रावत
11. किस राज्य की सरकार ने ‘Avalokana’ सॉफ्टवेयर लॉन्च किया:-कर्नाटक
12. किस बैंक ने स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस ‘AURA’ क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ?- एक्सिस बैंक