Daily Current Affairs 24 December 2021
||National Current Affairs 24 December 2021||International Current Affairs 24 December 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 24 December 2021||
Q1. हाल ही में एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2021 में भारत की हॉकी टीम ने कौन सा मेडल जीता है?
Which medal has been won by the Indian hockey team In the Asian Championship Trophy 2021 recently?
A) गोल्ड मेडल
B) सिल्वर मेडल
C) ब्रोंज मेडल
D) इनमें से कोई नहीं
Q2. किस देश ने घोषणा की है कि वे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर सेंसर नहीं लगाएगा?
Which country has announced that it will not impose censors on movies released in theatres?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) बांग्लादेश
D) यूएई
Q3. न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
Justice Sanjay Kumar Mishra has been appointed as the Acting Chief Justice of which High Court?
A) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
B) दिल्ली उच्च न्यायालय
C) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
D) केरल उच्च न्यायालय
Q4. देश के किस शीर्ष क्यू खिलाड़ी ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब को 11 वीं बार जीत लिया है?
Which country’s top cue player has won the National Billiards title for the 11th time?
A) आदित्य मेहता
B) गीता सेठी
C) सौरभ कोठारी
D) पंकज आडवाणी
Q5. हाल ही में किस मंत्रालय ने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के विदेशी योगदान अधिनियम 2010 के तहत पंजीकरण को रद्द कर दिया है?
Which ministry has recently canceled the registration of various NGOs under the Foreign Contribution Act 2010?
A) गृह मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
D) जल शक्ति मंत्रालय
Q6. निम्न में से किस राज्य ने करनाल में नया एकत्रित कमान और नियंत्रण केंद्र शुरू किया है?
Which of the following state has started a new converged command and control center in Karnal?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) जम्मू कश्मीर
D) केरल
Q7. किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर को पुलिस में 1% आरक्षण देने की घोषणा की है?
Which state government has announced to give 1% reservation to transgenders in police?
A) बिहार
B) दिल्ली
C) कर्नाटक
D) झारखंड
Q8. निम्न में से किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाले कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय’ का सफल परीक्षण किया है?
Which of the following country has successfully test| Fired a short-range surface-to-surface ballistic missile ‘Prayal’?
A) भारत
B) चीन
C) नेपाल
D) रूस
Q9. भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा निम्न में से किस आईआईटी संस्थान को इनोवेटिव संस्थानों में प्रथम स्थान दिया है?
Which of the following IITs has been ranked first among the Innovative Institutes by the Confederation of Indian Industry?
A) आईआईटी खड़कपुर
B) आईआईटी रुड़की
C) आईआईटी दिल्ली
D) आईआईटी कानपुर
Q10. इनमें से किस ने हाल ही में टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी?
Which of the following approved the acquisition of Air India by Tata Sons subsidiary Tales recently?
A) नीति आयोग
B) योजना आयोग
C) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
D) जनजाति आयोग
Q11. भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलियन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं?
Government of India and Germany Development Bank have signed a loan of 442.26 million Euro for which metro rail project?
A) दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना
B) कोलकाता मेट्रो रेल परियोजना
C) सूरत मेट्रो रेल परियोजना
D) मुंबई मेट्रो रेल परियोजना
Q12. निम्न में से किस ने अपनी पहली किताब बैचलर डैड का विमोचन किया है?
Who among the following has released his first book Bachelor Dad?
A) अक्षय कुमार
B) अमिताभ बच्चन
C) अभिषेक बच्चन
D) तुषार कपूर
Table of Contents
Toggle