Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 24 July 2021 In Hindi
||National Current Affairs 24 July 2021||International Current Affairs 24 July 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 24 July 2021||
1. ‘उत्तराखंड कांग्रेस (Uttrakhand Congress)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Answer:-गणेश गोदियाल
2. दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील पैदल यात्री पुल (स्टील ब्रिज)’ किस देश में बनाया गया ?
Answer:- एम्स्टर्डम
3. किस राज्य की सरकार ने ‘दलित बंधु योजना (पहले दलित सशक्तिकरण योजना)’ को शुरू किया है ?
Answer:- तेलंगाना
4. ‘रग्बी लीग विश्व-2021 (rugby league World Cup 2021)’ का आयोजन किस देश में होगा ?
Answer:- इंग्लैंड
5. लिवरपूल को यूनेस्को (UNESCO)’ की विश्व विरासत सूची से हटा दिया गया है, यह शहर किस देश में स्थित है ?
Answer:- इंग्लैंड
6. कौनसा देश ‘2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympic 2032) और 2032 पैरालंपिक खेलों’ की मेज़बानी करेगा ?
Answer:-ऑस्ट्रेलिया
7. भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने ‘पल्लेकु पट्टाभिषेकम (Palleku Pattabhishekam)’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Answer:-यालमंचिली शिवाजी
8. ’11वीं मेकॉग-गंगा सहयोग (MGC) बैठक’ में भारत की तरफ से कौन शामिल हुए है ?
Answer:- एस जयशंकर
9. ‘आकाश-एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण किसने किया गया है।
Answer:- DRDO
10. टोक्यो ओलंपिक 2021′ का शुभंकर (mascots) क्या है ?
Answer:- farişalat (Miraitowa) , ‘सोमाइटी’ (Someity)
Himachal Pradesh Current Affairs 24 July 2021
||hp current affairs 24 July 2021||hp 24 July 2021 current affairs||
Question 1:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कौन से स्थान पर दो नए एसडीएम कार्यालय खुलेंगे??
Answer :-कोटखाई और जुब्बल
Question 2 :- इस वर्ष 23 जुलाई से टोक्यो में आरम्भ हो रहे ओलंपिक खेलों में हिमाचल से दो खिलाड़ी चयनित हुए हैं उनका नाम क्या है ??
Answer :-आशीष चौधरी बांक्सिग में 75 किलोग्राम वर्ग में और विनय कुमार का पैरा ओलंपिक
Question 3 :- हाल ही में कौशल विकास भत्ता योजना के तहत जिला चम्बा में कितने युवा लाभान्वित हुए है ??
Answer :-12 हजार 354 युवा
Question 4:-हाल ही में शिवा परियोजना से प्रदेश के कितने जिले जुड़ेंगे??
Answer :- 7
Question 5 :-हाल ही में प्रदेश के बालीचौकी में कितने करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनेगा??
Answer:-17.50 करोड़
Our Products:-
👉1500+ Current Affairs 2021(January to May 2021):- Click Here
👉HP GK THEORY + QUESTION BANK:- Click Here
👉HPSSC Traffic Inspector Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- Click Here
👉HPU JOA IT Test Series 2021:- Click Here
👉HPU Clerk Test Series 2021:- Click Here
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge