Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 25 April 2021
||National Current Affairs 25 April 2021||International Current Affairs 25 April 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 25 April 2021||
Q1. ग्लोबल पीस द्वारा नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021′ से किसे सम्मानित किया गया है?
A.सुमन सिंह राणा
B. नरेन्द्र जावड़ेकर
C. अदिति सिंह
D. रूमाना सिन्हा सहगल
Q2. अतनु चक्रवर्ती को किस बैंक का अंशकालिक चेयरमैन और अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है?
A. ICICI बैंक
B. HDFC बैंक
C. यस बैंक
D. बंधन बैंक
Q3. हाल ही में लांच “Climate Change Explained – for one and all” पुस्तक किस जलवायु कार्यकर्ता ने लिखी है?
A. आकाश रानीसन
B. सतीश चौहान
C. पियूष गोयल
D. रमेश पोखरियाल
Q 4. “शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षवाद और कूटनीति का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day of Multilateralism and Diplomacy for Peace) कब मनाया जाता है?
A. 26 अप्रैल
B. 25 अप्रैल
C. 24 अप्रैल
D. 23 अप्रैल
Q 5. ‘क्या कहना’, ‘एक चालिस की लास्ट लोकल’, और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके किस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया?
A. अमित मिस्त्री
B. यश जसपाल
C. रवि चारु
D. इनमें से कोई नहीं
Q 6. 24 अप्रैल, 2021 को किस विषय के साथ “विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ (World Veterinary Day) मनाया गया?
A. Veterinarian response to the Covid-19 crisis
B. Environmental protection for improving animal and human health
C. Value of Vaccination
D. इनमें से कोई नहीं
Q7. हाल ही में किस देश ने मंगल ग्रह पर कार्बन डाइऑक्साइड से सांस लेने योग्य ऑक्सीजन का निर्माण कर इतिहास रच दिया है?
A. संयुक्त अरब अमीरात
B. अमेरिका
C. जापान
D. इनमें से कोई नहीं
Q 8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ट्रेकोमा (Trachoma) मुक्त होने वाला दुसरा अफ्रीकी देश कौन बना है?
A. यूगांडा
B. केन्या
C. गाम्बिया
D. दक्षिण अफ्रीका
Q 9. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह” (World Immunization Week) कब मनाया गया?
A. 20-26 अप्रैल
B. 18-24 अप्रैल
C. 21 – 27 अप्रैल
D. 24-30 अप्रैल
Q 10. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने FY22 (2021-22) में भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 10.4% से घटाकर कितना कर दिया
A. 10.1 प्रतिशत
B. 9.5 प्रतिशत
C. 8.7 प्रतिशत
D. 9.9 प्रतिशत