Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 27 May 2021
||National Current Affairs 27 May 2021||International Current Affairs 27 May 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 27 May 2021||
1. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
A.के. आर. चंद्रा
B.वी. एस. कौमुदी
C.अधीर रंजन चौधरी
D.सुबोध कुमार जयसवाल .
2. मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम’ का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?
A.बलबीर सिंह सीनियर
B.पण्डित जवाहर लाल नेहरू
C.पण्डित दीनदयाल उपाध्याय
D.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
3. ‘अनातोले कोलिनेट माकोसो (Anatole Collinet Makassa) किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
A.कॉगो
B. माली
C.रूस
D.इंडोनेशिया
4. टेनिस टूर्नामेंट जिनेवा ओपन 2021 (Geneva Open 2021)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.रोजर फेडरर
B.राफेल नडाल
C.नोवाक जोकोविच
D,कैस्पर रूड
5. किस राज्य की सरकार ने पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये अंकुर योजना’ को शुरू किया है ?
A.उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C.गुजरात
D.आंध्र प्रदेश
6. 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (74th World Health Assembly) 2021 की अध्यक्षता किसने की है ?
A.स्मृति ईरानी
B.अमित शाह
C.डॉ हर्षवर्धन
D.नरेंद्र मोदी
7. किस राज्य की शाही लीची (ShahiLitchi) को भौगोलिक संकेत (GI Tag) प्रदान किया गया है?
A.बिहार.
B. गुजरात
C.उत्तराखंड
D.असम
8. केरल विधानसभा (Kerala legislative Assembly)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
A.हिमंता बिस्वा सरमा
B. एम. बी.राजेश
C.राकेश सिंह
D.सुशील चंद्रा
9. ‘टेम्पलटन पुरस्कार 2021 (Templeton Prize 2021) से किसे सम्मानित किया गया है?
A.फ्रांसिस कोलिन्स
B. इमैनुल चारपेन्टियर
C.डॉ जेन गुडऑल
D.लुईस ग्लक
10. ‘India and Asian Ceopolities: The Past, Present’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है !
A.अनिंद्या दत्ता
B.राम पाठक
C.सुधा मूर्ति
D.शिवशंकर मेनन
Online Store :-
- Himachal Pradesh Current Affairs 2020(Jan 2020 to Dec 2020)
- Himachal Pradesh GK Theory + Question Bank Ebook
- HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
- 👉HPSSC TRAFFIC INSPECTOR TEST SERIES (TOTAL 10 WITH ANSWER KEY)
Himachal Pradesh Current Affairs 27 May 2021
||hp current affairs 27 May 2021||hp 27 May 2021 current affairs||
Question 1:-वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष कितने करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है??
Answer :-1829 करोड़ रुपये
Explanation :-
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष 1829 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 228 करोड़ रुपये अधिक है।मंत्रिमण्डल ने कोविड के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत आबकारी वर्ष 2020-21 को एक माह बढ़ाकर 30 जून,2021 तक करने का निर्णय लिया
Question 2 :-नई आबकारी नीति कब से कब तक लागू रहेगी??
Answer :-प्रथम जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक नौ महीनों के लिए
Question 3 :-हाल ही में पालमपुर उपमण्डल के परौर में कोविड-19 रोगियों के लिए मेकशिष्ट अस्पताल का लोकार्पण किया गया है । प्रथम चरण में अस्पताल में कितने बिस्तर क्षमता होगी??
Answer :-250
Question 4 :-प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर कितना मीट्रिक टन किया है??
Answer :-30 मीट्रिक टन
Question 5 :-हाल ही में केन्द्र से प्रदेश के लिए कितने पीएसए प्लांट अनुमोदित हुए है ??
Answer :-पांच
Explanation :-
दो प्लांट आईजीएमसी शिमला तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और मिल्ट्री अस्पताल योल में एक एक प्लांट स्थापित किया जाएगा।
Read More: – Himachal Pradesh General Knowledge
Question 1:-वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष कितने करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है??
Answer :-1829 करोड़ रुपये
Explanation :-
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके तहत इस वर्ष 1829 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने की परिकल्पना की गई है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 228 करोड़ रुपये अधिक है।मंत्रिमण्डल ने कोविड के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत आबकारी वर्ष 2020-21 को एक माह बढ़ाकर 30 जून,2021 तक करने का निर्णय लिया
Question 2 :-नई आबकारी नीति कब से कब तक लागू रहेगी??
Answer :-प्रथम जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक नौ महीनों के लिए
Question 3 :-हाल ही में पालमपुर उपमण्डल के परौर में कोविड-19 रोगियों के लिए मेकशिष्ट अस्पताल का लोकार्पण किया गया है । प्रथम चरण में अस्पताल में कितने बिस्तर क्षमता होगी??
Answer :-250
Question 4 :-प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार ने प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर कितना मीट्रिक टन किया है??
Answer :-30 मीट्रिक टन
Question 5 :-हाल ही में केन्द्र से प्रदेश के लिए कितने पीएसए प्लांट अनुमोदित हुए है ??
Answer :-पांच
Explanation :-
दो प्लांट आईजीएमसी शिमला तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और मिल्ट्री अस्पताल योल में एक एक प्लांट स्थापित किया जाएगा।