Daily Current Affairs 29 April 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 29 April 2021 

||National Current Affairs 29 April    2021||International Current Affairs 29 April   2021||Himachal Pradesh Current Affairs 29 April   2021|| 

Q1. बॉलीवुड के किस मशहूर फिल्म एडिटर और नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता का हाल ही में 89 साल की उम्र में निधन हो गया?

A. वामन भोसले

B. रवि तेराई

C. नंदू शोखले

D. आजाद लोनावाला

Q2. भारत में एक लघु वित्त बैंक (SFB) के रूप में कार्य करने के लिए RBI से लाइसेंस प्राप्त करने भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक (UCB) कौन बना है?

A. भारत को-ऑपरेटिव बैंक

B. हिन्दुस्तान को-ऑपरेटिव बैंक

C. बॉम्बे मर्कटाइल को-ऑपरेटिव बैंक

D. शिवालिक मर्केटाइल को-ऑपरेटिव बैंक

Q3. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) के एमडी और सीईओ कौन बने हैं?

A. अजय त्यागी

B. अरुण रस्ते

C. प्रमोद चन्द्र मोदी

D. रेखा मेनन

4. हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा श्रेणी-1 के तहत ई-पंचायत पुरस्कार 2021 का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया?

A.उत्तर प्रदेश

B. असम

C. छत्तीसगढ़

D. ओडिशा

 5. प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी लेखक झुम्पा लाहिड़ी का वह उपन्यास जिसे हाल ही में लांच किया गया?

A. The Commonwealth of Cricket

B. Whereabouts

c. The Little Book of Encouragement

D. Unfinished: A Memoir

6. प्रत्येक वर्ष “श्रमिक स्मृति दिवस’ (Workers’ Memorial Day) कब मनाया जाता है?

A. 30 अप्रैल

B. 29 अप्रैल

C. 28 अप्रैल

D. 26 अप्रैल

 Q7. सिपरी द्वारा 26 अप्रैल, 2021 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में सैन्य खर्च के मामले में भारत की रैंक क्या है?

A.चौथा

B.तीसरा

C. दुसरा

D. पहला

Q8. 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किस प्रसिद्ध गुजराती कवि और लोक गायक का हाल ही में निधन हो गया?

A. गेतलसूद संतोजन लोढ़ी

B. अजय ठकराल

C. सुभागा पंडित रानी

D. दादूदान प्रतापदान गढ़वी

09. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के नये चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन नियुक्त हुए हैं?

A. अमित बनर्जी

B.उदय कोटक

C. जयदीप भटनागर

D.एस एन सुब्रह्मण्यन

Q 10. ग्लोबल फोरकास्टिंग फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने वर्ष, 2021 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 11.8% से घटाकर कितना कर दिया है?

A. 10.5 प्रतिशत

B. 10.1 प्रतिशत

C. 10.2 प्रतिशत

D. 10.4 प्रतिशत

Q 11. एशियाई विकास बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार, कोविङ-19 संकट से लड़ने के लिए ADB ने भारत को कितने बिलियन डॉलर ऋण प्रदान किए?

A. 1.5 बिलियन डॉलर

B. 2.5 बिलियन डॉलर

C. 2.7 बिलियन डॉलर

D. 3.5 बिलियन डॉलर

Q 12. चांडलर ‘गुड गवर्नेस इंडेक्स 2021’ (CGGI) में भारत किस स्थान पर है?

A.40वें

B. 49वें

C. 35वें

D. 30वै








                                    Join Our Telegram Group




1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!