Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 29 April 2024(National + International)
Daily Current Affairs 29 April 2024 In Hindi/English:-Hello Readers,We are here for you to provide the important Daily Current Affairs 29 April 2024, which have unique updates of Latest Current Affairs 2024 events from all newspapers such as Amar Ujala,Punjab Kesari,The Tribune and all Govt websites.
Our Daily Current Affairs 29 April 2024 will help you to get more marks in HPPSC, HPRCA,HP Police ,HP Naib Tehsildar,HP Patwari and all Other HP State Govt Exams.
Monthly Current Affairs :- CLICK HERE
Daily Current Affairs 29 April 2024 Overview:-
Post Name:- | Daily Current Affairs 29 April 2024 |
Date:- | 29 April 2024 |
Total Questions:- | 15 |
Language | Hindi & English |
Join Our Telegram Group:- | Click Here |
Daily Current Affairs 29 April 2024 In Hindi
Current Affairs MCQ 29 April 2024:-“परीक्षा में वर्तमान घटनाओं का ज्ञान प्राप्त करने का महत्व अत्यंत उच्च होता है। यह विद्यार्थियों को समझाता है कि उनके अध्ययन क्षेत्र से संबंधित विशेष घटनाएँ व उनके प्रभाव क्या हैं। वर्तमान घटनाओं के ज्ञान से छात्रों की विद्या को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाने में सहायक होता है, जिससे उनका प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में विशेषता आती है। साथ ही, इससे उनकी सामान्य ज्ञान भी बढ़ती है, जो उनकी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए, परीक्षा की तैयारी में वर्तमान घटनाओं का ध्यान रखना अनिवार्य होता है।”
Q.1. हाल ही में विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है ?
a. 26 अप्रैल
b. 28 अप्रैल
c. 27 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध ठहराने वाला विधेयक पारित किया है ?
a. ईरान
b. सूडान
c. ईराक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में भारत और किस देश ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a. जापान
b. कम्बोडिया
c. दक्षिण कोरिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में ‘NIPFP’ ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a. 6.4%
b. 6.9%
c. 7.1%
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में किसने भारत का पहला अपग्रेडेबल ATM लांच किया है ?
a. यस बैंक
b. हिताची पेमेंट सर्विस
c. HDFC बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में अतिपर्यटन से लड़ने वाला नवीनतम यूरोपीय शहर कौनसा बना है ?
a. लंदन
b. वेनिस
c.मिलान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में किस राज्य की ‘जीना जस्टस’ को कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है ?
a. केरल
b. गुजरात
c. कर्नाटक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में वित्त वर्ष 2024 में भारत का फार्मस्युटिकल निर्यात कितने प्रतिशत बढ़कर 28 बिलियन डॉलर हुआ है ?
a. 04%
b. 09%
c. 10%
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की है ?
a. चीन
b. अमेरिका
c. जापान
d. इनमें से कोई नहीं
a. 11.4%
b. 9.6%
c. 13.7%
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में भारतीय एतिहासिक रिकॉर्ड आयोग ने अपना लोगो और आदर्श वाक्य बदला है, यह किस मंत्रालय के तहत आता है ?
a. विदेश मंत्रालय
b. पर्यटन मंत्रालय
c. संस्कृति मंत्रालय
Q.12. हाल ही में आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने किस देश को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है ?
a. फ्रांस
b. भारत
c. जर्मनी
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ?
a. चार
b. सात
c. तीन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में गैरी कर्स्टन किस देश की वनडे और टी20 टीम के कोच बने हैं ?
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. इनमें से कोई नहीं
a. रजत
b. स्वर्ण
c. कांस्य
d. इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 29 April 2024 In English
Current Affairs MCQ 29 April 2024:-“The importance of acquiring knowledge of current events is very high in the examination. It makes students understand what are the special events related to their field of study and their effects. Knowledge of current events helps in taking the knowledge of students to a new height. It helps them in becoming proficient in quiz and essay writing. Also, it increases their general knowledge which is very important for their success in the exam. Therefore, it is essential to keep track of current events while preparing for the exam. It happens.”
Current Affairs One Liner 29 April 2024 In Hindi
- प्रसिद्ध ओलंपिक धावक उसैन बोल्ट को icc पुरुष t20 विश्व कप का राजदूत नियुक्त किया गया है
- एकता डे, रणवीर और अनुराग सिंह ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
- जेन कैंपियन को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो डी’ऑनोर मैनर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
- अपनी मधुर आवाज के लिए ‘भागवत श्रेष्ठ’ की ख्याति पाने वाले यक्षगान कलाकार सुब्रह्मण्य धारेश्वर (67) का बेंगलुरु में निधन हो गया
- केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख आयोग (आईएचआरसी) ने एक नया लोगो और आदर्श वाक्य अपनाया है
- गल्फ यूथ गेम्स uae 2024 दुबई ओपेरा में शुरू हुआ, जिसमें 3,500 एथलीट स्थिरता, एकता और युवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 24 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे
- 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया जाता है
- मोना अग्रवाल ने विश्व शूटिंग पैरा सपोर्ट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
- एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को पुनः MD औरCEO नियुक्त किया
- SJVN ने हिमाचल प्रदेश में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना शुरू की
- एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़कर चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया
- सना मीर को ICC महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर का राजदूत नियुक्त किया गया
- सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्थापित किया है कि महिला कर्मचारियों को 180 दिनों के अनिवार्य मातृत्व अवकाश के अतिरिक्त दो वर्ष का शिशु देखभाल अवकाश भी संवैधानिक अधिकार है
- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व ऊर्जा कांग्रेस के 26वें संस्करण में भाग लिया
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चयन ट्रायल (OST) T1 में पुरुषों की ।0 मीटर एयर राइफल में 254.0 अंक के साथ नया फाइनल विश्व रिकॉर्ड बनाया और दिव्यांश सिंह पंवार का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
- विश्व पशु चिकित्सा दिवस शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को मनाया
- कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 28 अप्रैल को मनाया जाता है
- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई
- भारत ने शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप में कम्पाउंड तीरंदाजी वर्ग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए
- “हेवनली आइलैंड्स ऑफ गोवा” पुस्तक गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई द्वारा लिखी गई थी
- टी. रबी शंकर को 3 मई, 2024 से एक वर्ष के लिए RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है
- माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नवीनतम लघु भाषा मॉडल फी-3-मिनी का अनावरण किया, जिससे AI अनुप्रयोगों के लिए विकल्प बढ़ गए हैं
- 52 वर्षीय भारतीय सेना अधिकारी आयरनमैन कर्नल जंगवीर लांबा ने मोरक्को सहारा में 38वीं लीजेंडरी मैराथन डेस सैबल्स पूरी की
- पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव को भारतीय कुश्ती महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है
- सुनील कुमार यादव (IRS) को पांच साल की अवधि के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) में निदेशक नियुक्त किया गया है
- SBI कार्ड ने अपने पहले यात्रा-केंद्रित कोर क्रेडिट कार्ड, ‘SBI कार्ड MILES’ के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें विशेष यात्रा लाभ शामिल हैं
- कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनुराग चंद्रा (IRS) को रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है
- KABIL ने हाल ही में महत्वपूर्ण और सामरिक खनिज क्षेत्र में भूभौतिकीय जांच को आगे बढ़ाने के लिए CSIR-NGRI के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा पुरुष T20 विश्व कप 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
- JGH के तहत प्रीमियम इनरवियर ब्रांड माचो स्पोर्टो ने बॉलीवुड के युवा आइकन सिद्धार्थ मल्होत्रा को विज्ञापन अभियान ‘ये तो बड़ा तोइंग है’ के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
- केंद्र ने केरल में अडानी के विझिंजम बंदरगाह को भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह के रूप में कार्य करने की मंजूरी दे दी है, जो देश के समुद्री बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है
- राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) ने आर्थिक प्रक्षेप पथ का अनुमान लगाने के लिए उच्च आवृत्ति मॉडल का उपयोग करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर 7.1% रहने का अनुमान लगाया है
- फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था FIFA ने सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी अरामको के साथ एक प्रमुख वैश्विक साझेदारी की घोषणा की है, जिससे अरामको चार साल के समझौते के साथ फुटबॉल प्रायोजन के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है
Current Affairs One Liner 29 April 2024 In English
- Famous Olympic sprinter Usain Bolt has been appointed as the ambassador of ICC Men’s T20 World Cup
- Ekta De, Ranveer and Anurag Singh win gold medals in Asian Under-20 Athletics Championship
- Jane Campion to be honored with the Pardo d’Onor Manor award at the Locarno Film Festival
- Yakshagana artiste Subramanya Dhareshwar (67), who was known as ‘Bhagwat Shrestha’ for his melodious voice, passed away in Bengaluru.
- The Indian Historical Records Commission (IHRC), functioning under the Union Ministry of Culture, has adopted a new logo and motto.
- Gulf Youth Games UAE 2024 opens at Dubai Opera, with 3,500 athletes competing in 24 sports focusing on sustainability, unity and youth
- 26th April is celebrated as World Intellectual Property Day
- Mona Agarwal wins gold medal in World Shooting Para Support Tournament
- Axis Bank re-appoints Amitabh Chaudhary as MD and CEO
- SJVN launches India’s first green hydrogen project in Himachal Pradesh
- Axis Bank becomes the fourth largest bank, surpassing Kotak Mahindra Bank
- Sana Mir appointed ICC Women’s T20 World Cup Qualifier ambassador
- The Supreme Court has established that women employees have a constitutional right to two years of child care leave in addition to the 180 days of mandatory maternity leave.
- Pradeep Kumar Das, Chairman and Managing Director, Indian Renewable Energy Development Agency Limited (IREDA) participated in the 26th edition of the World Energy Congress held in Rotterdam, Netherlands.
- Arjun Babauta sets a new final world record with 254.0 points in men’s .0m air rifle at the Olympic Selection Trials (OST) T1, breaking the previous record of Divyansh Singh Panwar
- World Veterinary Day observed on Saturday, April 27, 2024
- World Day for Safety and Health at Work is observed on 28 April
- The meeting of Defense Ministers of Shanghai Cooperation Organization (SCO) was held in Astana, Kazakhstan.
- India bags three gold medals in compound archery category at Archery World Cup in Shanghai
- The book “Heavenly Islands of Goa” is written by Goa Governor P.S. Written by Sreedharan Pillai
- T. Rabi Shankar has been re-appointed as Deputy Governor of RBI for one year from May 3, 2024
- Microsoft unveiled its latest short language model Phi-3-Mini, expanding options for AI applications
- Ironman Colonel Jangveer Lanba, 52, Indian Army officer, completes 38th Legendary Marathon des Sables in Moroccan Sahara
- Former Commonwealth Games gold medalist Narsingh Pancham Yadav has been elected as the chairman of the Athletes Commission of the Wrestling Federation of India.
- Sunil Kumar Yadav (IRS) has been appointed Director in the Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) for a period of five years
- SBI Card has launched three variants of its first travel-centric core credit card, ‘SBI Card MILES’, with exclusive travel benefits
- As per the order issued by the Department of Personnel and Training (DoPT), Anurag Chandra (IRS) has been appointed as Deputy Secretary in the Department of Chemicals and Petrochemicals.
- KABIL has recently signed an MoU with CSIR-NGRI to pursue geophysical investigations in the critical and strategic minerals sector
- Former Indian cricket team all-rounder Yuvraj Singh has been appointed as the brand ambassador for the Men’s T20 World Cup 2024 by the International Cricket Council (ICC).
- Macho Sporto, a premium innerwear brand under JGH, has appointed Bollywood youth icon Sidharth Malhotra as its new brand ambassador for the ad campaign ‘Yeh Toh Bada Toing Hai’
- The Center has approved Adani’s Vizhinjam port in Kerala to function as India’s first transshipment port, a significant milestone for the country’s maritime infrastructure.
- The National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP) has estimated India’s GDP growth rate at 7.1% for FY 2024-25, using high-frequency models to project the economic trajectory.
- FIFA, football’s global governing body, has announced a major global partnership with Saudi Arabian oil giant Aramco, marking Aramco’s entry into the football sponsorship space with a four-year agreement.
More Pages:-
हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है।
Join Us:-
Like Our Facebook Page | Click here |
Join Us oN Telegram | Click here |
Join Us On Instagram | Click Here |