Table of Contents
ToggleDaily Current Affairs 30 DECEMBER 2020
||National Current Affairs 30 DECEMBER 2020||International Current Affairs 30 DECEMBER 2020||Himachal Pradesh Current Affairs 30 DECEMBER 2020||
National & International Current Affairs 30 DECEMBER 2020
||National Current Affairs 30 DECEMBER 2020||International Current Affairs 30 DECEMBER 2020||
Q1). किस राज्य ने ‘एक जिला-एक शिल्प’ के प्रचार के बारे में एक अभियान शुरू किया ? :-मध्य प्रदेश
Q2). मयिलादुथुरई जिला किस राज्य में स्थित है ?:-तमिलनाडु
Q3). किस राज्य में पहला ‘राईस एटीएम’ स्थापित होगा ?:-कर्नाटक
Q4). दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपना पहला ‘खिलौना बैंक’ कहाँ खोला ? :-नजफगढ़
Q5). फ़्लोरिन सीटू किस देश के प्रधानमंत्री बने है ?:-रोमानिया
Q6). किस राज्य ने ‘डिजिटल इंडिया’ अवार्ड जीता ? :-बिहार
Q7). किस देश के साथ भारत ने स्वास्थ्य, चिकित्सा और ग्रीन हेल्थकेयर का समर्थन करने के लिए एक समझौता किया है ?:- इसराइल
Q8). किस देश की नौसेना ने भारतीय नौसेना की पनडुब्बी INS सिंधुवीर को अपने बेड़े में शामिल किया:-म्यांमार
Q9). किस देश ने चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना बनाई है ?:-अमेरिका
Q10). कहाँ के जवाहर आदिवासी क्षेत्र को स्ट्रॉबेरी उत्पादन लिए ‘मिनी-महाबलेश्वर’ का GI-टैग दिया गया ? :-महाराष्ट्र
👉HPU Panchayat Secretary Test Series 2021:- CLICK HERE
👉HPSSSB JOA IT Test Series 2021:- CLICK HERE
Himachal Pradesh Current Affairs 30 DECEMBER 2020
||hp current affairs 30 DECEMBER 2020||hp 30 DECEMBER 2020 current affairs||
Q.1 राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बलगम की जांच में तेजी लाने और क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किसके साथ हस्ताक्षरित किया?
Answer: डाक विभाग
Q.2 हाल ही में नीट सुपरस्पेशलाइजेशन में ऑल इंडिया लेवल की कम्पटीशन एग्जाम में 100वां रैंक किस हिमाचली ने प्राप्त किया?
Answer: जिला किन्नौर के ठंगी गांव के डॉ. सौरभ नेगी
Q.3 18 दिसंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश धर्म की स्वतंत्रता कानून 2019 को राज्य के गृह विभाग द्वारा अधिसूचित कर दिया गया। यह किस कानून की जगह लेगा?
Answer: हिमाचल प्रदेश धर्म की स्वतंत्रता कानून 2006
Q.4 विस्टाडोम कोच वाली हिमदर्शन ट्रेन हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे ट्रैक पर चलती है?
Answer: विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलमार्ग पर
Q.5 हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला में शराब के कारोबार में सरकारी खजाने को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है?
Answer: सिरमौर के राजगढ़ में