Daily Current Affairs 8 May 2020

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 8 May 2020

Table of Contents

Daily Current Affairs 8 May 2020

||national current affairs 8 may 2020||international current affairs 8 may 2020||hp current affairs 8 may 2020||

Daily Current Affairs 8 May 2020
Daily Current Affairs 8 May 2020

National & International Current Affairs 8 May 2020
||National Current Affairs 8 May 2020||International Current Affairs 8 may 2020||
Question 1:-हाल  ही में इराक के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ??

Answer :-मुस्तफा अल कदीमी

Explanation:-
हाल  ही में मुस्तफा अल कदीमी इराक के नए प्रधानमंत्री  बने है। इससे पहले मुस्तफा अल कदीमी खुफिया प्रमुख थे। इससे पहले इराक के  प्रधानमंत्री आदिल-अब्दुल महदी थे।आदिल-अब्दुल महदी ने नवंबर 2019 में इस्तीफा दे दिया था। 
अन्य प्र्शन :-
  • इराक की राजधानी का क्या नाम है : बगदाद.
  • इराक की मुद्रा का क्या नाम है : इराकी दीनार.
Question 2 :-विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया जाता है ??

Answer :- 7 मई 

Explanation:-
इस  साल 7 मई  2020  को विश्व एथलेटिक्स दिवस  मनाया गया  है। हर साल  विश्व एथलेटिक्स दिवस की तारीख बदलती रहती है। इसकी तिथि IAAF निर्धारित करता है। विश्व एथलेटिक्स दिवस मानाने का मुख्य कारण युवाओ को खेलों के प्रति  जागरूक करना है। 


अन्य प्र्शन :-
  • IAAF का मुख्यालय कहाँ स्थित है:- मोनाको
  • IAAF के अध्यक्ष कौन है :- सेबस्टियन कोए.
  • IAAF की स्थापना कब हुए:- 1912 
  • IAAF की स्थापना कहाँ  हुए:-स्वीडन 
Question 3 :-हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप का  शुभारंभ किया है ??

Answer :-उत्तर प्रदेश 

Explanation:-

हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘आयुष कवच-कोविड’ ऐप लॉन्च की है। यह एप्प आयुष मंत्रालय द्वारा विकसित की है। यह  ऍप COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उपयोगी हो सकता है। 

अन्य प्र्शन :-
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है : योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कौन है : आनंदीबेन पटेल
Question 4 :-हाल ही में COVID-19 टेस्ट बस” किसने लॉन्च की है ??

Answer :-IIT के पूर्व छात्रों की परिषद

Explanation:-


हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के पूर्व छात्रों ने  परिषद COVID-19 टेस्ट बस” लॉन्च की है। यह बस महाराष्ट्र के मुंबई में लॉन्च की गयी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के पूर्व छात्रों के   परिषद द्वारा निर्मित यह बस कोडॉय आर्किटेक्चर मॉडल पर आधारित है। 
अन्य प्रश्न :-

  • Pan IIT Alumni का मुख्यालय कहाँ पर है :-नई दिल्ली 
  • Pan IIT Alumni के अध्यक्ष कौन है :- रामनाथ एस मणि.

Question 5 :-हाल ही में  भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने किफायती वेंटिलेटर बनाने के लिए किसके साथ  समझौता किया है ??

Answer :-आईआईटी कानपुर
 
Explanation:-

हाल ही में  भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने किफायती  वेंटिलेटर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर के  साथ  समझौता किया है। इस   वेंटिलेटर  बनाने की  परियोजना अमिताभ बंद्योपाध्याय  के नेतृत्व में SIIC और  IIT कानपुर की टीम की देखरेख में पूरी की गई है।  
अन्य प्रश्न :-
  • भारत डायनेमिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) कौन है :- सिद्धार्थ मिश्रा.
  • भारत डायनामिक्स का प्रधान कार्यालय कहाँ पर स्थित है : हैदराबाद, तेलंगाना.

Question 6 :-हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के लिए  “सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान”किसने लॉन्च किया है ??

Answer :- नीति  आयोग 

Explanation :-

हाल ही में नीति आयोग  ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए  “सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान”लॉन्च किया है। नीति आयोग ने यह अभियान पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया है। इस अभियान के तहत कोरोना वायरस की महामारी में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चत करना है। 

अन्य प्रश्न :-
  • नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है :-अमिताभ कांत
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन है :- राजीव कुमार
Question 7 :-हाल ही में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्चुअल कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम का शीर्षक क्या था ??

Answer :-“Gurudev: Journey of the Maestro through his visual vocabulary”

Explanation :-

हाल ही में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्चुअल कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम का शीर्षक “Gurudev: Journey of the Maestro through his visual vocabulary” रखा गया  था। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार और चित्रकार थे। 

अन्य प्रश्न :-
  • बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा है :-रवींद्रनाथ टैगोर
Question 8 :-हाल ही  में ‘Vijyant at Kargil: The Life of a Kargil Hero’ पुस्तक किसने लिखी है ??

Answer :-कर्नल वीएन थापर और नेहा द्विवेदी

Explanation :-

हाल ही में शहीद कैप्टेन विजयनत थापर पर एक पुस्तक लिखी गयी है। इस पुस्तक का नाम ‘Vijyant at Kargil: The Life of a Kargil Hero’ है। इस पुस्तक को शहीद कैप्टेन विजयनत थापर के पिता  कर्नल वीएन थापर और शहीद कैप्टेन विजयनत थापर की बेटी  नेहा द्विवेदी ने लिखा है जोकि शहीद कैप्टेन विजयनत थापर की जीवनी पर है। 
अन्य प्रश्न :-
  • शहीद कैप्टेन विजयनत थापर कब शहीद हुए थे :-29 जून, 1999(कारगिल युद्ध  में )

Himachal Pradesh Current Affairs 8 May 2020


Question 1:-हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक नया कार्यक्रम ‘निगाह’ शुरू किया है ??

Answer :-हिमाचल प्रदेश 

Question 2 :-कोरोना वायरस के कारण ड्राइवर कंडक्टर की मौत होने पर सरकार कितनी धनराशि देगी ??

Answer :- 50 लाख 

Join Our Whatsapp Group
1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!