Daily Himachal GK Question Answer Set-103(Hindi)

Daily Himachal GK Question Answer Set-103(Hindi)

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Himachal GK Question Answer Set-103(Hindi):-अगर आप किसी भी हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में डेली हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान  के प्रश्न उत्तर है। यह 103 पार्ट है। अन्य part देखने के लिए रोज हमारी वेबसाइट चेक करे। 

इसे भी पढ़े :-HP GOVT JOBS

Daily Himachal GK Question Answer Set-103(Hindi)

1114. वर्ष 1950-51 में हिमाचल प्रदेश में लगभग कितना हेक्टेयर क्षेत्र सेबों के अर्न्तगत् था?
(A) 400
(B) 2000
(C) 4000
(D) 6000

1115. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एच.पी.एम.सी. को फल और सब्जियों आदि की पैकिंग और ग्रेडिंग के लिए पैक हाउस और कोल्ड रूम किस स्थान पर स्थापित करने के लिए भारत सरकार से वित्तीय सहायता मिली है?
(A) शाह तलाई
(B) अमरपुर
(C) घुमारवीं
(D) कुठेड़ा

1116. हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले में हर्बल गार्डन किस स्थान पर है?
(A) नेरचौक
(B) भंगरोटू
(C) सुन्दरनगर
(D) जोगिन्द्रनगर

1117. कैप्टन आर.सी.ली. ने किस वर्ष के आसपास कुल्लू क्षेत्र में सेब का बगीचा स्थापित किया?
(A) 1870 ईसवीं
(B) 1895 ईसवीं
(C) 1905 ईसवीं
(D) 1910 ईसवीं

1118. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में फ्रूट डिमॉन्स्ट्रेशन फार्म कहाँ है?
(A) सलोह
(B) अंजोली
(C) झलेरा
(D) पुब्बोवाल

1119. HP MC बिलासपुर जिले के किस स्थान पर फलों, सब्जियों, फूलों और औषधियों की पैकिंग/ग्रेडिंग के लिए कोल्ड रूम स्थापित करेगा?
(A) जुखाला
(B) घुमारवीं
(C) शाहतलाई
(D) कंदरौर

1120. वर्ष 2013-14 में दिसंबर, 2013 तक हि.प्र. में फलों का उत्पादनकितने लाख टन हुआ?
(A) 6.57
(B) 7.23
(C) 7.80
(D) 8.28

1121. हि.प्र. के आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15 के अनुसार दिसम्बर 2014 तक कितने लाख मीट्रिक टन फलों का उत्पादन हुआ था?
(A) 4.83
(B) 5.76
(C) 6.29
(D) 6.53

1122. प. दीन दयाल बागवान समृद्धि योजना का संबंध किसमें नहीं है?
(A) कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार
(B) ग्रामीण निकासी व्यवस्था का निर्माण
(C) पॉली हाऊस का निर्माण
(D) किसानों की आय को बढ़ाना

1123. कुल फल उत्पादन का कितना % केवल सेब उत्पादन से हि.प्र. में होता है?
(A) 50%
(B) 75%
(C) 85%
(D) 95%

1124. कोटगढ़ के पास किस  स्थान HPMC अपने packing house को अपग्रेड कर रहा है?
(A) ननखड़ी
(B) जरोल टिक्कर
(C) खडराला
(D) बाघी

1125. हि.प्र. सरकार फलों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए एण्टी हेल गन खरीदने के लिए कितने प्रतिशत उपदान (Subsidy) प्रदान करती है?
(A) 25%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%

 

HP GKPrevious PaperHP GK ONE LINERHP CURRENT AFFAIRS
HP DISTRICT WISE GKHP Govt JobsAll India JobsHP GK One liner

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Himexam.com पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Himexam.com  आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs  के सभी नोट्स मुफ्त उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है जैसे की facebook ,Telegram और Instagram .. अगर आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से इन groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे table में दिए गए है। 

Join Us:-

Like Our Facebook PageClick here
Join Us oN TelegramClick here
Join Us On InstagramClick Here

1000 HP GK MCQ QUESTION
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.
error: Content is protected !!